[ 2024 ] Upstox App Se Paise Kaise Kamaye | अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमायें

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye | अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमायें

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमा रहे है ! ऑनलाइन फिल्ड में ऐसे कई तरीके है जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है ! अगर आप भी ऑनलाइन कोई ऐसा प्लेटफोर्म खोज रहे है जिससे आप घर बेठे आसानी से पैसे कमा सके ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Upstox Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है !

अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में जानते है तो आपको पता ही होगा कि Upstox एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है ! Upstox से आप स्टॉक खरीद और बेचकर , IPO में निवेश करके तथा म्यूच्यूअल फंड्स आदि के जरिये आप पैसे कमा सकते है ! तो आइये जानते है Upstox Se Paise Kaise Kamaye /Upstox App Se Paise Kaise Kamaye

Upstox App Se Paise Kaise Kamaye | अपस्टोक्स से पैसे कैसे कमायें

Upstox से पैसे कैसे कमायें के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि Upstox क्या है ?

Upstox क्या है ( What Is Upstox In Hindi )

Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप Demat Account Open करवाकर विभिन्न तरीके से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है ! Upstox App को आप playstore पर जाकर डाउनलोड कर सकते है ! वर्तमान में Upstox टॉप ब्रोकरेज कम्पनियों में गिनी जाती है जिसमे लगभग 50 लाख से ज्यादा users है !

Upstox  एक निजी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है ! इसकी स्थापना 2009 में रवि कुमार , कविता सुब्रमणयम , रघु कुमार और श्रीनिवास विस्वनाथ ( RKSV ) ने मिलकर की थी ! इसका मुख्यालय मुंबई में है !

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

1 ) Upstox से Trading करके

जैसा की आप जानते है कि Upstox एक स्टॉक ब्रोकर कम्पनी है जो शेयर बाजार में विभिन्न स्टोक्स को खरीदने और बेचने में हमारी मदद करती है और बदले में वह हमसे ट्रेडिंग के हिसाब से चार्ज वसूल करती है ! अगर आपको शेयर बाजार के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Upstox App की सहायता से ट्रेडिंग और Investment करके महीने के लाखो रूपये कमा सकते है !

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से पहले आपको playstore पर जाकर Upstox App को डाउनलोड करना होता है और उसके बाद अपना demat account open करना होता है ! जब आप demat अकाउंट ओपन कर लेते है तो उसके बाद आप कुछ पैसे डालके इसमें ट्रेडिंग शुरू कर सकते है !

2 ) IPO में निवेश करके

बहुत से लोग IPO में निवेश करके अपने धन को कुछ ही महीनो में कई गुना कर लेते है ! हालाँकि सभी कम्पनियों में ऐसा नहीं होता है ! लेकिन अधिकतर कम्पनियां अच्छा मुनाफा देती है ! जब कोई कम्पनी पहली बार शेयर बाजार में लिस्टेड होती है तो वह जनता से पैसे जुटाने के लिए IPO निकालती ! जब लोग IPO को खरीदते है तो वह उस कम्पनी के हिस्सेदार बन जाते है !

इसमें जब कोई कम्पनी अपना IPO लाती है तो आपको इसके लिए अप्लाई करना होता है जिसके लिए आपको कम से कम 15 से 20 हजार रूपये की आवश्यकता होती है ! अगर आपको आईपीओ अलोट हो जाता है तो उसके बाद जैसे ही कम्पनी का शेयर ओपन होता है तो कुछ ही दिनों में आपके IPO की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ जाती है ! IPO में निवेश करने से पहले यह जरुर देख लेना चाहिए कि कम्पनी क्या काम करती है और उसके फंडामेंटल कैसे है !

3 ) Mutual Fund में निवेश करके

Upstox App आपको म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश करने का विकल्प प्रदान करता है ! म्यूच्यूअल फंड्स में आप महीने से अपनी बचत का कुछ हिस्सा SIP के जरिये निवेश कर सकते है ! यह एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस होती है जिसमे आपको कई गुना रिटर्न मिलता है ! आप चाहे तो म्यूच्यूअल फण्ड में एक मुश्त भी निवेश कर सकते है !

म्यूच्यूअल फंड्स में आपको बहुत सारी कम्पनियां मिल जाएगी जहाँ आप 100 रूपये से भी अपना निवेश शुरू कर सकते है !     

4 ) Commodity से ट्रेडिंग करके

Upstox से कमोडिटी बाजार में आप गोल्ड , सिल्वर तथा क्रूड ऑइल आदि में निवेश कर सकते है या ट्रेडिंग से भी पैसे कमा सकते है ! बहुत से नवेशक ऐसे है जो गोल्ड में निवेश करना अच्छा मानते है ! Upstox App की मदद से आप ऑनलाइन गोल्ड की खरीददारी कर सकते है और जब गोल्ड के भाव बढ़ जाते है तब आप इसे बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है !

5 ) Apstox App को रेफर करके

बिना किसी नॉलेज के आप Upstox App को किसी अन्य व्यक्ति को रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकते है ! रेफर करने से पहले आपको Upstox पर आपका स्वयं का demat account होना आवश्यक है ! अगर आप इस एप्प को अपने Upstox App में जाकर रेफर करते है , और जिसको आप रेफर करते है वह उस रेफरल लिंक से demat account open कर लेता है तो इससे आपको 300 रूपये से लेकर 500 रूपये तक मिलये है ! कभी – कभी यह राशी कम या ज्यादा हो सकती है !

6 ) Uptox Partner Program से पैसे कमाए

Uptox Partner Program रेफर एंड अर्न प्रोग्राम जैसा ही है किन्तु इसमें थोड़ी भिन्नता है ! रेफर एंड अर्न में जहाँ आपको वन टाइम ही पैसा मिलता है वही अगर आप Uptox Partner Program को ज्वाइन कर लेते है और आपके पास कोई youtube चेनल या ब्लॉग वेबसाइट है तो उसके जरिये अपना लिंक शेयर कर सकते है !

अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से Uptox में demat खाता खुलवाता है तो आपको लाइफ टाइम इससे अर्निंग होगी ! जब भी वह व्यक्ति Uptox से कोई ट्रेडिंग या निवेश करेगा तो उसे कुछ ब्रोकरेज upstox कम्पनी को देनी होती है , upstox आपको उसका कुछ हिस्सा कमीशन  के रूप में आपको देता है !

Uptox Partner Program को ज्वाइन करने के लिए आपको शुरुआती 499 रूपये की फ़ीस देनी होती है जो समय के साथ कम या अधिक हो सकती है ! कभी – कभी यह फीस आपकी 0 रूपये भी हो जाती है ! जरुरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करके आप Uptox Partner Program को ज्वाइन कर सकते है !

दोस्तों उमीद करता हूँ Upstox Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आप जान गए होंगे ! अगर हमारा यह आर्टिकल Upstox App Se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेन्ट भी करे !

FAQs: 

Q : क्या हम रोज Upstox से पैसा कमा सकते है ?

Ans : स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके आप हर रोज apstox से पैसा कमा सकते है !

Q : क्या टाटा ने apstox में निवेश किया है ?

Ans : रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल का समर्थित apstox के पास लगभग 1 हजार करोड़ रूपये से अधिक का नकदी भंडार है !

Q : Upstox की स्थापना कब हुई ?

Ans : 2009 में

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →