Tally ERP 9 Interview Question with Answer In Hindi

Tally ERP 9 Interview Question with Answer In Hindi

Tally ERP 9 Interview Question with Answer In Hindi

दोस्तों क्या आप टैली या एकाउंटिंग का कोर्स कर रहे है ? क्या आप किसी कंपनी या अन्य जगह पर अकाउंटेंट की जॉब प्राप्त करना चाहते है ? यदि हां तो आपके मन में यह सवाल जरुर आता होगा कि जब भी हम कही जॉब इंटरव्यू के लिए जाए तो वहां हमसे किस प्रकार के question पूछे जा सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Tally ERP 9 Interview Question with Answer शेयर कर रहे है जो आपको इंटरव्यू में काफी ज्यादा हेल्प करने वाले है !

Tally ERP 9 Interview Question with Answer In Hindi

Question 1 : Balance Sheet क्या होती है ?

Answer : Balance Sheet एक ऐसा वित्तीय स्टेटमेंट होता है जो किसी फाइनेंसियल वर्ष का किसी कंपनी या फर्म के लायबिलिटी ( Laibility ) या असेट ( Aseets ) के बारे में बताता है ! अर्थार्त हम कह सकते है कि बैलेंस शीट से हमें किसी कंपनी या फर्म के बारे में यह पता चलता है कि उसकी किसी वित्तीय वर्ष की लेनदारियां कितनी है , दायित्व क्या है , कैपिटल कितनी है , देनदारियां क्या है तथा उसकी चालू सम्पति कितनी है तथा स्थाई सम्पति क्या है आदि !

Question 2 : P & L तथा Trading Account में क्या अंतर है ?

Answer : Trading Account अंतिम खाते का पहला चरण होता है जबकि P & L अंतिम खाते का दूसरा चरण होता है ! ट्रेडिंग अकाउंट से किसी व्यवसाय का Gross Profit ज्ञात किया जाता है जबकि P & L से Net Profit का पता लगाया जाता है ! ट्रेडिंग खाते में Direct Expenses तथा Direct Income को दर्शाया जाता है जबकि P & L में Indirect Expenses तथा Indirect Income को दर्शाया जाता है !

Question 3 : Bank में Cash Deposit की entry कैसे की जाती है ?

Answer : जब भी हम बैंक में cash जमा करवाते है तो उसकी entry इस प्रकार की जाती है –

Bank a/c Dr.

To Cash a/c

Question 4 : Tally की Full Form क्या है ?

Answer : Tally Full Form – Transactions Allowed in a Linear Line Yards .

Question 5 : Tally में BRS क्या है ?

Answer : Cash Book एवं Pass Book के शेष में यदि किन्ही कारणों से अंतर आ जाता है तो इस अंतर को मिलाने के लिए जो विवरण तैयार किया जाता है उसे BRS ( Bank Reconciliation Statement ) कहते है !

Question 6 : Drawings क्या है ?

Answer : किसी व्यवसाय के मालिक द्वारा समय – समय पर अपने निजी खर्च के लिए cash या माल ( Goods ) निकाला जाता है तो उस निकाले गए cash या माल को आहरण ( Drawings ) कहते है !

Question 7 : GST कब से लागु हुआ ?

Answer : 1 जुलाई 2017 से

Question 8 : GST में वर्तमान में टोटल टैक्स स्लैब कितने है ?

Answer : GST में टोटल चार टैक्स स्लैब है जो इस प्रकार है –

5 % , 12 % , 18% तथा 28% , इसके अलावा गोल्ड पर 3% है !

Question 9 : CGST और SGST में क्या अंतर है ?

Answer : CGST जिसकी फुल फॉर्म है – Central Goods and Service Tax , जो केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है जबकि SGST स्टेट गवर्नमेंट द्वारा लगाया जाता है , जिसकी फुल फॉर्म है – State Goods and Service Tax !

Question 10 : GST में IGST क्या है ?

Answer : एक राज्य से दुसरे राज्य के बिच होने वाले माल के transaction पर IGST टैक्स लगाया जाता है , जो कि केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है !

Question 11 : टैली में वाउचर क्या है ?

Answer : टैली में एकाउंटिंग वाउचर वह वाउचर होता है जिसमे अलग – अलग प्रकार के लेनदेनो की entry की जाती है ! जैसे Sales वाउचर में Sale की entry की जाती है ! Purchase वाउचर में माल purchase की entry की जाती है !

Question 12 : HSN कोड क्या है ?

Answer : HSN (Harmonized System of Nomenclature ) कोड के द्वारा gst व्यवस्था के अंतर्गत वस्तुओ को वर्गीकृत किया जाता है !

Question 13 : E – Way बिल क्या है ?

Answer : E – Way बिल एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक रोड परमिट है जो एक राज्य से दुसरे राज्य या 10 km. से अधिक दुरी होने तथा 50 हजार से अधिक के वस्तुओ के आवागमन पर जारी किया जाता है !

Question 14 : वाउचर में narration को कॉपी करने की शॉर्टकट की क्या है ?

Answer : Ctrl + R

Question 15 : मूल्य ह्रास ( Depreciation ) क्या है ?

Answer : किसी सम्पति के लगातार उपयोग किये जाने पर उसके मूल्य में होने वाली कमी मूल्य ह्रास है !

Related Post : 

 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply