Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features In Hindi

Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features

Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features In Hindi

What Is Tally Prime In Hindi : दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे Tally Solution कंपनी द्वारा हाल ही में Tally का एक नया वर्जन लॉन्च किया है जिसका नाम है Tally Prime ! बहुत से users इस नए वर्जन को लेकर बहुत उत्साहित है और वे यह जानना चाहते है कि टैली प्राइम के इस नए वर्जन में हमें कोन – कोन से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे ! आज के इस लेख में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले कि टैली प्राइम में नए फीचर्स क्या – क्या है ? तो आइये शुरू करते है Tally Prime Features In Hindi

टैली प्राइम क्या है ? ( Tally Prime Kya Hai )  

जैसा कि आप जानते है कि टैली प्राइम Tally ERP 9 का ही अपडेटेड वर्जन है ! दोस्तों Tally Prime में Tally ERP 9 के मुकाबले उपयोग में और अधिक आसान बना दिया है ! टैली प्राइम में काफी नए फीचर्स ऐड कर दिए गए है जैसे कि इसकी स्पीड को फ़ास्ट बना दिया गया है ! काम करते समय उसी जगह कोई रिपोर्ट्स देखनी हो उसे आसान बना दिया है !

टैली ईआरपी 9 में टैली ओपन करने के लिए जहाँ F1 key का उपयोग करना पड़ता था वही अब टैली प्राइम में इसके लिए F3 का उपयोग किया जायेगा !

Tally Prime Features In Hindi

दोस्तों Tally Prime में जिन नए फीचर्स को जोड़ा गया है हम यहाँ उनका उल्लेख करेंगे !

  • टैली के नए वर्जन Tally Prime में इसके Logo को change कर दिया गया है ! टैली प्राइम का लोगो बहुत ही आकर्षक लग रहा है और users को काफी पसंद भी आ रहा है !
  • टैली प्राइम के स्क्रीन व्यू को भी चेंज कर दिया गया है ! पहले जहाँ टैली ईआरपी 9 में yellow और green कलर की स्क्रीन डिस्प्ले होती थी वही अब टैली प्राइम में इसे white और blue कर दिया गया है !
  • किसी डेटा को कॉपी करने के लिए टैली ईआरपी 9 में Ctrl + Alt + C का और पेस्ट करने के लिए Ctrl + Alt + V key का उपयोग होता था वही टैली प्राइम में अब इसे अधिक आसान बना दिया गया है ! टैली प्राइम कॉपी करने के लिए Ctrl + C और पेस्ट करने के लिए Ctrl + V का use होता है !
  • टैली प्राइम में सबसे बड़ा अपडेट Go To ऑप्शन का है ! इसकी short – cut key है Alt + G ! इसकी सहायता से आप चाहे किसी भी वाउचर में entry कर रहे हो किसी भी Reports को आसानी से देख सकते है ! आपको पीछे जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी !
  • टैली प्राइम में Multitasking Features दिए गये है ! अर्थार्त इसमें आप एक कार्य के बिच में कोई दूसरा कार्य भी कर सकते है ! जबकि टैली ईआरपी 9 में यह सुविधा नहीं थी !
  • टैली प्राइम में आप किसी वाउचर की entry करते समय भी go to की सहायता से किसी भी रिपोर्ट का प्रिंट आसानी से दे सकते है !
Tally Prime की कुछ महत्वपूर्ण बाते
  • जो users पहले से ही टैली ईआरपी 9 का use कर रहे है उसे टैली प्राइम को खरीदने की आवश्यकता नहीं है वे टैली प्राइम डाउनलोड कर सकते है और टैली ईआरपी 9 में दिए गए यूजर आई डी और पासवर्ड का use कर सकते है !
  • आप अपने टैली ईआरपी 9 के data को टैली प्राइम में आसानी से माइग्रेट कर सकते है ! Migrate करने के बाद इसे Tally Prime में उपयोग कर सकते है !
  • आप टैली ईआरपी 9 की तरह ही टैली प्राइम में भी बहुत ही आसान तरीके से किसी भी रिपोर्ट्स को देख सकते है !
  • आप अपने पुराने वर्जन टैली ईआरपी 9 को भी use कर सकते है !

 

Tally Prime Release Date

दोस्तों टैली प्राइम को Tally Solution कंपनी ने 09 नवम्बर , 2020 को रिलीज किया था !

Tally Prime Download

Tally Prime को Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply