टैली में क्रेडिट नोट कैसे बनाये – Credit Note Entry In Tally In Hindi

Credit Note Entry In Tally

टैली में क्रेडिट नोट कैसे बनाये – Credit Note Entry In Tally In Hindi

फ्रेंड्स यदि आप टैली में कार्य करते है तो आपको जरुर credit note बनाने का काम पड़ता होगा ! यदि आप Tally Me Credit Note Kaise Banaye के बारे नहीं जानते है तो आज  की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि क्रेडिट नोट कैसे बनाया जाता है ! तो आइये शुरू करते है Credit Note Entry In Tally In Hindi

टैली में क्रेडिट नोट कैसे बनाये – Credit Note Entry In Tally In Hindi

Credit Note क्यों बनाया जाता है ?

दोस्तों क्रेडिट नोट तब बनाया जाता है जब हम किसी बायर को माल बेचते है तो किसी कारणवश माल अधिक चला जाता है या फिर भेजा गया माल सही नहीं होता है तो उस माल को buyer द्वारा वापस लौटा दिया है जिसे हम sales return भी कह सकते है ! ऐसी स्थिति में हमारे द्वारा buyer को credit note जारी किया जाता है !

टैली में क्रेडिट नोट बनाने के लिए हमें निम्न steps follow करने होंगे –

STEP 1 : सबसे पहले आपको गेटवे ऑफ़ टैली में जाना होगा ! उसके बाद F11 key को प्रेस करना है , उसमे दिए गए credit note option को yes करना है !

STEP 2 : जब आप F11 प्रेस करके credit note फीचर को इनेबल कर देते है तो आपके right sidebar में credit note का option आपको दिखाई देगा ! अब आपको उस क्रेडिट नोट पर क्लिक करना है !

STEP 3 : क्रेडिट नोट पर क्लिक करते ही आपके सामने Credit Note का वाउचर ओपन हो जायेगा , जिसमे आपको इस प्रकार से सभी details डालनी है !

Credit Note

 

Date : यहाँ पर जब माल वापस आता है उस दिन की तारीख डालनी है !

Original Invoice no. : यह पर आपको उस बिल का invoice नंबर डालना है जिसके अगेंस्ट   यह माल वापस आया था !

Party a/c Name : यहाँ पर उस पार्टी को सलेक्ट करना है जिससे माल वापस आया है !

Ledger Account : यहाँ पर sales लेजर को सलेक्ट करना है !

Name of Item : यहाँ पर उस आइटम का चयन करना है जिसे ग्राहक ने वापस किया है साथ में quantity और रेट भी डालनी है ! इसके बाद जो भी टैक्स रेट है उस हिसाब से टैक्स लगाना है !

Narration : यहाँ पर आप माल वापस आने का कारण लिख सकते है !

फाइनली अब आपको enter key प्रेस करके इसे सेव कर देना है ! इस प्रकार से आपका credit note बनकर तैयार हो गया है !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply