Tally ERP 9 Shortcut Keys In Hindi – टैली शॉर्टकट कीज
Tally Shortcut Key – हेल्लो दोस्तों कैसे है आप ? आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Tally Shortcut Keys क्या है और उनके द्वारा Tally में आसानी से कार्य कैसे किया जाता है ! तो आइये शुरू करते है Tally ERP 9 Shortcut Keys In Hindi –
Tally ERP 9 Shortcut Keys In Hindi – टैली शॉर्टकट कीज
F 1 : (i) टैली में इस Key का प्रयोग कंपनी का चयन करने के लिए किया जाता है ( इससे सभी masters मेन्यु स्क्रीन पर आ जाते है )
(ii) तथा इस Key का प्रयोग Inventory और Ledger का चयन करने हेतु भी किया जाता है !
F2 : इस key का प्रयोग तिथि बदलने या Period बदलने के लिए किया जाता है !
F3 : इस key का प्रयोग कंपनी को मेनू अवधि में चुनने के लिए किया जाता है !
F4 : इस key का प्रयोग Contra वाउचर का चयन करने हेतु किया जाता है ! बैंक में Cash Deposit और Withrawal की इंट्री इसी वाउचर में की जाती है !
F5 : इस key का प्रयोग टैली में Payment वाउचर का चयन के लिए किया जाता है !
F6 : इस key का प्रयोग Receipt वाउचर का चयन करने हेतु किया जाता है !
F7 : इस key का प्रयोग Journal वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है !
F8 : इस key का प्रयोग Sales वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है ! जिसमे व्यापार में होने वाली समस्त बिक्री की एंट्री की जाती है !
CTRL + F8 : Credit Note वाउचर का चयन करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !
F9 : Purchase वाउचर का प्रयोग करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !
CTRL +F9 : इस key का प्रयोग Debit Note वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है !
F10 : इस key का प्रयोग लेखा रिपोर्ट के बिच नेविगेट करे या ज्ञापन वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है !
F11 : इस key का प्रयोग टैली में अनेक कार्य और सुविधाए का चयन करने के लिए किया जाता है !
F12 : कॉन्फ़िगर स्क्रीन का चयन करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !
ALT+F1 : इस key का प्रयोग एक कंपनी को बंद करने तथा दूसरी कंपनी को सलेक्ट करने के लिए किया जाता है !
Also Read :
- How to Migrate Tally ERP 9 To Tally Prime In Hindi
- Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features In Hindi
ALT+F2 : इस key का प्रयोग अवधि बदलने के लिए किया जाता है !
ALT+F3 : इस key का प्रयोग कंपनी कंपनी जानकारी मेनू का चयन करने के लिए या एक कंपनी को बनाने , बदलने या बंद करने के लिए किया जाता है !
ALT+F4 : इस key का प्रयोग का Purchase Order वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है !
ALT+F5 : इस key का प्रयोग Sales Order वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है !
ALT+F6 : इनकार करना !
ALT+F7 : इस key का प्रयोग Stock Journal या Menufectrur Journal का चयन करने के लिए किया जाता है !
ALT+F8 : इस key का प्रयोग डिलीवरी नोट बनाने के लिए किया जाता है !
ALT+F9 : इस key का प्रयोग रसीद नोट बनाने के इए किया जाता है !
ALT+F10 : इस key का प्रयोग भोतिक स्टॉक के लिए किया जाता है !
ALT+F12 : मोद्रिक पर आधारित जानकारी को फ़िल्टर करने के लिए मूल्य !
ALT+2 : इस key का प्रयोग एक डुप्लीकेट वाउचर का प्रयोग करने के लिए तथा फ़िल्टर स्क्रीन को देखने के लिए जहाँ जानकारी की सीमा निर्दिष्ट की जा सकती है !
ALT+A : इस key का प्रयोग किसी वाउचर की सूची में एक और वाउचर जोड़ने के कोल्मर रिपोर्ट में कॉलम बदलने के लिए !
ALT+C : वाउचर स्क्रीन पर एक मास्टर बनाने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !
ALT+D : इस key का प्रयोग किसी किसी वाउचर का हटाने के लिए या किसी entry को Delete करने के लिए किया जाता है !
ALT+E : ASCII , HTML और XML प्रारूप में रिपोर्ट Export करने के लिए !
ALT+H : इस key का प्रयोग टैली के ऑनलाइन सन्दर्भ – संवेदनशील सहायता शॉर्टकट के लिए !
ALT+I : एक वाउचर डालने के लिए – आईटम और लेखा चालान के बिच टॉगल करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !
ALT+N : स्वचालित कॉलम में रिपोर्ट देखने के लिए , Bank Book , Group Summary और Journal रजिस्टर के लिए !
ALT+M : इस key का पर्योग किसी रिपोर्ट को ईमेल करने के लिए किया जाता है !
ALT+O : इस key का प्रयोग अपनी वेबसाईट पर रिपोर्ट अपलोड करने के लिए किया जाता है !
ALT+P : इस key का प्रयोग किसी भी रिपोर्ट का Print देने के लिए किया जाता है !
ALT+R : इस key का प्रयोग एक रिपोर्ट में एक पंक्ति निकालने के लिए किया जाता है !
ALT+S : इस key का प्रयोग आपके द्वारा हटाई गई पंक्ति को वापस लाने हेतु किया जाता है !
ALT+U : इस key का प्रयोग आपके द्वारा लास्ट की इंट्री या पंक्ति को पुनः प्राप्त करने के लिए किया जाता है !
ALT+W : इस key का प्रयोग टैली वेब brouser को देखने के लिए किया जाता है !
ALT+X : इस key का प्रयोग Day Book या वाउचर की सूची में वाउचर को रद्द करने के लिए किया जाता है !
ALT+Y : फॉर्म स्वीकार करने के लिए !
CTRL+ALT+B : इस key का प्रयोग कंपनी वैधानिक विवरण की जाँच के लिए किया जाता है !
CTRL+G : इस key का प्रयोग किसी group का चयन करने के लिए किया जाता है !
CTRL+ALT+I : इस key का प्रयोग Statutory Masters को Export करने के लिए किया जाता है !
CTRL+Q : इस key का प्रयोग किसी फॉर्म को छोड़ने के लिए !
CTRL+ALT+R : इस key का प्रयोग किसी कंपनी के लिए डेटा को फिर से लिखने के लिए किया जाता है !
CTRL+M : इस key के प्रयोग से आप टेली स्क्रीन के मुख्य क्षेत्र में स्विच कर सकते है !
CTRL+N : टैली स्क्रीन की ODBC या कैलकुलेटर अनुभाग में स्विच करने के लिए !
CTRL+R : इस key का प्रयोग एक ही वाउचर में कथन दोहराने के लिए किया जाता है !
CTRL+T : इस key का प्रयोग पोस्ट डेट वाउचर के रूप में किसी भी वाउचर को चिन्हित करने के लिए किया जाता है !
‘
CTRL+ALT+V : इस key का प्रयोग टैली में किसी भी पाठ को लाने के लिए किया जाता है !
SHIFT+ENTER : विवरण के अगले स्तर को देखने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !
ESC : इस key का प्रयोग टेली से बाहर आने के लिए या किसी फील्ड में आपने जो टाईप किया है उसे स्वीकार नहीं करने के लिए किया जाता है !
उम्मीद करता हूँ Tally ERP 9 Shortcut Keys in Hindi आर्टिकल आपको समझ आ गया होगा ! फिर भी यदि आपको इसमें कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है !
FAQs :
Q : पेमेंट वाउचर के लिए कोनसी शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है
Ans : F5
Q : Purchase वाउचर के लिए शॉर्टकट की क्या है ?
Ans : F9
Q : Sales वाउचर के लिए शॉर्टकट की क्या है ?
Ans : F8
Q : Date बदलने के लिए कोनसी शॉर्टकट की का प्रयोग होता है ?
Ans : Alt + F2
Related Post :
- टैली इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न
- टैली क्या है ? टैली की पूरी जानकारी !
- Golden Rules Of Accounting क्या है ?
- ग्रुप कंपनी कैसे बनाये !
- Tally Data Backup Kaise Kare !
- टैली में कंपनी के डेटा को कैसे स्प्लिट करे !
- इनकम टैक्स स्लेब रेट !
- टैली में गोदाम कैसे बनाते है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.