आईपीओ से कमाई कैसे होती है ? IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai

IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai

आईपीओ से कमाई कैसे होती है ? IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप ? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai. दोस्तों बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या निवेश करके पैसा कमाते है लेकिन आप आईपीओ में निवेश करके बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है ! अगर आपको आईपीओ क्या है और इससे कमाई कैसे होती है के बारे में नहीं जानते है तो आ के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हिया कि आप आईपीओ में निवेश करके कैसे पैसे बना सकते है ! सतो आइये शुरू करते है IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai

आईपीओ से कमाई कैसे होती है ? IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai

 दोस्तों आईपीओ से कमाई कैसे होती हिया केबारे में समझने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर आईपीओ होता क्या है ?

आईपीओ क्या होता है ( IPO Kya Hota Hai )

साधारण शब्दों में समझे तो आईपीओ का मतलब होता है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ( Initial Public Offering ) ! अर्थात आईपीओ के जरिये कम्पनियां आम पब्लिक से पैसे इकठा करती है और बदले में अपनी हिस्सेदारी बेचती है या यु कह सकते है कि वे बदले में अपना शेयर बेचती है !

IPO से कमाई कैसे होती है ?

आईपीओ में आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है

  • लिस्टिंग गेन ( Listing Gain )
  • Long term Investing

1 ) लिस्टिंग गेन ( Listing Gain )

मान लीजिये किसी XYZ नाम की कम्पनी का आईपीओ ओपन हो गया है और इस आईपीओ की लिस्टिंग डेट 15 मार्च 2024 है ! अब आप इस कम्पनी की GMP ( ग्रे मार्केट प्रीमियम ) के बारे में पता लगा सकते है कि XYZ कम्पनी की अभी  GMP क्या चल रही है ! मान लीजिये जिस कम्पनी का आईपीओ आ रहा है वह कम्पनी काफी ज्यादा स्ट्रोंग है और उसकी GMP 50 प्रतिशत चल रही है ! जिसका मतलब यह हुआ कि अगर XYZ कम्पनी के शेयर की प्राइस 100 रूपये है तो वह 150 रूपये पर लिस्ट होगा !

अब अगर आपने इस कम्पनी में आईपीओ के लिए अप्लाई किया है और उस कपनी का आईपीओ आपको अलोट हो जाता है तो उस आईपीओ के लिस्टिंग के दिन ही आपको 50 प्रतिशत रिटर्न मिल जायेगा और आप चाहे तो उसी दिन अपने शेयर को बेचकर मुनाफा कमा सकते है ! आईपीओ में निवेश करने में अधिकतर लोग इसी तरह लिस्टिंग गेन से पैसा बनाते है !

2 ) Long term Investing

जब किसी कम्पनी का आईपीओ आता है तो नई कम्पनी को लेकर काफी सारे लोग निवेश के लिए उत्सुक रहते है ! अगर आपको लगता है कि जिस भी कम्पनी का आईपीओ आ रहा है वह हर प्रकार से स्ट्रोंग है और भविष्य में वह और अधिक तेजी से ग्रोथ कर सकती है तो आप इसमें अपने शेयर को लम्बे समय तक होल्ड करके भी रख सकते है !

आप चाहे तो उस कम्पनी में 1 , 2 या फिर 5 साल या अधिक के लिए भी निवेश कर सकते है ! इससे आपको फायदा यह होता है कि भविष्य में आपको अपनी कैपिटल पर काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा !

जो लोग नई कम्पनी के आईपीओ में अप्लाई करते है और उनको आईपीओ अलोट नहीं होता है तो अधिकतर लोग आईपीओ लिस्टिंग के बाद शेयर खरीद लेते है और लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करके रखते है जिससे भविष्य में वे अच्छा पैसा कमाते है !

क्या सभी आईपीओ से कमाई होती है ?

जो आईपीओ में अप्लाई करते है या करने की सोच रहे है उन सभी के मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा कि क्या सभी आईपीओ से कमाई होती है ! जी नहीं कुछ आईपीओ में आपको ओस भी हो सकता है , आईपीओ में अप्लाई करने से पहले आपको उसका GMP ( ग्रे मार्केट प्रीमियम ) जरुर देख लेना चाहिए ! अगर उस आईपीओ का GMP अच्छा चल रहा है तो वह आईपीओ आपको मुनाफा दे सकता है अन्यथा आपको लोस भी हो सकता है !

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले उस कम्पनी के बारे में आपको अच्छे से जान लेना चाहिए और उसके फंडामेंटल को जान लेना चाहिए , अगर आपको लगे कि कम्पनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है और उसके प्रोडक्ट की डिमांड भविष्य में अधिक बढ़ने वाली है तो आप लॉन्ग टर्म के लिए भी इसमें निवेश कर सकते है !

आईपीओ से आप कितना कमा सकते है ?

दोस्तों यह फिक्स नहीं है कि आप आईपीओ में इतनी कमाई कर सकते है ! यह आपके निवेश और उसकी GMP पर निर्भर करता है ! अगर आप एक रिटेल निवेशक है और आईपीओ के लिए अप्लाई कर रहे है तथा उस कम्पनी की GMP अगर 50 प्रतिशत चल रही है तो आपको लिस्टिंग वाले दिन ही अपने निवेश पर 50 प्रतिशत का प्रॉफिट हो जायेगा वही अगर GMP 100 प्रतिशत चल रही है तो आपको 100 प्रतिशत का मुनाफा हो जायेगा अर्थात आपकी कैपिटल आईपीओ लिस्टिंग वाले दिन ही डबल हो जाएगी !

क्या हमें आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

दोस्तों अगर आप लिस्टिंग गेन का फायदा उठाना चाहते है तो आपको आईपीओ में अप्लाई से पहले उसका ग्रे मार्केट पेमियम जान लेना चाहिए ! अगर उस कम्पनी का GMP अच्छे परिमियम पर चल रहा है तो आप लिस्टिंग गेन के लिए उस कम्पनी के आईपीओ में अप्लाई कर सकते है !

वही अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए उस कम्पनी में निवेश करना चाहते है तो निवेश से पहले उस कम्पनी के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए ! क्योंकि कोई भी कम्पनी लम्बे समय में तभी अच्छा रिटर्न दे पायेगी अगर वह हर तरह से स्ट्रोंग है !

आईपीओ में निवेश करने से पहले ध्यान देने वाली मुख्य बाते

  • किसी भी कम्पनी के आईपीओ में निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए कि वह कम्पनी कितने समय से कारोबार कर रही है !
  • उस कम्पनी की वित्तीय स्थिति क्या है !
  • वह कम्पनी किस तरह का कारोबार करती है !
  • उस कम्पनी की सेल्स लगातार बढती हुई होनी चाहिए !
  • यह भी पता लगाये की उस कम्पनी के पास कुल assets कितनी है !
  • कम्पनी के खर्चे कितने है !
  • उस कम्पनी पर कुल कर्ज कितना है !
  • कम्पनी हर साल कितना प्रॉफिट कमाती है !
  • कम्पनी के प्रोमोटर कौन है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ IPO Se Kamai Kaise Hoti Hai के बारे में आप अच्छे से जान गए होंगे ! अगर हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

FAQs : 

Q : आईपीओ से कमाई कैसे होती है ?

Ans : आईपीओ से कमाई कैसे होती है के बारे में जानने के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़े

Q : आईपीओ क्या होता है ?

Ans : आईपीओ के जरिये कम्पनियां आम जनता से पैसे जुटाती है और बदले में उन्हें अपनी हिस्सेदारी देती है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →