Tally Prime में HSN कोड कैसे जोड़े | How To Add HSN Code In Tally Prime In Hindi 

How To Add HSN Code In Tally Prime

Tally Prime में HSN कोड कैसे जोड़े | How To Add HSN Code In Tally Prime In Hindi

दोस्तों जब भी हम टैली में काम करते है तो उस स्टॉक से सम्बन्धित , उसका जो HSN कोड होता है उसे भी हमें एंटर करना होता है ! अलग – अलग GST आइटम्स के hsn कोड भी अलग – अलग होते है अतः हमें उन सभी के hsn कोड को डालना जरुरी होता है ! आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि टैली प्राइम में hsn कोड को कैसे एंटर किया है ! तो आइये जानते है How To Add HSN Code In Tally Prime In Hindi / How To Add HSN Code In Tally In Hindi

HSN कोड क्या है ( What Is HSN Code )

HSN कोड का पूरा नाम Harmonized System Nomenclature है ! ये six डिजिट के होते है ! यह कोड 5000 से अधिक उत्पादों की पहचान करता है तथा उन्हें सही तरीके से व्यवस्थित करने में मदद करता है ! HSN कोड को gst के तहत वस्तुओं को वर्गीकृत करने के लिए उपयोग में लाया जाता है !

देखा जाए तो एक उत्पाद के बनाने पर उसमे कई प्रकार के पार्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिनकी gst रेट अलग – अलग हो सकती है ! यही कारण है कि विवाद से बचने के लिए लगभग 5 हजार से अधिक उत्पादों के hsn कोड बनाए गए है !

How To Add HSN Code In Tally Prime In Hindi

अब हम step by step जानेंगे कि टैली में किसी भी प्रोडक्ट का hsn कोड कैसे डाला जाता है !

STEP 1 : कोई कम्पनी या फर्म यदि किसी एक ही प्रकार के उत्पाद को खरीदती या बेचती है जिसकी gst रेट एक ही है और HSN कोड भी एक ही है तो सबसे पहले आपको Tally Prime को open करके Gateway of Tally में आ जाना है !

STEP 2 : इसके बाद आपको F11 की को प्रेस करना है ! इसमें Taxation वाले आप्शन में जाकर Enable Goods and Service Tax ( GST ) वाले आप्शन को Yes करना है !

hsn code

STEP 3 : अब आपके सामने GST Detail वाली विंडो ओपन हो जाएगी ! यहाँ पर आपको Additional Feature में Set / Alter Gst Rate Detail को Yes करना है !

hsn code kaise add kare

STEP 4 : अब आपके सामने GST Details for company की विंडो ओपन हो जाएगी , जहाँ HSN वाले कॉलम में आप इसका hsn कोड डाल सकते है !

details

अगर आपकी फर्म या कंपनी अलग – अलग प्रोडक्ट की ट्रेडिंग या उत्पाद करती है जिसकी gst रेट भी अलग – अलग है तो आप इसके लिए सभी उत्पादों के stock group क्रिएट करके भी hsn कोड डाल सकते है , जो इस प्रकार है –

STEP 1 : सबसे पहले आपको Gateway of Tally में जाकर Create के आप्शन में जाना है ! इसके पश्चात् आपको Inventory Masters में Stock Group पर जाकर एंटर प्रेस करना है !

stock group

STEP 2 : अब आपको यहाँ अपने उत्पाद या आइटम का group क्रिएट करना है ! जैसे हमने यहाँ Mobile का एक group बनाया है ! निचे Set / Alter Gst Details को Yes करना है !

items

STEP 3 : अब आपके सामने GST Details for Stock Group की विंडो ओपन हो जाएगी ! यहाँ आप HSN वाले आप्शन में उस group का hsn कोड एंटर कर सकते है !

hsn code enter

 इस प्रकार से आप अलग – अलग group के अलग – अलग HSN कोड को एंटर कर सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How To Add HSN Code In Tally Prime In Hindi लेख में आप HSN को एंटर करना सीख गए होंगे ! अगर आपके मन में इस आर्टिकल के सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !\

FAQs : 

Q : HSN कोड क्या है ?

Ans : यह कोड 5000 से अधिक उत्पादों की पहचान करता है तथा उन्हें सही तरीके से व्यवस्थित करने में मदद करता है ! HSN कोड को gst के तहत वस्तुओं को वर्गीकृत करने के लिए उपयोग में लाया जाता है !

Q : HSN कोड की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : HSN कोड का पूरा नाम Harmonized System Nomenclature है ! ये six डिजिट के होते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →