डे केयर बिज़नेस कैसे शुरू करे 2023 | Day Care Center Business Plan In Hindi

Day Care Center Business Plan

डे केयर बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Day Care Center Business Plan In Hindi

Babysitting Day Care Business In Hindi – प्राचीन समय में जहाँ लोग संयुक्त परिवार में रहते थे , उस समय छोटे बच्चो की देखभाल घर के बड़े बुजुर्ग या महिलाये कर लिया करती थी ! उस समय महिलाओ की जिम्मेदारी होती थी की वे घर और बच्चो को संभाले और आदमी की जिम्मेदारी बाहर जाकर कमाने की होती थी ! परन्तु आज के समय में ऐसा नहीं है ! संयुक्त परिवार ने एकाकी परिवार का रूप ले लिया और वही बड़े शहरो में अधिकतर पति और पत्नी दोनों नौकरी करना पसंद करते है ऐसे में उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है उनके छोटे बच्चो को सँभालने की ! ऐसे में बड़े शहरो में Day Care Center बिज़नेस की शुरुआत हुई !

यहाँ बच्चो को पूरा पारिवारिक माहोल दिया जाता है और उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है , बदले में पेरेंट्स से पैसे वसूल किये जाते है ! दोस्तों अगर आप भी शहर से बिलोंग करते है और इस प्रकार का बिज़नेस करने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े , क्योंकि इसमें हम आपको Day Care Center Business Plan In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !

 डे केयर बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Day Care Center Business Plan In Hindi

डे केयर बिज़नेस शुरू करने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर यह Day Care Center क्या होता है !

डे केयर सेंटर क्या है ( What is Day Care Center Business )

Day Care Center वह जगह या स्थान होता है जहाँ पर पेरेंट्स अपने छोटे बच्चो को ( 6 महीने से 10 साल ) को किसी अन्य व्यक्ति की देखरेख में दिन के लिए छोड़कर जाते है ! Day Care Center या Babysitting Day Care में बच्चो को पूरा पारिवारिक माहोल देने की कोशिश की जाती है ताकि वह अपने पेरेंट्स को याद न करे ! यहाँ पर उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है ! डे केयर सेंटर में छोटे बच्चो से लेकर बड़े बच्चो की खेलने – कूदने , खाने – पिने , रहने , पढने और सोने आदि की अच्छे से व्यवस्था की जाती है !

बड़े शहरो में अक्सर माता – पिता दोनों के कामकाजी होने के कारण वे अपने बच्चे की देखभाल के लिए चूँकि छोटा परिवार होने के कारण बच्चो को घर पर सँभालने वाला और कोई नहीं होता है इसलिए वे अपने बच्चो को इन Day Care Center में सुबह छोड़कर चले जाते है और शाम को वापस बच्चो को अपने घर ले आते है !

डे केयर बिज़नेस कैसे शुरू करे ( How to Start Day Care Business )

अगर आप किसी बड़े शहर में रहते है और ऐसे एरिया में रहते है जहाँ पर Day Care Center की डिमांड हो और साथ ही आपको छोटे बच्चो के साथ रहना अच्छा लगता है तो आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है ! डे केयर बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते जरुर जान लेनी चाहिए !

1.  अच्छी लोकेशन का चयन करे

जैसा की हम सभी जानते है किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए उसकी अच्छी लोकेशन का होना बहुत जरुरी है ! Day Care बिज़नेस में भी आपको अच्छी लोकेशन का ध्यान रखना होगा ! आपको अपने शहर में थोड़े रिसर्च से यह पता लगाना है कि कोनसी जगह पर अधिकतर लोग नौकरी – पेशे वाले है और उनको अपने छोटे बच्चो या निराश्रित की देखभाल के लिए किसी की आवश्यकता है ! ऐसे में उस लोकेशन का चयन कर सकते है जहाँ पर इस बिज़नेस की डीमांड हो !

आपको अपना Day Care Center उस जगह खोलना चाहिए जहाँ पास में ही आपके नजदीक रेजिडेंशियल सोसाइटी हो ! इससे फायदा यह होगा कि पेरेंट्स अपने बच्चो को आसानी से आपके सेंटर तक छोड़कर जा सकते है और ले जा सकते है , क्योंकि इससे उनके समय की भी बचत होती है ! आप चाहे तो स्वयं भी बच्चो को लाने और समय पर वापस घर छोड़ने की जिम्मेदारी ले सकते है , इसमें फायदा यह होगा कि लोगो को इस प्रकार की सुविधा देने से आपके बिज़नेस में बढ़ोतरी होगी !

2. प्रयाप्त जगह का होना आवश्यक

डे केयर सेंटर शुरू करने के लिए पर्याप्त जगह का होना आवश्यक है ! अगर आपका घर बड़ा है और पर्याप्त जगह है तो इस बिज़नेस की शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते है ! घर पर शुरू करने से फायदा यह होगा कि इस व्यवसाय में घर के अन्य सदस्य भी आपकी मदद कर सकते है !

डे केयर सेंटर खोलने के लिए थोड़ी बड़ी और प्रयाप्त जगह का होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि बच्चे लगभग 5 घंटे से लेकर 12 घंटे तक आपके सेंटर पर ही रहेंगे , इसलिए उनके खेलने – कूदने , मनोरंजन , खाने – पिने , पढने तथा सोने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ! इन सब व्यवस्था के लिए आपको बड़ी जगह की आवश्यकता होगी !

3. बिज़नेस का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन

Day Care Center शुरू करने से पहले यह जरुरी है कि आपको इसके सम्बन्ध में आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जरुर प्राप्त कर लेना चाहिए , ताकि भविष्य में आपको किसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े ! अगर आप अपने डे केयर सेंटर में निश्चित संख्या से अधिक बच्चो को रखते है तो आपको नेशनल रिसोर्स सेण्टर फॉर हेल्थ एंड सेफ्टी इन चिल्ड्रेन केयर एंड अर्ली एजुकेशन के तहत जरुरी लाइसेंस लेना अनिवार्य है जहाँ पर आपके पास बच्चो की देखभाल और सुरक्षा के तहत लिए गए प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए !

अगर आप अपने घर से इस बिज़नेस की शुरुआत कर रहे है तो इसमें आपको अपने क्षेत्र की लोकल अथॉरिटी से लाइसेंस या परमिशन की आवश्यकता पड़ सकती है ! लोकल अथॉरिटी के लोग आपकी जगह का निरिक्षण करेंगे और जरुरी मानको को देखेंगे उसके बाद ही आपको अनुमति प्रदान की जाती है !

4. अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करे

डे केयर सेंटर में आपके कस्टमर बहुत दूर के क्षेत्र के नहीं होने वाले है बल्कि आपके सेंटर के आसपास के लोग ही आपके कस्टमर होंगे ! ऐसे में आप अपने आसपास रहने वाले ऐसे  लोगो का पता करे जहाँ पति – पत्नी दोनों जॉब करते है और उन्हें उनके बच्चो को सँभालने वाले की आवश्यकता है , आप उनसे प्रत्येक्ष रूप से जाकर मिल सकते है और उन्हें भरोसा दिला सकते है कि उनके बच्चे को यहाँ अच्छे तरीके से रखा जायेगा और उचित देखभाल की जाएगी ! इसके अलावा आप अपने एरिया में पम्पलेट भी बंटवा सकते है ! सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है !

5. बच्चो के जरुरी सामान की व्यवस्था

डे केयर सेंटर खोलने के बाद यह बेहद जरुरी है कि आप छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चो के जरुरी सामान की व्यवस्था करे ! इसमें बच्चो के जरुरी सामान जैसे खिलोने , झूले , किताबे , सोने के लिए बेड , प्राथमिक उपचार की सुविधा , फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था रखनी होगी ! इसके अलावा बच्चो के खाने की व्यवस्था में भी आपको करनी होती है !

डे केयर बिज़नेस में लागत

Day Care Center को आप बहुत ही कम लागत के साथ आसानी से शुरू कर सकते है ! आप चाहे तो इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है जिससे इस बिज़नेस में लगने वाली कॉस्ट और कम हो जाएगी ! आप चाहे तो अच्छी लोकेशन पर किराये की जगह लेकर भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है ! अगर हम Day Care Business में शुरुआती लागत की बात करे तो यह 50 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है !

शुरुआत में आप कम संसाधन के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है , जैसे – जैसे आपका बिज़नेस बढेगा उस हिसाब से आप इसमें और इन्वेस्ट करते जाइये ! इसके अलावा आप बच्चो की देखभाल के लिए किसी अन्य प्रशिक्षित व्यक्ति को भी रख सकते है !

डे केयर बिज़नेस में मुनाफा

डे केयर बिज़नेस की खास बात यह है कि इसे कोई महिला भी अपने घर से भी शुरू कर सकती है , इसमें किसी खास प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है ! लेकिन आपका शिक्षित होना जरुरी है जिससे कि आप बच्चो की जरूरतों को आसानी से समझ सके ! इसके साथ ही छोटे बच्चो के साथ आपका लगाव भी होना आवश्यक है !

अगर हम इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके day care center में देखभाल के लिए कितने बच्चे है ! शुरुआत में बच्चो को लाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी , आपको बच्चो के पेरेंट्स से उनके घर जाकर बात करनी होगी ! अगर आपको इस बिज़नेस को चलाने में कोई परेशानी नहीं है तो आप हर महीने अच्छी इनकम कर सकते है !

डे केयर सेण्टर बिज़नेस के कुछ नियम और टिप्स

डे केयर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ नियमो और टिप्स को जरुर जान लेना चाहिए , जो इस प्रकार है –

  • डे केयर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम 5 बच्चो की आवश्यकता होती है !
  • इस बिज़नेस में आप उन बच्चो को रख सकते है जिनकी आयु 3 महीने से लेकर 10 वर्ष तक की है !
  • हर पेरेंट्स चाहता है कि उनके बच्चो को सुरक्षित माहोल मिले , इसलिए आपको इनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखना होता है !
  • प्रत्येक 3 महीने में बच्चो की मेडिकल जाँच भी आपको करवानी होती है और उस जाँच के रिकॉर्ड को रखना आवश्यक होता है !
  • डे केयर सेण्टर साफ़ – सुथरा और सुरक्षित होना आवश्यक है !
  • कमरे ऐसे होने चाहिए जहाँ बच्चो को उचित रौशनी और शुद्ध हवा मिल सके !
  • छोटे से लेकर बड़े बच्चो की खेलने – कूदने की सामग्री , पढने की सामग्री , झूले , सोने के लिये बेड , खाने की चीजे , खिलोने इसके अलावा प्राथमिक उपचार की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए !
  • इस बिज़नेस में आपको छोटे बच्चो के साथ लगाव होना आवश्यक है ताकि आप उनकी हर आवश्यकता को आसानी से समझ सके , और उनकी समस्या को दूर कर सके !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Day Care Center Business Plan In Hindi आर्टिकल से आपको जरुरी जानकारी मिली होगी ! अगर How to Start Day Care Business In Hindi लेख के सम्बन्ध में आपके मन में को प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs :

Q : डे केयर बिज़नेस क्या है ?

Ans : Day Care Center वह जगह या स्थान होता है जहाँ पर पेरेंट्स अपने छोटे बच्चो को  को किसी अन्य व्यक्ति की देखरेख में दिन के लिए छोड़कर जाते है !

Q : डे केयर बिज़नेस शुरू करने में कितनी लागत है ?

Ans : डे केयर बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है इसके लिए आपको कम से कम 50 हजार रूपये तक का निवेश करना पड़ सकता है !

Q : डे केयर बिज़नेस शुरू करने के लिए कोनसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है ?

Ans : डे केयर बिज़नेस शुरू करने के लिए राज्य सरकार का लाइसेंस तथा लोकल अथॉरिटी के लाइसेंस की आवश्यकता होती है !

Q : डे केयर बिज़नेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

Ans : डे केयर बिज़नेस में अगर आप 8 से 10 बच्चो को भी रखते है तो महीने के 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →