[ Top 11 ] Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika | पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका

Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika

Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika | पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका

Paisa Kamane Ke Aasan Tarika  – आज के समय में हर इन्सान जल्दी अमीर बनना चाहता है ! इसलिए वे किसी ऐसे बिज़नेस या काम की तलाश करते रहते है जो उन्हें जल्दी अमीर बना दे ! कुछ लोग तो ऐसे शॉर्टकट तरीके खोजने लगते है जो उन्हें रातो – रात अमीर बना सके ! लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप बिना किसी मेहनत के रातो – रात अमीर बन सके , हाँ ऐसा केवल लाटरी लगने से ही संभव हो सकता है ! अगर आप इन्टरनेट की दुनियां में तेजी से अमीर बनना चाहते है और थोड़ी मेहनत और स्किल्स सीख लेते है तो निश्चित ही आप जल्दी ही अच्छा पैसा कमाने लग जायेंगे ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है !

दोस्तों बिज़नेस या काम करने के इस शॉर्टकट तरीके में जितना जल्दी अमीर बनने के चांस है उतना ही अधिक रिस्क भी होता है ! अगर आप Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika अपनाना चाहते है तो आपको अपने Risk Management को भी ध्यान में रखना होगा तभी आप पैसा कमा सकते है ! आइये शुरू करते है पैसा कमाने का शॉर्टकट / आसान तरीका –   Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika / Online Paisa Kamane Ka Tarika

Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika | पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका

दोस्तों आप निचे बताये हुए टॉप 11 तरीके में से किसी भी तरीके को पेशन के साथ शुरू करते है तो आप कुछ ही महीनो में लाखो रूपये की कमाई कर सकते है ! आइये जानते है वे कोनसे तरीके है –

1 ) Real Estate Agent

आज के समय में रियल एस्टेट का बिज़नेस काफी ज्यादा ग्रोथ कर रहा है और आने वाले समय में इसमें और अधिक कमाई के अवसर पैदा होंगे ! अगर आप अपने आसपास के क्षेत्र तथा प्रॉपर्टी आदि का नॉलेज रखते है तो आप रियल एस्टेट एजेंट बनकर कुछ ही महीनो में लाखो रूपये महिना बतौर कमीशन कमा सकते है !

रियल एस्टेट एजेंट को हमेशा इस बात का ध्यान रखना होता है कि उनके आसपास के क्षेत्र में कौन – कौन प्रॉपर्टी को बेचना चाहते है , और ऐसे कोनसे लोग है जो प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते है ! अगर आप लोगो को उनकी जरुरत के हिसाब से प्रॉपर्टी दिलाने में उनकी मदद करते है तो इसके लिए आपको दोनों तरफ से कमीशन प्राप्त हो सकता है !

रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है ! लोगो से बात करने का आपका तरीका अच्छा होना चाहिए , जिससे की लोग आप पर विश्वास कर सके !

Also Read :   रियल एस्टेट का बिज़नेस कैसे शुरू करे

2 ) आलू – प्याज का स्टोरेज

अगर आप ज्यादा शिक्षित नहीं है इन्टरनेट की दुनियां का आपको अधिक ज्ञान नहीं है तो आलू – प्याज का स्टोरेज करके आप कुछ ही महीनो में अच्छा पैसा कमा सकते है ! इसमें आपको करना यह होता है कि जब भी आलू / प्याज की फसल पककर तैयार होती है उस समय इनके भाव काफी कम होते  है ! उस समय आप अपने बजट के हिसाब से सीधे किसानो से खरीदकर इनका स्टोरेज कर सकते है !

2 से 4 महीने अगर आप इनका सही से स्टोरेज कर लेते है तो फिर उनके भाव बढ़ने पर आप इसे मार्केट में बेचकर एक साथ या फिर थोडा – थोडा करके अच्छा पैसा कमा सकते है ! दोस्तों आपने अपने आसपास के कुछ लोगो को देखा होगा कि वे प्याज का पहले से ही स्टॉक कर लेते है और जब इनके भाव बढ़ जाते है तब वे इन्हें ऊँचे भावो में बेचकर अच्छा पैसा कमाते है !

3 ) शेयर मार्केट में ट्रेडिंग

दोस्तों अगर आप जॉब के साथ मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है और शेयर मार्केट के फील्ड में रूचि रखते है तो आप कुछ ही समय में अच्छा पैसा बना सकते है ! शेयर बाजार में उतरने से पहले आपको इसके बारे में थोडा नॉलेज जरुर ले लेना चाहिए अन्यथा आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है !

शेयर बाजार का नोलेज प्राप्त करने के लिए आप books पढ़ सकते है , ब्लॉग पढ़ सकते , youtube पर विडियो देख सकते है या फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई कोर्स भी कर सकते है ! अगर आप शेयर बाजार को सीखने के लिए कम से कम 3 से 6 महीने का समय देते है तो आप आने वाले समय में अच्छा ट्रेडर बन सकते है !

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कई तरह से होती है जैसे इंट्रा डे ट्रेडिंग , स्विंग ट्रेडिंग , आप्शन ट्रेडिंग आदि ! अगर आपके पास अच्छा पैसा है और आप उस पैसे से घर बेठे या जॉब के साथ पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए स्विंग ट्रेडिंग बेस्ट विकल्प है ! इसमें अन्य विकल्पों के मुकाबले रिस्क थोडा कम होता है और आप थोड़े रिसर्च और अनालिसिस करके आसानी से पैसा बना सकते है !स्विंग ट्रेडिंग में आप किसी कंपनी के स्टॉक को खरीदकर कुछ दिन या महीने में बेचते है !

मान लीजिये आपने कोई स्टॉक ख़रीदा जिसका वर्तमान में भाव 80 रूपये है और आपने  इस स्टॉक की एक हजार क्वांटिटी खरीद ली ! अब आप 1 या 2 महीने में जब आपका स्टॉक 100 रूपये पर पहुँच जाता है तो आप उसे बेच देते है और उससे आपको 1000 x 20 = 20000 रूपये का मुनाफा होता है !

Also Read : ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कैसे करे  

4 ) आप्शन / फ्यूचर ट्रेडिंग

दोस्तों शेयर बाजार में आप्शन / फ्यूचर ट्रेडिंग ऐसा विकल्प है जो आपको बहुत ही तेजी से अमीर बना सकते है ! बहुत से लोग ऐसे है जो 4 से 5 साल में ही आप्शन ट्रेडिंग से महीने का करोडो रूपये कमाते है ! लेकिन इससे पहले वे इस फील्ड में अपना कीमती समय 1 से 2 साल दे चुके होते है और शुरू में काफी पैसे का लोस भी कर चुके होते है !

अगर आप भी आप्शन / फ्यूचर ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा , नहीं तो आप एक ही दिन में अपनी लाखो की कैपिटल खो सकते है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में जितना अधिक मुनाफा है उतना ही अधिक रिस्क भी है ! अगर आप इसको सही से सीख और समझ लेते है तो फिर इससे आप अच्छा पैसा बना सकते है !

दोस्तों आप्शन / फ्यूचर ट्रेडिंग में सारा खेल Pscychology और रिस्क मैनेजमेंट का है ! एक बार जब आप इन चीजो को सीख जाते है तो 6 से 12 महीने के बाद ही लाखो रूपये महिना कमा सकते है !

Also Read : शेयर मार्केट के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये  

5 ) ब्लॉग वेबसाइट बनाकर

अगर आपको लिखने और नई – नई चीजे सीखने में इंटरेस्ट है तो आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर लगातार इस पर काम करते है तो कुछ ही महीनो में इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है ! आज का समय इन्टरनेट का है और आपको ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जो ब्लॉग्गिंग करके महीने के लाखो रूपये कमा रहे है !

हर्ष अग्रवाल जिसे भारत का Father of Blogging कहाँ जाता है जो लगभग 15 साल से इस फिल्ड में है और महिना का लगभग 25 से 30 लाख रूपये earn कर रहा है ! आपको ऐसे और भी कई लोग मिल जायेंगे जो इस फिल्ड में काफी अच्छा काम कर रहे है और पैसा छाप रहे है !

ब्लॉग्गिंग में आपको करना यह होता है कि सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के विषय का चयन करना होता है जिसका आपको अच्छा नोलेज हो ! इसके बाद एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होती है जिसमे आपको साल के लगभग 5 से 7 हजार रूपये खर्च करने होते है ! एक बार पूरा सेटअप हो जाने के बाद आपको इसमें रेगुलर नई- नई पोस्ट डालनी होती है जिससे आगे चलकर आपको adsense तथा अन्य स्त्रोतों से कमाई होती है !

Also Read : पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये

6 ) youtube पर विडियो बनाकर

दोस्तों आजकल आपने देखा होगा कि जब से जिओ आया है उसके बाद youtube पर विडियो देखने वालो की संख्या में काफी ज्यादा बूस्ट देखने को मिला है ! आजकल लोग youtube पर कंटेंट डालकर अच्छा पैसा कमा रहे है !

अगर आपमे कोई कला है या किसी विषय का आप अच्छा नोलेज रखते है और अपने हुनर को लोगो के सामने लाना चाहते है तो youtube सबसे बेस्ट विकल्प है ! इसमें आपको करना यह होता है कि आप अपने स्मार्ट फोन के जरिये youtube पर अपने इंटरेस्ट के फिल्ड का एक चेनल क्रिएट कर लेना होता है ! इसके बाद रेगुलर आपको इसमें विडियो अपलोड करने होते है कुछ ही महीने में जब आप youtube की पॉलिसी के अनुसार सभी जरुरी शर्तो को पूरा कर लेते है तो अपने चेनल पर विज्ञापन आने शुरू हो जाते है जिससे आपको कमाई होती है !

7 ) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना

इन्टरनेट की दुनियां में एफिलिएट मार्कटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको तेजी से और बहुत ही कम समय में अमीर बना सकता है ! एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कम्पनी की प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करते है , बदले में आपको उसकी सेल पर अच्छा कमीशन मिलता है जो पर सेल 100 डॉलर तक हो सकता है !

अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट , youtube चेनल , instagram पेज , फेसबुक पेज आदि है तो आप बहुत सी कम्पनियों के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट या सर्विस की सेल करा सकते है और बदले में उनसे कमीशन प्राप्त कर सकते है !

8 ) Ebook से पैसा कमाए

पैसे कमाने के शॉर्टकट / आसानी से कमाने के तरीको में है ई – बुक सेल करना ! Ebook से आशय एक ऐसी पुस्तक से है जिसे आप मोबाइल या फिर अपने कंप्यूटर पर पढ़ सकते है !

अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट , youtube चेनल , instagram पेज या फेसबुक पेज आदि है और तो आप इसके जरिये अपनी सवयं की कोई ebook बेचकर महीने के लाखो रूपये कमा सकते है ! आपके पास जितनी अधिक ऑडीयंस होगी , उतनी ही अधिक ebook सेल से आपको कमाई होगी !

इसके अलावा आप अपनी ebook को clickbank.com तथा amazon  के माध्यम से भी बेच सकते है !

9 ) फ्रीलांसिंग के जरिये पैसा कमाना

दोस्तों वर्तमान समय में फ्रीलांसिंग वर्क घर बेठे कमाई करने का एक बेहतरीन जरियां है ! फ्रीलांसिंग में आपके पास एक कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए , फिर आप अपने घर से या कही से भी ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है ! आप चाहे तो अपने जॉब के साथ फ्रीलांसिंग को पार्ट टाइम भी कर सकते है !

फ्रीलांसिंग में कई तरह के काम शामिल है जैसे कंटेंट राइटिंग , वेब डेवलपमेंट , ग्राफिक डिजाईन , डाटा एंट्री , विडियो एडिटिंग आदि ! अगर आपको इनमे से एक या अधिक स्किल आती है तो आप आसानी से Fiverr , Freelancer.com, toptal आदि वेबसाइट के जरिये अच्छी कमाई कर सकते है !

10 ) Facebook और Instagram से पैसा कमाना

आजकल लोग instagram पर रील्स देखना काफी ज्यादा पसंद करते है साथ ही फेसबुक पर भी लोग अपना काफी समय बिताते है ! ऐसे में अगर आपके पास facebook तथा instargram पर कोई पेज है तो आप इसमें रोजाना अच्छे – अच्छे कंटेंट डालकर अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा लेते है तो आप एक Influencer के तौर पर काम कर सकते है !

एक बार जब आपके instagram या facebook पेज पर लाखो में फोल्लोवेर्स हो जाते है तो उसके बाद आप किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करके अच्छी कमाई कर सकते है !

11 ) नेटवर्क मार्केटिंग

आज के समय में आपको कई प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियां मिल जाएगी , जहाँ आप किसी भी अच्छी कम्पनी के साथ जुड़कर नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के फिल्ड में उतर सकते है ! नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे काम करने वाले व्यक्ति ही इसके कस्टमर होते है जिन्हें प्रोडक्ट खरीदने के उपरांत कमीशन के तौर पर पैसा प्राप्त होता है !

अगर आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी के साथ जुड़ जाते है और अच्छा ज्ञान और लीडरशिप के गुण विकसित कर लेते है तो आप कुछ ही महीनो में एक अच्छी टीम बना लेते है ! एक बार जब आपके पास अच्छी टीम हो जाती है तो फिर आप महीने के लाख रूपये आसानी से कमा सकते है !

दोस्तों ऊपर बताये हुए Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika में आपको इन्हें सीखने और समझने के लिए कुछ समय और पैसे खर्च करने की आवश्यकता होती है ! एक बार जब आप इन स्किल्स को सीख जाते है तो यकीनन भविष्य में आप अच्छे पैसे कमा सकते है और जल्दी से अमीर बन सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Paisa Kamane Ka Shortcut Tarika आर्टिकल में आपको पैसे कमाने के कई तरीके जानने और सीखने को मिले होंगे ! अगर Paisa Kamane Ke Aasan Tarika आर्टिकल में आपको थोड़ी भी help मिली है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमें अपना कीमती सुझाव भी कमेन्ट का माध्यम से जरुर बताये !

FAQs : 

Q : बिना जोखिम के पैसे कमाने का शॉर्टकट तरीका क्या है ?

Ans : आज के समय में youtube चेनल या ब्लॉग वेबसाइट बनाकर आप बिना जोखिम के पैसा कमा सकते है !

Q : पैसा कमाने का सबसे सरल तरीका क्या है ?

Ans : यदि आपको ऑनलाइन कोई स्किल्स आती है तो आप फ्रीलांसिंग के जरिये पैसा कमा सकते है जो सबसे सरल तरीका है !

Q : पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीके में जोखिम की मात्रा कितनी होती है ?

Ans : जोखिम इस चीज पर निर्भर करती है कि आप किस फिल्ड में काम कर रहे है और कितना पैसा लगा रहे है ! अगर आप शेयर मार्केट के फिल्ड में आते है तो इसमें अधिक जोखिम है वही youtube या ब्लॉग्गिंग फिल्ड में आते है तो रिस्क बहुत कम हो जाती है ! इसके अलावा अगर आप किसी भी तरीके को सीखे बिना करते है तो फिर जोखिम और बढ़ जाती है !

Q : घर बेठे हम किस प्रकार से पैसे कमा सकते है ?

Ans : आप घर बेठे फ्रीलांसिंग , ब्लॉग्गिंग , youtube तथा शेयर बाजार आदि के जरिये पैसे कमा सकते है !

Q : घर बेठे पैसे कमाने पर पैसे किस प्रकार मिलते है ?

Ans : आप अपने कमाए हुए पैसो को Paypal , UPI , बैंक ट्रान्सफर आदि जरिये प्राप्त कर सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →