How to Create Ledger In Tally Prime ! Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye

How to Create Ledger In Tally Prime

How to Create Ledger In Tally Prime In Hindi ! Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye

 

दोस्तों टैली प्राइम के आने के बाद आप सोच रहे होंगे कि इसमें Ledger Create करना काफी मुश्किल होगा ? लेकिन ऐसा नहीं है इसमें टैली ईआरपी 9 के मुकाबले Ledger Create करना , Delete करना और Alter करना काफी आसान और सरल है ! आज इस लेख में जानेंगे कि Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye / How to Create Ledger In Tally Prime

 

How to Create Ledger In Tally Prime In Hindi

Tally Prime में Ledger Create करने के लिए आपको सिंपल से स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

STEP 1 : सबसे पहले आपको टैली प्राइम में जाकर उसको ओपन करना है और Gateway of Tally में आना है !

STEP 2 : Gateway of Tally में आने के बाद आपको इसमें Create का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है !

tally prime ledger creation

 

STEP 3 :अब आपके सामने List of Master नाम की विंडो ओपन होगी इसमें आपको Ledger पर क्लिक करना है !

 

ledger

 

STEP 4 : अब आपके सामने Ledger Creation की window ओपन हो जएगी और आसानी से आप ledger क्रिएट कर सकते है !

 

ledger createion window

 

Name : आपको जिस भी नाम से लेजर बनानी है उसका नाम डालना है !

Alias : इसमें खाते का कोई वैकल्पिक नाम दे सकते है या फिर इसे खाली भी छोड़ सकते है !

Under : यहाँ पर आपको लेजर का ग्रुप डालना है जैसे आपने किसी को माल बेचा है तो उसका ग्रुप Sundary Debtors होगा !

Mailing Details : यहाँ पर आपने जिस नाम से लेजर क्रिएट की है उसका पूरा एड्रेस डालना है !

Registration Type : इसमें आपको लेजर का प्रकार डालना है जैसे यदि आपने किसी कस्टमर को कोई माल सेल किया है तो आपको Consumer सेलेक्ट करना है और यदि किसी gst पार्टी को माल बेचा है तो उस केस में यहाँ Regular सलेक्ट करे !

GSTIN : यहाँ आपको उस पार्टी का gst नंबर डालना है जिसे आपने माल सेल किया है या फिर ख़रीदा है !

इस प्रकार आपकी लेजर बनकर तैयार हो गई है अब आपको enter key प्रेस करना है और लेजर को सेव कर देना है !

 

Tally Prime में Ledger को Alter कैसे करे ?

STEP 1 : सबसे पहले आपको Gateway of Tally में आना है यहाँ आपको Alter ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने list of masters की window ओपन होगी !

alter ledger

STEP 2 : यहाँ आपको Ledger पर जाकर क्लिक करना है !

ledger alter karna

STEP 3 : Ledger पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा बनाई हुई लेजर show होगी ! अब आपको जिस भी लेजर को चेंज करना है उसे सलेक्ट करना है !

alter ledger

STEP 4 : अब आप आसानी से उस लेजर को सलेक्ट कर उसमे कोई भी परिवर्तन कर सकते है ! परिवर्तन करने के बाद फाइनली उसे सेव कर देना है !

 

Tally Prime में Ledger को Delete करना

टैली प्राइम में लेजर को delete करने के लिए आपको Gateway of Tally में जाकर Alter ऑप्शन में जाना है उसके बाद उस लेजर को सलेक्ट करना है जिसे आप delete करना चाहते है ! सलेक्ट करने के बाद Alt + D प्रेस करके उसे delete कर सकते है !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए होंगे कि Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye . अगर आपको How to Create Ledger In Tally Prime In Hindi लेख में कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply