MBA चायवाला फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ( पूरी जानकारी ) | MBA Chai Wala Franchise Kaise Le 

MBA Chai Wala Franchise Kaise Le

MBA चायवाला फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ( पूरी जानकारी ) | MBA Chai Wala Franchise Kaise Le

MBA Chai Wala Franchise In Hindi – दोस्तों आज के समय में चाय का उपयोग हर घर में होता है , चाहे वह किसी मेहमाननवाजी के लिए हो या फिर थकान दूर करने के लिए ! आपने देखा होगा कि छोटा शहर हो या बड़ा शहर हर जगह ,खासकर कॉलेज , हॉस्पिटल , कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि जगहों पर आसानी से आपको कई चाय की स्टाल मिल जाएगी ! इन चाय की स्टाल पर स्टूडेंट्स तथा अन्य लोग आपको चाय की चुस्किया लेते हुए दिख जायेंगे ! गाँवो की अपेक्षा शहरो में चाय का बिज़नेस काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है ! यही कारण है कि कई लोग चाय के बिज़नेस को छोटे रूप में शुरू करके आज एक ब्रांड के तौर पर स्थापित कर चुके है !

MBA Chai Wala Franchise Business भी इसी का एक उदाहरण है ! एक छोटे से स्टाल से शुरू हुआ यह बिज़नेस आज पुरे भारत में फेल चूका है और कई बड़े शहरो में इसके आउटलेट्स खुल चुके है ! दोस्तों अगर आप चाय का बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको MBA Chai Wala Franchise Kaise Le के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है MBA Chai Wala Franchise In Hindi

MBA चायवाला बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | MBA Chai Wala Franchise Kaise Le

दोस्तों अगर आप अपना स्वयं के नाम से चाय का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसमें निवेश तो आपका बहुत कम होगा लेकिन अपने बिज़नेस का नाम बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और साथ में समय भी अधिक लगेगा ! वही यदि आप MBA Chai Wala Franchise के साथ जुड़कर चाय का बिज़नेस करते है तो आपका बिज़नेस पहले दिन से ही आपको कमाई देना शुरू कर देता है !

दोस्तों ऐसा इसलिए होता है , क्योंकि आप एक ब्रांड के साथ काम कर रहे है जिसका काफी ज्यादा नाम है और लोग उस पर विश्वास करते है ! इसलिए इस बात की पूरी सम्भावना है कि आपका यह बिज़नेस जल्दी ही सफल हो जायेगा !

MBA Chai Wala Franchise बिज़नेस क्या है ?

यह एक चाय का बिज़नेस है जो एमबीए चाय वाला के नाम से एक ब्रांड बन चूका है ! जो कोई भी व्यक्ति अगर चाय का बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वह MBA Chai Wala  बिज़नेस से जुड़कर इसकी फ्रैंचाइज़ी ले सकता है , इसके लिए उन्हें सिक्यूरिटी के तौर पर कुछ अमाउंट पे करनी होती है और कुछ जरुरी डॉक्यूमेंटेशन पूरा करना होता है ! बहुत ही छोटे स्तर से हुई शुरुआत आज एक जाना – माना नाम बन चूका है ! एमबीए चायवाला की पुरे भारत में 50 से अधिक शहरो में लगभग 200 से अधिक आउटलेट्स खुल चुके है !

MBA Chai Wala बिज़नेस की शुरुआत कैसे हुई ?

एमबीए चाय वाला बिज़नेस की शुरुआत 25 जुलाई , 2017 को हुई ! इसके संस्थापक Prafull Billore है जो इंदौर , मध्यप्रदेश से आते है ! इन्होने इस बिज़नेस की शुरुआत काफी छोटे स्तर से की थी जिसमे उन्हें लगभग 8 से 10 हजार रूपये का निवेश लगा था ! इन्होने अपनी मेहनत के दम पर कुछ ही दिनों में अपने बिज़नेस का नाम बना लिया ! आज प्रफुल बिलोर एमबीए चाय वाला के नाम से काफी ज्यादा मशहूर है और यंग entrepreneur के रूप में पहचाने जाते है !

आज एमबीए चाय वाला बिज़नेस की 200+ फ्रैंचाइज़ी पुरे भारत में खुल चुकी है और दिनोदिन यह बिज़नेस काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है !

MBA Chai Wala Franchise बिज़नेस में निवेश

दोस्तों अगर आप एमबीए चाय वाला बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको शहर में किसी अच्छी जगह जहाँ पर अधिक भीड़ – भाड़ हो या फिर कोई कॉलेज या फिर कोचिंग इंस्टिट्यूट हो , उस जगह कोई दुकान या जगह किराये पर या फिर खरीद सकते है ! अगर आपके पास अधिक बजट है तो आप उस जगह को खरीद भी सकते है अन्यथा आप उस जगह को किराये पर भी ले सकते है !

इसके अलावा आपको दुकान के फर्नीचर और जरुरी इक्विपमेंट पर भी खर्च करने होते है ! साथ ही कम से कम इस बिज़नेस में आपको 2 से 3 एम्प्लोयी भी रखने होते है !

MBA Chai Wala Franchise Cost

जगह

100 से 200 स्क्वायर फिट

जगह का खर्चा

5 से 10 लाख रूपये ( खरीदने पर )

जगह किराये पर लेने पर

10 से 20 हजार रूपये मासिक

फ्रैंचाइज़ी फीस

3 लाख रूपये

अन्य लागत

1 से 2 लाख रूपये

कर्मचारी

कम से कम 2 से 3

अग्रीमेंट अवधि

कम से कम 5 साल

कुल लागत

5 से 10 लाख रूपये

MBA Chai Wala Franchise बिज़नेस से मुनाफा

आपने देखा होगा कि आज के समय में चाय का बिज़नेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है ! चाय पिने वालो की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है ! यह कभी न ख़त्म होने वाला बिज़नेस है जिसे कम लगत के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है !

अगर हम एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की बात करे तो यह एक शानदार मुनाफा देने वाला बिज़नेस है ! क्योंकि आज पुरे भारत में MBA Chai Wala एक ब्रांड बन चूका है और हर कोई इसे पहचानता है ! इसलिए पहले दिन से ही आपको कस्टमर की कोई कमी नहीं होगी ! शुरुआत में अगर हम मुनाफे की बात करे तो यह सभी खर्चे निकालकर 40 से 50 हजार रूपये आसानी से आप इसमें कमा सकते है ! खुद MBA Chai Wala की कम्पनी ने बताया है कि जो कोई इस बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी लेता है तो उसकी निवेश की रकम 3 साल के अन्दर वसूल हो जाती है !

MBA Chai Wala Franchise Menu   

एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस में मुख्य रूप से 5 प्रकार के पेय पदार्थ है जो इस प्रकार है –

  • Regular Chai
  • Masala Chai
  • Tulsi Chai
  • Elaichi Chai
  • Chocolate Chai

उपरोक्त चाय के अलावा यहाँ आपको ग्रीन टी , कॉफ़ी , तीन प्रकार के मोजिटो भी परोसते है ! साथ ही नाश्ते में सैंडविच , मैगी , पिज्जा , फ्रेंच फ्राइज , पफ आदि मिलते है !

MBA Chai Wala Franchise बिज़नेस लेने के लाभ

अगर आप एमबीए चाय वाला की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको कई तरह के लाभ होते है –

  • यह एक मशहूर ब्रांड है , जिससे आपके पास कभी कस्टमर की कमी नहीं होगी !
  • आज के समय में चाय का बिज़नेस अधिक तेजी से ग्रोथ कर रहा है , जिससे इस बिज़नेस का फ्यूचर काफी ज्यादा ब्राइट है !
  • भारत का हर युवा आज एमबीए चाय वाला को जानता है , साथ ही लोगो द्वारा इसे काफी अधिक पसंद भी किया जा रहा है !
  • यहाँ पर आपको फ्रैंचाइज़ी लेने पर काफी अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है !
  • अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है !
  • यह एक फेमस ब्रांड होने के कारण आपको इसकी अधिक मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है !
  • जोखिम की सम्भावना बहुत ही कम है !

MBA Chai Wala Franchise लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर, फोटो तथा जीमेल आईडी
  • GST नंबर
  • लीज एग्रीमेंट / प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट आदि

MBA Chai Wala Franchise के लिए आवेदन

एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले आपको एमबीए चाय वाला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको निचे आना है , जहाँ आपको OPEN MBA CHAI WALA IN YOUR CITY नाम से कांटेक्ट फॉर्म मिल जायेगा !
  • अब आपको उस कांटेक्ट फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है !
  • फॉर्म को भरने के बाद इसे सबमिट कर देना है !
  • अब कुछ ही दिन में एमबीए चाय वाला की टीम आपसे संपर्क करेगी !

MBA Chai Wala Franchise Contact Details

अगर आपको एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी लेने में कोई समस्या आती है तो आप निचे दिए गए नंबर और ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है –

Email Id : Info@mbachaiwala.comFranchise@mbachaiwala.com

Contact Number : +91 8770565569, 7859898211  

MBA Chai Wala Franchise लेते समय ध्यान देने योग्य बाते

अगर आप एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको कई बातो को ध्यान में रखना चाहिए जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपके पास कम से कम 5 से 7 लाख रूपये निवेश के लिए होने चाहिए !
  • आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहाँ अधिक लोग आते – जाते हो !
  • हो सके तो जगह ऐसी होनी चाहिए जहाँ कॉलेज , कोचिंग इंस्टिट्यूट या कोई बड़ा शोपिंग मॉल हो !
  • अगर आपके पास बजट कम है तो जगह को न खरीदकर उसे किराये पर ले !
  • सभी अग्रीमेंट्स को ध्यान से पढना और समझना ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो !

FAQs : 

Q : MBA Chai Wala Franchise लेने पर कितने निवेश की आवश्यकता पड़ती है !

Ans : 5 से 10 लाख रूपये

Q : MBA Chai Wala Franchise बिज़नेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ?

Ans : शुरुआत में 30 से 50 हजार रूपये महिना

Q : MBA Chai Wala के संस्थापक कौन है ?

Ans : प्रफुल बिलोर

Q : MBA Chai Wala की शुरुआत कब हुई ?

Ans : 25 जुलाई , 2017

Q : MBA Chai Wala Franchise Fee कितनी है ?

Ans : 3 लाख रूपये

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →