2022 में प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Printing Press Business In Hindi

Printing Press Business

प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Printing Press Business In Hindi

Card Printing Business Idea – अगर हम आज के समय की बात करे तो प्रिंटिंग प्रेस एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो तेजी से ग्रोथ कर रहा है ! आज के समय में हर कोई चाहे वह गरीब हो या अमीर अपने छोटे या बड़े प्रोग्राम में प्रिंटिंग प्रेस से इनविटेशन कार्ड जरुर छपवाता है ! आजकल लोग शादी में अच्छे डिजाईन और महंगे कार्ड छपवाते है , जो प्रिंटिंग प्रेस से ही छपते है ! लोग अपने बिज़नस या व्यापार के प्रचार – प्रसार के लिए विजिटिंग कार्ड भी काफी संख्या में छपवाते है ! इसलिए आज के समय और मांग को देखते हुए यदि आप Printing Press Business शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रिंटिंग प्रेस के बिज़नेस से जुडी हर वो बात शेयर करेंगे जो आपके लिए जरुरी है ! तो आइये शुरू करते है How to Start Printing Press Business In Hindi

प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Printing Press Business In Hindi

Contents

दोस्तों यदि आप कार्ड प्रिंटिंग अर्थात प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस करने की सोच रहे है तो सबसे पहले हम यह जान लेते है कि आखिर प्रिंटिंग प्रेस होती क्या है !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस क्या है ( What Is Printing Press Business )

किसी शादी समारोह , बर्थडे , फेस्टिवल या फिर किसी अन्य प्रोग्राम में मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए जो इनविटेशन कार्ड छपवाते है वह प्रिंटिंग प्रेस में ही छपते है ! प्रिंटिंग प्रेस में शादी के कार्ड , विजिटिंग कार्ड , पम्प्लेट्स , फ्लेक्स बेनर आदि की छपाई का कार्य मशीनों द्वारा किया जाता है !

यदि आप शादी के कार्ड , विजिटिंग कार्ड , पम्प्लेट्स , बिल बुक , बेनर आदि की छपाई करके मुनाफा कमाना चाहते है तो यह प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस कहलाता है !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस का भविष्य ( Future of Printing Press Business )

अक्सर पहले के ज़माने में लोग शादी – विवाह हो या फिर कोई अन्य प्रोग्राम , जहाँ इनविटेशन कार्ड देने का चलन नहीं था ! लोग शादी में लोगो को पीले चावल देकर ही आमंत्रित करते थे ! परन्तु वर्तमान में ऐसा नहीं है , आज के समय में लोग छोटे से छोटे प्रोग्राम , पार्टी , बर्थडे , मुहूर्त , शादी – विवाह या फिर किसी भी शुभ अवसर पर आमंत्रित करने के लिए कार्ड अवश्य देते है ! हर कोई आज के समय में अपने बिज़नस या सर्विस के लिए विजिटिंग कार्ड छपवाते है जिससे उनके बिज़नेस का प्रचार हो सके !

आज के समय में प्रिंटिंग कार्ड की मांग को देखते हुए भविष्य में हम कह सकते है कि इसकी मांग में और अधिक वृद्धि होगी ! अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेस्ट करियर आप्शन हो सकता है , जिससे आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नस कैसे शुरू करे ( Printing Press Business Kaise Start Kare )

अगर आप अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है –

1 ) योजना बनाये

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहला काम होता है अपने दिमाग में उस बिज़नेस की योजना बनाना ! सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप इस व्यवसाय को किस स्तर पर करना चाहते है ! अगर आपके पास बजट ज्यादा है तो आप बड़े लेवल पर शुरू कर सकते है , वही यदि आपके पास थोडा बजट कम है तो आप इसे छोटे स्तर पर भी शूरू कर सकते है ! इस व्यवसाय की खास बात यह है कि आप चाहे तो अपने घर पर भी प्रिंटिग प्रेस को शुरू कर सकते है !

यदि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास बहुत ही कम पैसे है तो आप बिना मशीन के भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ! इसके लिए आपको किसी बड़े प्रिंटिंग प्रेस वाले से मिलना होगा और आपके पास कार्ड की छपाई के जो आर्डर आते है वह उनसे छपवा सकते है बदले में आप कुछ प्रतिशत मुनाफा कमा सकते है !

2 ) लोकेशन का चयन

एक बार जब आप प्लानिंग बना लेते है तो उसके बाद आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक अच्छी लोकेशन अर्थात जगह की आवश्कता होती है ! आपको इस बिज़नेस के लिए कम से कम 10 वाई 20 की दुकान होनी चाहिए जिसमे आपकी प्रिंटिंग भी मशीने आ सके और आपके बेठने के लिए काउंटर व्यवस्थित हो सके !

अगर हम लोकेशन की बात करे तो इस बिज़नेस के लिए इतना जरुरी नहीं है कि मार्केट में आपकी शॉप किसी प्राइम लोकेशन पर ही हो ! अगर आपकी दुकान थोड़ी साइड में या फिर किसी काम्प्लेक्स में है तो भी कोई दिक्कत नहीं है , क्योंकि यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे कस्टमर आपकी जानकरी के अनुसार आएंगे ! मार्केट में आपका जैसा व्यवहार और नाम होगा उस हिसाब से कस्टमर आपके पास अपने आप चले आएंगे !

3 ) अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करना

यदि आप छोटे लेवल पर प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस को शुरू कर रहे है तो इसके लिए आपको किसी विशेष रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! इसके लिए आप MSME में उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! यदि आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस को शुरू कर रहे है तो इसके लिए आप GST में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! ऐसा करने से आपकी एक Registerd फर्म बन जाएगी , जिससे लोगो के बिच आपके व्यवसाय के प्रति एक विश्वास पैदा होगा ! आपको मशीनरी खरीदने से पहले ही जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए जिससे आपको टैक्स इनपुट का बेनिफिट भी मिल सके !

4 ) मशीनरी खरीदना और उसका सेटअप करना

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस को आप बिना मशीनों के नहीं कर सकते है , इसलिए आपको प्रिंटिंग से सम्बंधित मशीने खरीदनी होगी होती है ! प्रिंटिंग प्रेस में इस्तेमाल होने वाली मशीने और उसकी लागत इस प्रकार है – ( सामान्य मशीन से लेकर आटोमेटिक मशीन )

  • पेपर कटिंग मशीन – लागत लगभग 42 हजार रूपये से 2.50 लाख रूपये तक
  • फ्लेक्स मशीन –  लागत लगभग 2 लाख रूपये से 4 लाख रूपये तक
  • प्रिंटिंग मशीन – लागत लगभग 1.50 लाख रूपये से 3 लाख रूपये तक
  • रों – मटेरियल – लागत लगभग 50 हजार रूपये
  • कंप्यूटर व् प्रिंटर – लागत लगभग 30 हजार रूपये

ऊपर बताई हुई मशीनों की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है ! इन मशीनों को अप चाहे तो किसी अन्य व्यक्ति से जिसके पास ऐसी मशीने हो उससे खरीद सकते है या पहिर indiamart.com पर जाकर अप इन मशीनों की प्राइस लिस्ट चेक कर सकते है और उनसे संपर्क करके मशीने खरीद सकते है !

5 ) रो मेटेरिअल खरीदना

जब आप मशीनों का सेटअप कर लेते है तो अब बारी आती है अपने बिज़नेस को रन करने के लिए रों मेटेरिअल खरीदना ! प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस के लिए आपको निम्न रो मेटेरिअल खरीदना होता है –

  • मास्टर पेपर
  • A 4 साइज़ के पेपर
  • वाइंडिंग के लिए आवश्यक सामान
  • कैची
  • गोंद
  • धागे
  • टेप

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस के लिए ये कुछ जरुरी सामान होते है जो आपको खरीदना होता है ! इसके आलावा और भी कुछ आवश्यक सामान हो सकते है जो आपको मार्केट से पता कर लेना चाहिए ! यह सब सामान आपको ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी मार्केट से आपको आसानी से मिल जायेंगे !  

6 ) बिज़नेस की मार्केटिंग

एक बार जब आप प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस सेटअप कर लेते है तो अब बारी आती है उसकी मार्केटिंग की ! जितनी अच्छी आपकी मार्केटिंग होगी भविष्य में उतना ही अधिक मुनाफा आप कमाएंगे ! सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस की ओपनिंग शुभ मुहूर्त में भव्य ओपनिंग करे ! इसके लिए आप अख़बार में पम्प्लेट्स निकलवा सकते है तथा इनविटेशन के लिए कार्ड बाँट सकते है ! कहने का मतलब है कि आपको ओपनिंग के समय अधिक से अधिक लोगो को आमंत्रित करना है जिससे अधिक से अधिक लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता चल सके !

इसके आलावा आप अपने आस पास के क्षेत्र में पम्प्लेट्स बंटवा सकते है ! अपने शहर या गाँव के मुख्य चोराहे , बस स्टैंड आदि जगहों पर बेनर लगवा सकते है ! इसके आलावा आज के समय जो सबसे पोपुलर और सस्ता विज्ञापन आप सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक , इन्स्टाग्राम , ट्विटर आदि के माध्यम से भी कर सकते है !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस में लागत ( Investment in Printing Press Business )

अगर आप प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस को एक एजेंट के रूप में शुरू करते है तो आप इसे 20 से 30 हजार रूपये की लागत से शुरू कर सकते है ! वही यदि आप इसे लघु उद्योग के रूप में शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें कम से कम 4 से 5 लाख रूपये निवेश करना पड़ेगा ! यदि आप सभी मशीने ऑटोमेटिक चाहते है और अधिक बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए 20 से 30 लाख रूपये निवेश करने होंगे ! जिस प्रकार से आप इस बिज़नेस में निवेश करते है उस हिसाब से ही आप भविष्य में मुनाफा कमाएंगे !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस में मुनाफा ( Profit in Printing Press Business )

दोस्तों किसी भी बिज़नेस में कितना मुनाफा होगा यह आपके व्यवहार और आपकी मार्केटिंग पर निर्भर करता है ! जितने अधिक कस्टमर आपके पास आएंगे उतना ही अधिक मुनाफा आप कमाएंगे ! अगर आप एक एजेंट के रूप में काम कर रहे है तो आप महीने के 20 से 25 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! वही यदि आप अपना खुद का प्रिंटिंग प्रेस शुरू कर रहे है तो इसमें आप 4 से 5 लख रूपये की लागत से महीने का 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! और अधिक बड़े लेवल पर आप इससे अधिक कमाई कर सकते है !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस के लिए लोन ( Loan for Printing Press Business )

अगर आप प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन मशीनरी आदि खरीदने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है ! वर्तमान में भारत सरकार ने ऐसी कई योजनाये चला रखी है जिसके तहत आप उद्योग स्थापित करने के बैंक या किसी संस्था से बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते है ! आप चाहे तो मुद्रा योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है !

इसके आलावा आप जिला उद्योग में भी लोन के लिए संपर्क कर सकते है ! अगर आप किसी फाइनेंसियल संस्था या बैंक से अपने स्तर पर बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो पहले आपको मशीनरी खरीदने से पहले कोटेशन मंगवाना होगा फिर किसी CA से अपने बिज़नेस की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवानी होगी , जिसके आधार पर बैंक या संस्था आपको लोन प्रोवाइड करवाएगी !

प्रिंटिंग प्रेस काम का प्रशिक्षण ( Printing Press Business Training )

अगर आप प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नस करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसका प्रशिक्षण लेना होगा ! बिना प्रशिक्षण के आप इस व्यवसाय को शुरू नहीं कर सकते है ! आप चाहे तो किसी प्रशिक्षित व्यक्ति को भी काम पर रख सकते है , परन्तु यह ज्यादा उचित नहीं होगा ! सबसे पहले आपको अपने शहर या क्षेत्र में किसी प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंटिंग का काम सीखना होगा ! यह काम आप कम से कम 1 से 2 साल किसी के अंडर में रहकर सीखे ! एक बार जब आप अच्छी तरह से प्रिंटिंग करना सीख जाते है उसके बाद ही आपको अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचन चाहिए !

प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  • इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको इसका प्रशिक्षण लेना होगा !
  • प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको योजना बनानी होगी कि आप इसमें कितना निवेश करना चाहते है , लोकेशन क्या होगी , आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी क्या होगी आदि !
  • शुरू में आपको कम लागत के साथ ही इसे शुरू करना चाहिए , धीरे – धीरे जब आपका व्यवसाय अच्छा चलने लगे तो आप आटोमेटिक मशीने भी खरीद सकते है और निवेश को बढ़ा सकते है !
  • आपको अपने बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग भी करनी होगी !
  • यदि आप लोन लेकर इस बिज़नेस को करना चाहते है तो पहले आपको बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन के बारे में जानकारी जरुर ले लेनी चाहिए !
  • आपको हमेशा अपने व्यवसाय के प्रति ईमानदार और सरल स्वभाव का रहना होगा जिससे आपके साथ अधिक कस्टमर जुड़ सके !

दोस्तों Printing Press Business Idea एक अच्छा व्यवसाय है जिसमे एक बार लागत आती है और भविष्य में फिर आप अच्छा मुनाफा कमाते है ! मै आप से अंत में यही कहना चाहता हूँ कि अगर आपके मन में प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस को शुरू करने को लेकर योजना है और आप इस व्यवसाय को करने के इच्छुक है तो बेझिझक आप इस व्यवसाय को शुरू करे ! इस बात की बिल्कुल भी चिंता न करे कि आपका पैसा डूब जायेगा या फिर आपका व्यवसाय नहीं चलेगा ! इस व्यवसाय की डिमांड दिनोदिन बढती जा रही है और आप समय के साथ अच्छा मुनाफा भी कमाएंगे !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Start Printing Press Business In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर आपके मन में इस Card Printing Business Idea को लेकर कोई शंका या प्रश्न है तो आप कमेन्ट के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते है , और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , ताकि वो भी इस व्यवसाय के बारे में जान सके !

FAQ :

Q : प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस में कितनी लागत आती है !

Ans : अगर आप लघु उद्योग के रूप में इस व्यवसाय को करना चाहते है तो इसमें आपको 4 से 5 लाख रूपये तक निवेश करना होगा !

Q : प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस के लिए कोनसी मशीनों की आवश्यकता होती है !

Ans : पेपर कटिंग मशीन , फ्लेक्स मशीन , प्रिंटिंग मशीन आदि !

Q : पेपर कटिंग मशीन की कीमत क्या है ?

Ans : 50 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक

Q : शादी कार्ड प्रिंटिंग मशीन की कीमत क्या है ?

Ans : लगभग 1 से 3 लाख रूपये

Q : प्रिंटिंग प्रेस बिज़नेस में कितना मुनाफा कमा सकते है !

Ans : प्रिंटिंग प्रेस बिज़नस में आप लघु स्तर के उद्योग में 40 से 50 हजार महिना कमा सकते है !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply