25 + घर से शुरू होने वाले सफल बिज़नेस आइडियाज | Work From Home Business Ideas In Hindi

Work From Home Business Ideas

घर से शुरू होने वाले सफल बिज़नेस आइडियाज | Work From Home Business Ideas In Hindi

Work From Home Business Ideas – आज के समय में बढती हुई बेरोजगारी में सभी को नौकरी मिलना काफी मुश्किल है ! अगर आप इस बेरोजगारी की भीड़ से हटना चाहते है और अपना सवयं का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है ! दोस्तों अगर आपके पास बजट बहुत कम है और मार्केट में आपको कोई दुकान किराये पर नहीं मिल पा रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडियाज (Home Business Ideas ) के बारे में बताने वाले है जिसे आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते है और कम निवेश करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है ! घर से बिज़नेस शुरू करने में सबसे खास बात यह होती है कि इसे महिलाये भी आसानी से शुरू कर सकती है , और घर के अन्य सदस्य भी व्यवसाय में हाथ बंटा सकते है !

दोस्तों कोरोनाकल में बहुत से लोगो ने कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना किया है और कई लोगो ने अपना रोजगार भी खोया है ! कोरोना महामारी के बाद Work From Home Business को लेकर लोग काफी ज्यादा सजग हुए है ! कई कम्पनियां भी लोगो को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती है जिससे उनका काफी ज्यादा समय भी बच जाता है ! Work From Home Business में आप अपनी पसंद के अनुसार ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है ! आइये जानते है वे कोनसे बिज़नेस आइडियाज है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है ! Work From Home Business Ideas In Hindi

घर से शुरू होने वाले सफल बिज़नेस आइडियाज ( Work From Home Business Ideas In Hindi )

Contents

अगर आप घर बेठे अपना कोई ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है और ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में नहीं जानते है तो हम यहाँ आपको ऐसे कई ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसमे में से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार चयन कर सकते है !

ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज ( Online Home Business Ideas )

Youtube चेनल बनाकर

वर्तमान में youtube काफी ज्यादा फेमस है ! हर कोई अपना अधिकतर समय youtube पर शॉर्ट्स और विडियो देखकर बिताते है ! खास बात यह है कि दिनोदिन youtube पर विडियो देखने वालो की संख्या बढ़ रही है , ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी केटेगरी का youtube चेनल बनाकर आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकते है ! बहुत से लोग ऐसे है जो youtube को फुल टाइम कर रहे है और महीने के लाखो रूपये earn कर रहे है !

इसमें आपको करना यह है कि आपको जिस भी फिल्ड में रूचि और नोलेज है उससे रिलेटेड कंटेंट अपने चेनल पर डालने होते है और 6 से 12 महीने अगर आप लगातार मेहनत करते है तो फिर आप घर बेठे ही अच्छी earning शुरू कर सकते है ! youtube में आप कई तरह से कमाई कर सकते है जैसे adsense हो गया , एफिलिएट मार्केटिंग हो गया अपना खुद का कोई प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है !

Blog वेबसाइट बनाकर

अगर आपको लिखने का शोक है और लगातार कोई नई चीजे सीखते रहते है तो आप ब्लॉग्गिंग के फिल्ड में भी अपना करियर बना सकते है ! अपने घर से आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है ! ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लेपटॉप और इंटरनेट होना जरुरी है , इसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है ! ब्लॉग वेबसाइट को आप शुरू में गूगल के blogspot पर फ्री में भी शुरू कर सकते है ! अगर आपके पास 5 से 10 हजार रूपये का बजट है तो आप एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदकर भी इसकी शुरुआत कर सकते है !

वर्तमान में ऐसे कई लोग है जो ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके घर बेठे लाखो रूपये महीने के कमा रहे है ! अगर आपको भी लिखने का शोक है और ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आपको अपना ब्लॉग उस विषय या केटेगरी में बनाना चाहिए जिसमे आपका इंटरेस्ट और नोलेज हो ! अगर आप अपनी इंटरेस्ट के विषय पर काम करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कभी भी बोर नहीं होंगे और आपको काम करने में मजा भी आयेगा ! अगर आप 1 से 2 साल इस फिल्ड में देते है तो फिर यह आपके लिए एक सुनहरा करियर बन सकता है !

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने का एक तरीका है जिसमे कई कम्पनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छा खासा कमीशन देती है ! अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट या फिर youtube चेनल है और उस पर अच्छे विजिटर्स आते है तो आप अपने ब्लॉग या youtube की केटेगरी के अनुसार किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट का चयन कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है !

अगर आपके पास ब्लॉग वेबसाइट या youtube चेनल नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज या फिर instagram पेज से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है बशर्ते आपके फेसबुक पेज या instagram पर अच्छे फोलोवर्स होने चाहिए ! amazon , flipkart जैसी कई कम्पनियां है जो अपने प्रोडक्ट सेल पर अच्छा कमीशन पे करती है !

Freelancing

अगर आप किसी भी फिल्ड में एक्सपर्ट है तो घर बेठे फ्रीलांसिंग कर सकते है ! आजकल लोग फ्रीलांसिंग के जरिये काफी अच्छे पैसे घर बेठे ही कमा रहे है ! फ्रीलांसिंग में आप किसी के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते है , डाटा एंट्री का काम कर सकते है , विडियो एडिटिंग कर सकते है , एनीमेशन का काम कर सकते है , ग्राफिक डिजाईन का काम कर सकते है , वेब डेवलपमेंट आदि ऐसे कई कार्य है जो अपने लेपटॉप या कंप्यूटर से घर बेठे आसानी से कर सकते है !

फ्रीलांसिंग के कार्य में शुरू में आपको काम तलाशने में मेहनत करनी होगी , एक बार जब आपके पास काम आना शुरू हो जायेगा तो फिर आपके पास कभी काम की कमी नहीं होगी ! Fiverr , Upwork Toptal आदि कई वेबसाइट है जिनसे आप फ्रीलांसिंग काम तलाश सकते है !

E – Tuition

कोरोना महामारी के बाद ई – ट्यूशन के क्षेत्र में काफी ज्यादा ग्रोथ हुई है ! आजकल लोग ऑनलाइन घर पर पढना पसंद कर रहे है ! अगर आपको पढ़ने और पढ़ाने का शोक है और किसी फिल्ड में एक्सपर्ट है तो आप ई – ट्यूशन के जरिये घर बेठे अच्छे पैसे कमा सकते है !

ऑनलाइन मार्केटिंग

अगर आप अपने घर से कपड़ो , ज्वेलरी , जूते , खाने – पिने का सामान , हैण्डमेड सामान , इलेक्ट्रोनिक सामान आदि को बेचना चाहते है लेकिन दुकान पर बेठे रहना आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप अपने घर से भी इस प्रकार के सामान को बेचने का बिज़नेस बेहद ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है !

इसके लिए आप flipkart , amazon , स्नैपडील , meesho आदि वेबसाइट के जरिये अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते है !

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज ( Manufacturing Home Business Ideas )

अगर आप घर पर मशीनरी या प्लांट लगाकर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना चाहते है तो हम यहाँ Manufacturing Home Business Ideas शेयर कर रहे है आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी बिज़नेस का चयन कर सकते है !

टोमेटो सॉस बनाने का बिज़नेस

आजकल लोग फ़ास्ट फ़ूड खाना अधिक पसंद करते है ! देखा जाए तो बर्गर , चाउमीन , ब्रेडपकोड़ा , पिज्जा आदि में टोमेटो सॉस की आवश्यकता होती है ! इसलिए विभिन्न दुकानों , होटल , रेस्टोरेंट आदि जगहों पर टोमेटो सॉस की मांग हमेशा बनी रहती है !

आप इस बिज़नेस को अपने घर से छोटे तथा बड़े स्तर पर अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है ! इस प्रकार के बिज़नेस में आप घर के अन्य सदस्य या महिलाओ को उत्पादन कार्य में लगा सकते है और आप स्वयं इसकी मार्केटिंग कर सकते है ! एक बार जब आपका बिज़नेस चल जाता है तो फिर आप  महीने के 30 हजार से 2 लाख रूपये महीने की कमाई कर सकते है !

पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस

हाल ही के दिनों में पेपर प्लेट बिज़नेस ने काफी अधिक ग्रोथ की है ! भारत में हमेशा शादी – विवाह या अन्य फंक्शन चलते रहते है , इसलिए इन प्रोग्राम और त्योहारों पर पेपर प्लेट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है ! इसके अलावा विभिन्न होटल , ढाबे आदि जगहों पर भी इनका खूब इस्तेमाल किया जाता है ! यह एक कम निवेश के साथ घर से आसानी से शुरू होने वाला बिज़नेस है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है !

पापड़ बनाने का बिज़नेस

आजकल पापड़ का प्रयोग लगभग हर घर में स्नेक्स या फिर सब्जी बनाने में किया जाता है ! आपने देखा होगा की मार्केट में आपको ऐसे कई प्रकार की कम्पनियों के पापड़ मिल जायेंगे ! बहुत से लोग ऐसे भी है जो आपके गली या मोहल्ले में भी पापड़ बेचने आते होंगे , और अलग -अलग कम्पनियों के पापड़ो का स्वाद भी अलग – अलग होता है !

पापड़ बनाने के बिज़नेस में भी आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नही होती है यही कारण है कि भारत में अधिकतर महिलाये अपनी आजीविका चलाने के लिए छोटे स्तर पर अपने घर से इस बिज़नेस को कर रही है ! अगर आप भी इस प्रकार के बिज़नेस को करने के इच्छुक है तो अपने घर से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है ! आप जितनी अच्छी मार्केटिंग करेंगे और अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी रखेंगे तो इस व्यवसाय में आप जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते है ! शुरुआत में इस बिज़नेस में आप महीने के 20 हजार से 1 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है !

झाड़ू बनाने का बिज़नेस

साफ़ – सफाई के लिए हर घर में लोग झाड़ू को जरुर रखते है ! और हर घर , ऑफिस , स्कुल , मन्दिर सभी जगह इसकी आवश्यकता बनी रहती है ! यही कारण है कि झाड़ू इंडस्ट्री दिनोदिन बढ़ रही है ! मार्केट में आपको कई प्रकार की झाड़ू देखने को मिल जाएगी जैसे फुल झाड़ू , प्लास्टिक की झाड़ू , प्राकृतिक सामग्री से बनी झाड़ू , कठोर घास से बनी झाड़ू आदि ! इस बिज़नेस को आप घर से आसानी से शुरू कर सकते है ! इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको यह तय करना है कि आपको शुरुआत किस प्रकार की झाड़ू को बेचने से करना है !

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस

भारत में आज के समय में शादी – विवाह या अन्य त्योहारों पर डेकोरेशन के तौर पर मोमबत्ती का अधिक उपयोग किया जाता है ! मार्केट में आपको कई प्रकार की मोमबत्तिया मिल जाती है ! मोमबत्ती की डिमांड हमेशा बनी रहती है , शादी – विवाह या अन्य त्योहारों पर असकी डिमांड कई गुना बढ़ जाती है ऐसे में यह बिज़नेस आपके लिए कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है !

मोमबत्ती बनाने के बिज़नेस को आप बहुत ही कम निवेश के साथ आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते है !

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

भारत में हर व्यक्ति चाहे वह किसी धर्म या समुदाय से आता हो अगरबत्ती का उपयोग जरुर करता है ! इसलिए अगरबत्ती एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है ! धार्मिक प्रोग्राम या त्योहारों पर अगरबत्ती की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है ! ऐसे में यह बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प बन सकता है ! बेहद ही कम निवेश के साथ आप इस बिज़नेस की शुरुआत अपने घर से कर सकते है !

अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस में अगर आप क्वालिटी अच्छी रखते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है ! अगर आप इस बिज़नेस में मार्केटिंग और विज्ञापन पर अच्छा ध्यान देते है तो आप महीने के 30 हजार रूपये से 2 लाख रूपये महिना आसानी से कमा सकते है ! अगरबत्ती कैसे बनाई जाती का आप कही से प्रशिक्षण ले सकते है या फिर youtube से भी आप इसकी बनाने की विधि को सीख सकते है !

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस

भारतीय स्त्री को अपनी परम्पराओ के अनुसार सजना – संवरना अधिक पसंद है , इसलिए वे अपने श्रृंगार के लिए ज्वेलरी पहनना पसंद करती है ! वर्तमान में सोने की ज्वेलरी काफी ज्यादा महँगी होने के कारण हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकती , इसलिए वे आर्टिफिसियल ज्वेलरी को पहनती है ! आर्टिफिसियल ज्वेलरी की खास बात यह होती है कि यह काफी ज्यादा सस्ती होती है और मनचाही डिजाईन इसमें मिल जाती है !  

भारत में आर्टिफिसियल ज्वेलरी का बाजार लगातार बढ़ रहा है , ऐसे में अगर आप Artificial Jewellery को बनाने का बिज़नेस करते है तो अच्छी कमाई कर सकते है ! इस बिज़नेस को आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते है , इसके बाद में आपको बाजार में दुकानों से संपर्क कर इसकी मार्केटिंग करनी होती है !

खिलोने बनाने का बिज़नेस

छोटे बच्चो को अक्सर खिलोने अधिक पसंद होते है ! जब भी बच्चे मार्केट में अपने पेरेंट्स के साथ जाते है तो कोई न कोई खिलौना जरुर लाते है ! मार्केट में आपको कई प्रकार के खिलोने मिल जायेंगे ! भारत में toys market तेजी से ग्रोथ हो रहा है ऐसे में अगर आप घर पर खिलोने बनाने का बिज़नेस शुरू करते है तो यह काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ! इसमें आप सॉफ्ट टॉयज , प्लास्टिक के टॉयज , इलेक्ट्रिक टॉयज आदि प्रकार के खिलोने बना सकते है !

चूड़ी बनाने का बिज़नेस

महिलाओ के लिए यह एक शानदार बिज़नेस आईडिया है जिसे वे अपने घर से बहुत ही कम निवेश और जोखिम के साथ इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकती है ! यह बहुत ही कम जोखिम के साथ शुरू होने वाला ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप अच्छी कमाई कर सकते है ! आजकल महिलाये अपनी मैचिंग के अनुसार अलग – अलग रंग की चूड़ियाँ पहनना पसंद करती है ! मार्केट में आपको कई तरह की चुडिया मिल जाती है अतः आप लोगो की डिमांड के अनुसार इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है !

बिंदी बनाने का बिज़नेस

बिंदी महिलाओ के सोलह श्रृंगारो में से एक माना जाता है , इसके बिना महिला का श्रृंगार अधुरा माना जाता है ! यही कारण है कि भारतीय मार्केट में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है ! आपको कई तरह की बिंदी मार्केट में मिल जाती है ! इस बिज़नेस को आप एक छोटी सी मशीन के द्वारा न के बराबर निवेश में अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है ! इस बिज़नेस में आपको कोई बड़ा प्लांट या मशीनरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती है , इसलिए इसमें जोखिम भी न के बराबर है !

नोटबुक बनाने का बिज़नेस

आज के समय में हर कोई पढाई के प्रति सजग है ! माता – पिता भले ही पढ़े लिखे नहीं होंगे , लेकिन वे अपने बच्चो को पढ़ाके कामयाब बनाना चाहते है ! वर्तमान में भारत में शिक्षा के क्षेत्र में काफी ज्यादा तरक्की हुई है , लोग शिक्षा के क्षेत्र में कमाई के अवसर ढूंढ रहे है ! ऐसे में अगर आप नोटबुक बनाने का व्यवसाय करते है तो यह आपके लिए अच्छा करियर विकल्प बन सकता है ! नोटबुक के साथ आप पेन , पेंसिल , रबर आदि का भी उत्पादन कर सकते है और अपने मुनाफे को कई गुना बढ़ा सकते है ! यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी ख़त्म नहीं होगा बल्कि समय के साथ इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है !

नोटबुक बनाने की शुरुआत आप अपने घर से मशीनरी लगाकर कर सकते है ! शुरुआत में आपको मार्केटिंग पर अधिक ध्यान देना होगा , आप चाहे तो स्कुलो ,कोलेजो , कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि से भी संपर्क कर सकते है , जिससे आपकी सेल तो बढ़ेगी ही साथ में अच्छा मुनाफा भी होगा !    

एलईडी लाइट बनाने का बिज़नेस

वर्तमान में सरकारे बिजली बचाने पर अधिक फोकस कर रही है ! एलईडी एक ऐसी लाइट है जिससे हम कई गुना बिजली की खपत को कम कर सकते है ! हाल ही में मोदी सरकार ने भी बिजली बचाने के लिए एलईडी की लाइट पर अधिक ध्यान दिया है ! इसलिए एलईडी लाइट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है ! अगर आप एलईडी लाइट बनाने का बिज़नेस करते है तो इसमें आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है !

बेकरी बिज़नेस आईडिया

बेकरी बिज़नेस में आप अपने घर से बिस्कुट , ब्रेड , नमकीन आदि कई चीजे का उत्पादन कर सकते है ! बेकरी बिज़नेस की शुरुआत करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है ! सबसे पहले आपको मार्केट में यह पता करना होगा कि किस प्रकार के बिस्कुट , नमकीन आदि की डिमांड ज्यादा है , फिर उस हिसाब से आपको अच्छी क्वालिटी के साथ अपने प्रोडक्ट का निर्माण कर सकते है ! इसमें आपको साथ में अच्छी मार्केटिंग और विज्ञापन पर भी पैसे खर्च करने होंगे ! एक बार जब आपका प्रोडक्ट मार्केट में चल जाता है और ब्रांड बन जाता है तो फिर आपको सफल उद्यमी बनने से कोई नहीं रोक सकता है !

अन्य बिज़नेस आइडियाज ( Other Home Business Ideas )

ब्यूटी पार्लर खोलना

आज के समय में हर कोई सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहता है खासकर महिलाये अपनी सुन्दरता पर अधिक ध्यान देती है ऐसे में ब्यूटी पार्लर बिज़नेस आपके लिए कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है ! अगर आप शहर में रहती है तो ब्यूटी पार्लर बिज़नेस को अपने घर से आसानी से शुरू कर सकती है ! ब्यूटी पार्लर बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको इसका कोई कोर्स या फिर किसी से प्रशिक्षण लेना होगा ताकि आपको आगे किसी समस्या का सामना न करना पड़े !

आचार बनाने का बिज़नेस

भारतीय लोग आचार को काफी ज्यादा पसंद करते है ! यही कारण है कि लगभग हर भारतीय के घर में आपको कई प्रकार के आचार मिल जायेंगे ! आचार बनाने के बिज़नेस को आप फेक्ट्री लगाकर बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते है या फिर अपने घर से एक छोटे स्तर पर भी इसकी शुरुआत कर सकते है ! आचार बनाकर आप इसे बेचने हेतु लोगो के घरो तक संपर्क कर सकते है या फिर किसी दुकानदार को भी बेच सकते है !

ट्यूशन पढाना

अगर आप अच्छे पढ़े लिखे हो और पढ़ाना आपको अच्छा लगता है तो आप अपने घर से छोटे बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ा सकते है ! यह ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको किसी तरह का कोई निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है ! बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने के साथ – साथ आप अपनी पढाई की तैयारी भी कर सकते है या फिर अन्य कोई व्यवसाय भी कर सकते है !

रजाई या कम्बल बनाने का बिज़नेस

यह एक सीजनल बिज़नेस आईडिया है ! आपने देखा होगा कि सर्दियो में रजाई और कम्बल की काफी ज्यादा डिमांड रहती है ! इस बिज़नेस को आप अपने घर से Small Business idea के तौर पर शरू कर सकते है ! इस बिज़नेस के लिए आपको रुई , कवर आदि खरीदनी होती है उसके बाद उसको घर पर तैयार करना होता है !

टिफिन सर्विस बिज़नेस आईडिया

अगर आप शहर में रहते है तो आपने देखा होगा कि शहरो में लोग किराये के मकान लेकर अपनी पढाई करते है ! बहुत से विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोग ऐसे है जो खाना नहीं बनाना चाहते है वे टिफिन सेंटर से टिफिन का आर्डर करते है ! अगर आप भी टिफिन सेंटर खोलने की सोच रहे है तो बिल्कुल देर ना करे ! शहरो में वर्तमान में बहुत से लोग टिफिन सर्विस देकर अच्छे पैसे कमा रहे है !

डांस या योगा क्लास

अगर आपको अच्छा डांस आता है और इसे आप लोगो को सीखा सकते है तो अपने घर से आप इसकी शुरुआत कर सकते है ! इसके अलावा जिनको योग में इंटरेस्ट है और योगा करना जानता है वह अपने घर लोगो को योगा की ट्रेनिंग दे सकता है ! आपके आसपास आपको ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जो डांस और योगा सीखना चाहते है , बस आपको शुरुआत करने की आवश्यकता है !

बुटिक या सिलाई का बिज़नेस

आजकल लोग अलग – अलग डिजाईन किये हुए कपडे पहनना अधिक पसंद करते है ! अगर आपको सिलाई आती है और लोगो की पसंद के अनुसार कपडे डिजाईन कर सकती है और थोडा क्रिएटिविटी रखती है तो आप अपने घर से भी बुटिक या सिलाई बिज़नेस की शुरुआत कर सकती है ! यह एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो लगातार ग्रोथ कर रहा है ! बुटिक या सिलाई बिज़नेस में आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा और समय के अनुसार अच्छी – अच्छी डिजाईन लोगो के सामने पेश करनी होगी !

दोस्तों हम यहाँ आपको सपष्ट कर देना चाहते है कि भारत एक अधिक आबादी वाला देश है जहाँ पर आपको गरीब , मध्यम तथा अमीर हर तरह के लोग मिल जायेंगे ! इसलिए किसी भी बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है , जो आसानी से चल भी जायेगा ! अगर आप थोड़ी मार्केट रिसर्च और सही प्लानिंग के साथ किसी बिज़नेस को शुरू करते है तो इसमें आपके सक्सेस के चांस बढ़ जायेंगे ! किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको यह भी जरुर देख लेना चाहिए कि उस बिज़नेस की मार्केट में कितनी डिमांड है और आपके कम्पीटिटर कौन है !

दोस्तों आज की इस पोस्ट में इतना ही , उम्मीद करते है इस आर्टिकल में बताये गए Home Business Ideas आपको जरुर पसंद आये होंगे ! अगर आपको इन बिज़नेस आइडियाज के सम्बन्ध में कोइ  प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है ! अंत में यही कहना चाहता हूँ कि Work From Home Business Ideas In Hindi लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

FAQs :

Q : वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस क्या है ?

Ans : वर्क फ्रॉम होम एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते है !

Q : घर बेठे बिज़नेस करने से आप महीने के कितना कमा सकते है ?

Ans : यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिज़नेस कर रहे है और कितना निवेश कर रहे है ! अगर आप छोटे स्तर पर किसी बिज़नेस की घर से शुरुआत करते है तो महीने के 20 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक कमा सकते है ! इसके अलावा कमाई आपकी मेहनत और मार्केटिंग पर भी निर्भर करती है !

Q : गाँव के लिए ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस कोनसा है ?

 Ans : पापड़ बनाना , बिस्कुट बनाने का बिज़नेस , चिप्स , नमकीन का बिज़नेस आदि !

Q : शहर के लिए ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौनसा है ?

Ans : ब्यूटी पार्लर बिज़नेस , बुटिक बिज़नेस , टोमेटो सॉस बिज़नेस , वेडिंग प्लानर , खिलोने की दुकान आदि !

Q : वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस के फायदे क्या है ?

Ans : वर्क फ्रॉम होम में ऐसे कई बिज़नेस आइडियाज है जो बेहद कम निवेश के साथ शुरू किये जा सकते है ! वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें कही आने – जाने का समय आपका बच जाता है ! साथ में किसी भी बिज़नेस में घर के सदस्य भी आपका हाथ बटा सकते है !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →