Tally Prime में Stock Item कैसे बनाये | How to Maintain Stock In Tally Prime In Hindi

How to Maintain Stock In Tally Prime In Hindi

Tally Prime में Stock Item कैसे बनाये | How to Maintain Stock In Tally Prime In Hindi

Tally Prime Me Stock Item Kaise Banaye – दोस्तों अगर आप एकाउंटिंग के फिल्ड में करियर बनाना चाहते है और एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट बनना चाहते है तो यह महत्वपूर्ण है कि आपको टैली का अच्छा नोलेज होना जरुरी है ! जब भी आप किसी कंपनी या फर्म में जॉब के लिए जाओगे , तो वहां आपको उस कम्पनी या फर्म का स्टॉक मेन्टेन भी करना होता है ! स्टॉक इसलिए मेन्टेन किया जाता है ताकि यह ज्ञात रहे है कि वर्तमान में कितना और कोनसा स्टॉक बचा हुआ ताकि आगे की प्लानिंग की जा सके ! दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि tally prime में stock itmes कैसे क्रिएट किये जाते है तो आज के इस आर्टिकल में हम Tally Prime Me Stock Item Kaise Banaye के बारे में विस्तार से जानेंगे तो आइये शुरू करते है How to Maintain Stock In Tally Prime In Hindi

स्टॉक आइटम क्या होता है ( What Is Stock Item In Tally Prime )

दोस्तों किसी भी बिज़नेस में स्टॉक आइटम्स वह वस्तु होती है जिसकी ट्रेडिंग की जाती है ! व्यवसाय के सही सञ्चालन के लिए हमें यह रिकॉर्ड रखना होता है कि वर्तमान में कोनसे आइटम की कितनी मात्रा बची हुई है ताकि उस हिसाब से उस आइटम का आर्डर किया जा सके ! किसी भी बिज़नेस में जिस भी आइटम की sale और purchase की जाती है उस माल ( Goods ) को ही स्टॉक आइटम कहाँ जाता है !

टैली में हमें उस आइटम की जब भी खरीद और बिक्री होती है तब उसकी एंट्री की जाती है जिससे हमें यह पता रहता है कि कोनसे आइटम की कितनी मात्रा की खरीद हुई और कोनसे आइटम की कितनी मात्रा की बिक्री हुई ! शेष जो आइटम्स बचे रहते है वह बिज़नेस का स्टॉक कहलाता है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि टैली प्राइम में स्टॉक आइटम कैसे बनाये जाते है !

Tally Prime में Stock Item कैसे बनाये | How to Maintain Stock In Tally Prime In Hindi

दोस्तों अगर आप एकाउंटिंग के लिए tally prime का यूज़ करते है तो स्टॉक आइटम क्रिएट करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने चाहिए , जो इस प्रकार है –

STEP 1 : सबसे पहले हमें tally prime ओपन करके Gateway of Tally पर जाकर F11 key को प्रेस करना है !

 

STEP 2 : अब हमारे सामने features की एक विंडो ओपन होगी जिसमे हमें Maintain Inventory आप्शन को Yes करना है !

f11

STEP 3 : अब हमें Gateway of Tally में जाना है और Create के आप्शन पर क्लिक करना है !

create

STEP 4 : अब आपके सामने List of Masters की विंडो ओपन होगी , जिसमे आपको stock item के आप्शन पर क्लिक करना है !

list of masters

STEP 5 : अब आपके सामने stock item creation की विंडो ओपन हो जाएगी , जहाँ आपको स्टॉक आइटम्स क्रिएट करने है , आइये जानते है –

stock creation

 

Name : इसमें आपको जिस भी स्टॉक आइटम को क्रिएट करना चाहते है उसका नाम लिखे ! हमने यहाँ samsung मोबाइल के स्टॉक आइटम को क्रिएट कर रहे है !

Under : इस आप्शन में आपको उस category को सलेक्ट करना जिसके तहत आपका स्टॉक आता है ,अगर केटेगरी पहले बनाई हुई नहीं है तो आप alt+c के द्वारा क्रिएट कर सकते है !  जैसे हमने samsung को mobile की category में रखा है !

category

Units : इस आप्शन में आपको स्टॉक आइटम की units क्रिएट करनी होती है , जैसे हमने mobile के लिए PCS ( Piece ) को क्रिएट किया !

piece

Statutory Details : यहाँ आपको GST और HSN कोड के सम्बन्ध में जाकारी फिलप करनी है , जो इस प्रकार है –

stock creation

  • GST Applicable : इसमें आपको Applicable ही रहने देना है !
  • Set / Alter Gst Details : इस आप्शन को Yes करना है इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको HSN Code तथा उस आइटम की GST Rate डालनी है , जो इस प्रकार है –
  • Type of Supply : अगर आप किसी वस्तु की ट्रेडिंग करते है तो इसमें आपको Goods को सलेक्ट करना है , अगर आप सर्विस देते है तो फिर आपको इसमें service को सलेक्ट करना होता है !

अब आपने यहाँ जो भी डिटेल्स भरी है उसको अच्छे से चेक कर ले और और Yes पर क्लिक करके उसे सेव कर दे ! इस प्रकार से अब आपका स्टॉक आइटम क्रिएट हो चूका जिसका उपयोग आप वाउचर एंट्री करते समय कर सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से और भी स्टॉक आइटम्स को क्रिएट कर सकते है !

Stock Items को Alter और Delete कैसे करे ?

किसी भी स्टॉक आइटम्स को alter और delete करने के लिए हमें निम्न स्टेप्स फोल्लो करने होते है –

STEP 1 : सबसे पहले हमें Gateway of Tally में जाना है उसके बाद Alter आप्शन पर क्लिक करना है !

alter

STEP 2 : अब आपको stock item के आप्शन पर जाना है !

STEP 3 : अब आपके सामने List of Stock Items ओपन हो जाएगी ! यहाँ आपको जिस भी आइटम को alter करना है उसे सलेक्ट करना है !

STEP 4 : अब आप आसानी से इसमें कोई भी बदलाव कर सकते है !

STEP 5 : अगर आपको इस item को Delete करना है तो यहाँ पर आपको Alt + D को प्रेस करना है , इसके बाद एंटर प्रेस करे , इस प्रकार से स्टॉक आइटम delete हो जायेगा !

stock item delete

Tally Prime में Stock Item Report कैसे देखे ?

दोस्तों समय – समय पर हमें टैली में स्टॉक आइटम की रिपोर्ट भी देखनी होती है कि कोनसा स्टॉक कितनी मात्रा में बचा हुआ है ! तो आइये जानते है कि Tally Prime में Stock Item Report कैसे देखते है !

STEP 1 : सबसे पहले हमें टैली में Gateway of Tally में जाना है और वहां Display More Reports वाले आप्शन पर क्लिक करना है !

display more reports

STEP 2 : अब हमें Inventory Books वाले आप्शन पर क्लिक करना है !

inventory books

STEP 3 : इसके बाद हमें stock item पर क्लिक करना है !

stock items

STEP 4 : अब हमें List of Stock Items दिखाई देगी ! जिस भी स्टॉक आइटम की रिपोर्ट को हमें देखना है उस क्लिक करेंगे !

list of stock items

STEP 5 : अब हम उस स्टॉक की पूरी रिपोर्ट देख सकते है कि Inwards कितनी है , Outwards कितनी है तथा Closing stock कितना बचा हुआ है !

stock summary

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Maintain Stock In Tally Prime In Hindi आर्टिकल में आप Stock Item Creation सीख गए होंगे ! Tally Prime Me Stock Item Kaise Banaye लेख में अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे !

FAQs : 

Q : स्टॉक आइटम क्या होता है ?

Ans : किसी भी बिज़नेस में जिस भी आइटम की sale और purchase की जाती है उस माल ( Goods ) को ही स्टॉक आइटम कहाँ जाता है !

Q : Tally Prime में Stock Items देखने की शॉर्टकट key क्या है ?

Ans : D ( Display More Reports ) , I ( Inventory Books ) S ( Stock Item )

Q : स्टॉक को मेन्टेन करना क्यों जरुरी है ?

Ans : स्टॉक इसलिए मेन्टेन किया जाता है ताकि यह ज्ञात रहे है कि वर्तमान में कितना और कोनसा स्टॉक बचा हुआ ताकि आगे की खरीद की प्लानिंग की जा सके !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →