SIP ( Systematic Investment Plan) एक प्रकार की व्यवस्थित योजना में है जिसमे निवेशक अपनी बचत के अनुसार एक निश्चित समय अन्तराल में निवेश कर सकता है !

आपको थोड़ी बचत करके SIP में निवेश जरुर करना चाहिए ! आइये जानते है SIP में निवेश करने के क्या – क्या फायदे है !

छोटी राशी का निवेश

SIP में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप छोटी राशी 100 रूपये से भी अपना निवेश सुरु कर सकते है !

बचत का आसान तरीका

SIP बचत करने का एक बेहतरीन तरीका है जो लोगो में बचत की आदत को विकसित करता है !

निवेश करना आसान

म्यूच्यूअल फण्ड एसआईपी में निवेश करना बहुत ही आसान है ! इसमें आप बिना किसी परेशानी के आसानी से निवेश कर सकते है !

पैसे निकालना आसान

इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता है , आप जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है !

Power of Compounding

SIP में निवेशित राशी पर जो रिटर्न मिलता है उस राशी को भी निवेश कर दिया जाता है जिससे हमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है !

बहुत कम Risk

SIP में फण्ड मेनेजर द्वारा अलग – अलग सेक्टर में निवेश किया जाता है इसलिए इसमें जोखिम बहुत कम होता है !

टैक्स छुट का लाभ

बहुत से ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स है जिसमे निवेश करने पर हम सेक्शन 80C के तहत टैक्स छुट का लाभ भी ले सकते है !

अगर आप SIP के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो निचे क्लिक करे