2022 में फोम के गद्दे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Foam Mattress Manufacturing Business Plan

Foam Mattress Manufacturing Business Plan

फोम के गद्दे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Foam Mattress Manufacturing Business Plan In Hindi

हेल्लो दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी आज की एक और नई पोस्ट में ! अगर आप किसी ऐसे बिज़नेस आईडिया की तलाश में है जिसमे किसी खास शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता न हो और कम लागत में भी अच्छा मुनाफा कमाया जाये , तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरुर पढ़े ! दोस्तों हम बात कर रहे है फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस के बारे में , जिसे आप कम लागत में अपने घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है ! आज की इस पोस्ट में हम Foam Mattress Manufacturing Business Plan के बारे में विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Foam Mattress Making Business In Hindi

फोम के गद्दे बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Foam Mattress Manufacturing Business Plan In Hindi

Contents

फोम के गद्दे क्या होते है ?

फोम के गद्दे वह होते है जिसका इस्तेमाल बेड या पलंग पर सोने के लिए किया जाता है ! पलंग या बेड पर सोने के लिए ऊपर कई तरह के गद्दे बिछाये जाते है ! ये गद्दे फोम , रुई आदि से बने हो सकते है ! आजकल हर कोई पारम्परिक गद्दे का उपयोग न करके मार्केट में मिलने वाले फोम के गद्दे का उपयोग अधिक करते है !

फोम के गद्दे के बिज़नेस का भविष्य

अगर हम इस बिज़नेस के भविष्य की बात करे तो इसमें काफी ज्यादा स्कोप है ! क्योंकि पहले लोग घर पर ही पुराने कपड़ो आदि से गद्दे वगेरह बना लिया करते थे , परन्तु वर्तमान में ऐसा नहीं है ! आजकल हर कोई सोने के लिए अपने पलंग पर फोम के गद्दे का उपयोग करता है ! वही अधिकतर शादी – विवाह में भी लोग दहेज आदि में पलंग के लिए फोम से बने गद्दे ही देते है ! यही कारण है कि इस बिज़नेस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है ! इसके अलावा टेंट हाउस में भी फोम के गद्दे की डिमांड रहती है ! अतः हम कह सकते है कि फोम के गद्दे के बिज़नेस में काफी ज्यादा स्कोप है !

गद्दे कितने प्रकार के होते ? ( Types of Mattress )

फोम या अन्य गद्दे का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर गद्दे कितने प्रकार के होते है !

  • लेटेक्स फोम के गद्दे ( Latex Foam Mattress )
  • स्प्रिंग के गद्दे ( Spring Mattress )
  • बोंडेड फोम के गद्दे ( Bonded Foam Mattress )
  • नारियल का गद्दा ( Coir Mattress )
  • फोम के गद्दे ( Foam Mattress )
  • पॉकेट स्प्रिंग का गद्दे ( Pocket Spring Mattress )
  • बोनेल स्प्रिंग के गद्दे ( Bonnell Spring Mattress )
  • सॉफ्ट फोम के गद्दे ( Soft Foam Mattress )
  • पिलो टॉप गद्दे ( Pillow top Mattress )
  • पानी वाले गद्दे ( Water Mattress )
  • हवा वाले गद्दे ( Air Mattress )
  • मेमोरी फोम के गद्दे ( Memory Foam Mattress )
  • जेल फोम के गद्दे ( Gel Foam Mattress )
  • मुलायम तथा सख्त गद्दा ( Hard and Soft Mattress )

फोम के गद्दे का बिज़नेस कैसे शुरू करे (Foam Mattress Making Business In Hindi )

योजना बनाये ( Planning )

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले जो सबसे जरुरी कदम होता है वह है उसकी अच्छे से प्लानिंग करना अर्थात उस बिज़नेस को लेकर योजना बनाना ! अगर आप बिज़नेस को लेकर सही योजना और रणनीति तैयार कर लेते है तो इससे आपका आगे का काम काफी आसान हो जाता है ! बिज़नेस की योजना बनाते समय आपको यह तह करना है कि आप अपने बिज़नेस को बड़े स्तर पर कर रहे है या फिर छोटे स्तर पर अपने घर से शुरू कर रहे है ! किस प्रकार की मशीनरी आप लगाना चाहते है , निवेश के लिए आपका बजट क्या है तथा निवेश आप अपने स्तर पर कर रहे है या फिर बैंक से लोन लेंगे ! इन तमाम बातो को ध्यान में रखकर ही आपको योजना बनानी चाहिए !

मार्केट रिसर्च करे ( Market Research )

Foam Mattress Manufacturing Business  शुरू करने से पहले आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च भी करनी चाहिए ! मार्केट रिसर्च करने से आपको यह पता चल जाता है कि बाजार में किस प्रकार की गद्दे की डिमांड अधिक है ! इसके अलावा आप यह भी जान पाते है कि कोनसे गद्दे की प्राइस क्या है , आप अधिकतम कितना मुनाफा कमा सकते है और इस बिज़नेस में आपके कम्पीटिटर कौन है !

जगह का चयन ( Choose Your Location )

जब आप बिज़नेस की प्लानिंग और मार्केट रिसर्च कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने बिज़नेस के लिए किसी अच्छी जगह का चयन भी जरुरी है ! अगर हम जगह की बात करे तो यह थोड़ी बड़ी होनी चाहिए ताकि आप गद्दे बनाने का काम आसानी से कर सके ! इसके लिए आप 20 X 30 की साइज़ की दुकान किराये पर ले सकते है ! अगर दुकान किराये पर नही मिल रही है और आपका घर मार्केट में ही है तो आप अपने घर से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है !

लोगो की आवश्यकता

फोम या अन्य कोई भी गद्दे बनाने का बिज़नेस आप अकेले नहीं कर सकते , इसके लिए आपको कुछ लोगो को काम पर रखना आवश्यक होता है ! फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस में आप स्वयं के अलावा दो और लोगो को रख सकते है अगर आपका बिज़नेस बड़ा है तो इसके लिए आपको अधिक लोगो की आवश्यकता होगी ! अगर आप घर से यह बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आप अपने घर के सदस्यों की भी मदद ले सकते है ! इसमें आप उन लोगो को ही काम पर रखे जो यह काम जानते है या फिर इसमें रूचि रखते है और साथ में मेहनती भी हो !

फोम के गद्दे बिज़नेस के लिए कच्चा माल ( Foam Mattress Business Raw – Material )

फोम के गद्दे बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कई प्रकार के कच्चे माल की आवश्यकता होगी , जो इस प्रकार है –

  • मेमोरी फॉर्म
  • रिलैक्स फॉर्म
  • किल्ड फेब्रिक
  • कॉटन फेब्रिक रोल
  • बोनेल स्प्रिंग जाल
  • बोंडेड फोम शीट
  • धागा
  • कार्नर लेबल
  • साइड बटन
  • सेलो टेप आदि

फोम के गद्दे बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीनरी ( Foam Mattress Business Machinery )

  • जुकी मशीन
  • हेंड फोम कट्टर
  • ऑटोमेटिक टेप एज मशीन
  • कैची
  • छुरा
  • क्लॉथ कट्टर
  • कंप्रेसर
  • सेलो टेप चिपकाने के लिए रोलर
  • सिलाई मशीन
  • मार्कर
  • दाग छुड़ाने के लिए इलेक्ट्रिकल केमिकल मशीन
  • गद्दे बनाने के लिए टेबल आदि

रॉ – मटेरियल और मशीनरी कहाँ से ख़रीदे

फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस के लिए आप यह तो जान गए की इसमें कोनसे रॉ – मटेरियल और कोनसी मशीनों की आवश्यकता होती है ! अब आप यह सोच रहे होंगे कि इन कच्चे माल और मशीनरी को कहाँ से ख़रीदे ! फोम के गद्दे बिज़नेस के लिए कच्चा माल और मशीनरी आपको आपके नजदीकी शहर में आसानी से मिल जाएगी ! आप चाहे तो ऑनलाइन indiamart की वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते है !

बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन ( Foam Mattress Business Registration )

अगर आप फोम के गद्दे का बिज़नेस बहुत ही छोटे स्तर पर कर रहे है तो आपको किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही पड़ती है ! इसके लिए आप चाहे तो MSME में उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! अगर आप थोड़े बड़े लेवल पर इस बिज़नेस की शुरुआत कर रहे है तो आपको GST में इसका रजिस्ट्रेशन जरुर करवाना चाहिए ! इस बिज़नेस में आप किसी के साथ साझेदारी फर्म बनाकर भी बिज़नेस शुरू कर सकते है या फिर आप कंपनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाकर कम्पनी भी खोल सकते है !

फोम के गद्दे बिज़नेस की मार्केटिंग ( Foam Mattress Business Marketing )

जब भी आप इस बिज़नेस की शुरुआत करे तो आपको अपनी दुकान या फर्म का नाम ऐसा रखना चाहिए जो सभी को आसानी से याद रहे ! आपको अपने कस्टमर को प्रोडक्ट की क्वालिटी भी सही कीमत के साथ अच्छी देनी होगी ! क्योंकि एक संतुष्ट ग्राहक ही सबसे अच्छी मार्केटिंग कर सकता है ! इसके अलावा आप शहर में एक – दो बड़े होर्डिंग्स लगवा सकते है , अख़बार में पम्प्लेट्स निकलवा सकते है ! ऑनलाइन भी आप अपने बिज़नेस का प्रचार – प्रसार कर सकते है !

फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस में लागत ( Foam Mattress Business Cost )

किसी भी बिज़नेस में कितनी लागत आयेगी यह उस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बिज़नेस को किस स्तर पर कर रहे है ! अगर आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस की शुरुआत कर रहे है तो आपको शुरुआत में 2 से 3 लाख रूपये निवेश करने होंगे ! घर से शुरू करने पर थोड़े निवेश की बचत हो सकती है ! वही यदि आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस की शुरुआत कर रहे है तो आपको 5 से 10 लाख रूपये की आवश्यकता पड़ सकती है !

फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस में मुनाफा ( Foam Mattress Business Profit )

फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस में कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप रोज के कितने गद्दे बनाते और बेचते है ! अगर हम एक गद्दे पर मुनाफे की बात करे तो  यह 200 रूपये से लेकर 1000 हजार रूपये तक हो सकती है ! अब आप जितने अधिक गद्दे बेचेंगे आपका मुनाफा उतना ही बढ़ता जायेगा ! फिर भी अगर हम महीने के मुनाफे की बात करे तो यह छोटे बिज़नेस के लिए 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये महिना तक हो सकता है ! अगर आप इस बिज़नेस को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी करते है तो आपका मुनाफा और अधिक बढ़ सकता है !

फोम के गद्दे बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बाते 

  • इस प्रकार के बिज़नेस में रुई का भी इस्तेमाल होता है ऐसे में आग लगने की सम्भावना काफी ज्यादा होती है , ऐसे में आपको फायर सिलेंडर तथा नाइट्रोजन बॉल जरुर रखनी चाहिए !
  • आपको अपने बिज़नेस का इन्शुरन्स जरुर करवा लेना चाहिए , जिससे की कोई दुर्घटना होने पर आप बिमा क्लेम कर सके और बड़े घाटे से बच जाये !
  • फेक्टरी या दुकान में अच्छी इलेक्ट्रिक वायरिंग होनी चाहिए !
  • काम करने वाला स्टाफ मेहनती होना चाहिए !
  • फोम एक अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है अतः यहाँ पर आपको धुम्रपान निषेध करना चाहिए !
  • फोम के गद्दे बनाने में कई प्रकार के केमिकल का भी इस्तेमाल होता है इसलिए फेक्टरी में हवा निकासी का साधन भी होना चाहिए !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Foam Mattress Manufacturing Business Plan In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! इस बिज़नेस को लेकर आपके मन में कोई शंका या सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs :

Q : फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस में कितना मुनाफा कमा सकते है ?

Ans : यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रतिदिन कितने गद्दे बेचते है ! एक गद्दे पर अगर मुनाफे की बात करे तो यह 200 रूपये से लेकर 1000 हजार रूपये तक हो सकता है !

Q : फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस में कुल कितनी लगत आती है !

Ans : अगर आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू कर रहे है तो इसमें आपको 1 से 2 लाख रूपये की लागत आ सकती है !

Q : क्या फोम के गद्दे बनाने में किसी स्टाफ को रखने की आवश्यकता है ?

Ans : हाँ , इस बिज़नेस को आप अकेले नहीं कर सकते , इसलिए कम से कम आपको दो से तीन स्टाफ को रखने की आवश्यकता होती है !

Q : क्या भविष्य में इस बिज़नेस की डिमांड और बढ़ने वाली है ?

Ans : इस बिज़नेस के भविष्य की बात करे तो यह और अधिक बढ़ने वाली है , क्योंकि लोग लग्जरी लाइफ जीना चाहते है और आधुनिकीकरण की और बढ़ रहे है ऐसे में इस बिज़नेस की डिमांड और अधिक बढ़ेगी !

Q : फोम के गद्दे बनाने के बिज़नेस को क्या हम घर से भी शुरू कर सकते है ?

Ans : अगर आप शहर में रहते है और आपके घर में जगह है तो आप आसानी से इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →