फ़ूड प्रोसेसिंग बिज़नेस आइडियाज 2022 | Food Processing Business Ideas In Hindi

Food Processing Business Ideas

फ़ूड प्रोसेसिंग बिज़नेस आइडियाज | Food Processing Business Ideas In Hindi

क्या आप कृषि आधारित Food Processing Business करने के बारे में सोच रहे है ? क्या आप फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाकर महीने के लाखो रूपये कमाना चाहते है ? यदि हाँ तो फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Agro Based Food Processing Business Ideas के बारे में चर्चा करेंगे ! इस पोस्ट में हम ऐसे फ़ूड प्रोसेसिंग बिज़नेस आइडियाज के बारे में चर्चा करेंगे जिनका उपयोग कच्चे माल को मशीनों द्वारा भोजन में बदलने के लिए किया जाता है ! दोस्तों इस प्रकार के बिज़नेस को आप छोटे और बड़े दोनों स्तर पर कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है ! तो आइये जानते है Food Processing Business Ideas In Hindi के बारे में !

फ़ूड प्रोसेसिंग बिज़नेस आइडियाज l Food Processing Business Ideas In Hindi

1 ) टमाटर का गुदा ( Tomato Pulp )

टमाटर का गुदा टमाटर से प्राप्त बहुत लोकप्रिय वस्तु है ! यह टमाटर का एक आधार रूप है जिसमे केवल 6 प्रतिशत ठोस सामग्री है ! टमाटर के गुदे का उपयोग विभिन्न प्रकार के टमाटर उत्पादों जैसे , सॉस , केचप , रस इत्यादि के उत्पादन के लिए किया जाता है ! टमाटर फ़ूड इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और इसमें काफी अधिक सम्भावनाये मौजूद है ! इस प्रकार की इंडस्ट्री को आप छोटे और बड़े दोनों स्तर पर कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है !

2 ) जौ माल्ट ( Barley Malt )

जौ माल्ट एक प्रकार से अंकुरित अनाज है ! इस व्यवसाय में जौ को सबसे पहले पानी में भिगोकर अंकुरित कर लिया जाता है और फिर इसे गर्म हवा में सुखाया जाता है ! इस प्रकार का अनाज एन्जयामो को विकसित करते है जो अनाज के स्टार्च को शर्करा में संशोधित करने के लिए जरुरी होते है ! इस प्रकार के अनाज में मोनोक्साइड ग्लूकोज , डिसेकराइड माल्टोस , ट्राइसाकराइड माल्ट्रोस जैसे उच्च शर्करा शामिल है ! जौ माल्टेड अनाज का उपयोग विभिन्न तरह के पेय जैसे माल्ट रोफ , बैगल्स और समृद्ध चाय बिस्कुट बनाने के लिए किया जाता है !

3 ) सॉफ्ट ड्रिंक्स ( Soft Drink )

आजकल कोला , ऑरेंज , लेमन ,मेंगो पल्प , जिंजर आदि प्रकार की सॉफ्ट ड्रिंक की डिमांड काफी ज्यादा है अतः इसमें रोजगार की भी अपार सम्भावनाये है ! इस प्रकार के पेयों का उपयोग कभी – कभी पेट की समस्याओ या सिरदर्द के लिए भी किया जाता है ! परन्तु इसका पेय के रूप में अधिक प्रयोग किया जाता है ! यदि आप इस प्रकार के व्यवसाय को करना चाहते है तो इसे आप बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है !

4 ) पपीता फल से टूटी फ्रूटी ( Tuti Fruity From Papaya Fruit )

पपीता फल कई खाद्य पदार्थो के लिए आकर्षण और पौष्टिक मूल्य प्रदान करता है ! पपीता फ़ूड प्रोसेसिंग व्यवसाय में काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फल है ! बेकरी , कन्फेक्शनरी , मिठाई निर्माता , आइसक्रीम उत्पादक इसके प्रमुख उपभोक्ता है ! इस प्रकार के Food Processing Business में भी काफी ज्यादा रोजगार की सम्भावनाये है और इस व्यवसाय से  आप अच्छे पैसे कमा सकते है !

5 ) स्वादिष्ट किशमिश ( Flavoured Raisins )

जैसा की आप जानते है कि सूखे अंगूर से ही किशमिश तैयार किये जाते है ! किशमिश में मौजूद फ्रक्टोज और ग्लूकोज की मात्रा इसे उर्जा का उत्कृष्ट स्त्रोत बनाती है ! यह बिना फेट के वजन बढ़ाने में भी सहायक है ! किशमिश को सूखे फलो में सबसे लोकप्रिय फल माना जाता है जिसका प्रयोग कई प्रकार की चीजो को बनाने में किया जाता है ! इस प्रकार के व्यवसाय में भी अच्छी सम्भावनाये है जिसमे आप निवेश कर जरुर सफल हो सकते है !

6 ) एप्पल चिप्स ( Apple Chips )

एप्पल बहुत ही स्वादिष्ट भोजन है जिसमे कई प्रकार के विटामिन , खनिज और एंजाइम भरपूर मात्रा में पाया जाता है ! वर्तमान में लोग चलते – फिरते या फिर स्नैक्स के रूप में चिप्स खाना अधिक पसंद करते है , इसलिए इस व्यवसाय का बाजार काफी बड़ा है जिसमे अपार सम्भावनाये है ! इस व्यवसाय में आप निवेश कर अच्छे पैसे कमा सकते है !

दोस्तों ऊपर बताये गए Food Processing Business Ideas को करने के लिए आपको कुछ मशीनरी की आवश्यकता होती है ! इन मशीनों के द्वारा ही आपके द्वारा लाया गया कच्चा माल फ़ूड में परिवर्तित किया जाता है अर्थार्त खाने योग्य बनाया जाता है ! इस प्रकार के व्यवसाय में आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि आप इसे किस लेवल पर शुरू करते है ! यदि इसे आप बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको 5 से 10 लाख रुपुए निवेश की आवश्यकता होगी वही यदि आप इसे छोटे लेवल पर करना चाहते है तो 2 से 3 लाख रूपये आपको निवेश करने पड़ेंगे !

इस प्रकार की इंडस्ट्री में आप शुरुआत से ही अच्छी इनकम कर सकते है जैसे – जैसे आपको मार्केट का अनुभव होता जायेगा , आपकी इनकम भी बढती जाएगी ! ऐसे व्यवसायों की खास बात यह है कि इसमें आपको शुरुआत में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग की आवश्यकता होगी ! आपकी कमाई इस बात पर अधिक निर्भर करती है कि आप अपने प्रोडक्ट की कितनी अच्छी मार्केटिंग करते है ! आप चाहे तो मार्केटिंग के लिए किसी बन्दे को भी रख सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Food Processing Business Ideas In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा , इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply