2023 में घर बेठे डाटा एंट्री जॉब से पैसे कैसे कमाए | Data Entry Jobs Online From Home without Investment

Data Entry Jobs Online From Home without Investment

 घर बेठे डाटा एंट्री जॉब से पैसे कैसे कमाए | Data     Entry Jobs Online From Home without Investment In Hindi

दोस्तों आज के समय में घर बेठे जॉब / काम करना किसे पसंद नहीं है ! अगर आप काम की तलाश में है और घर बेठे फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब / काम करना चाहते है तो Data Entry का काम आसानी से घर बेठे कर सकते है ! आज के समय में ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए काफी अधिक डिमांड है , और इसमें फायदा यह है कि आपको ज्यादा स्किल की जरूरत भी नहीं होती है ! इसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक नोलेज होना चाहिए ! इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको डाटा एंट्री जॉब के विभिन्न प्रकार बताएँगे ! तो आइये शुरू करते है Data  Entry Jobs Online From Home without Investment In Hindi

घर बेठे डाटा एंट्री जॉब से पैसे कैसे कमाए | Data     Entry Jobs Online From Home without Investment In Hindi

डाटा एंट्री जॉब क्या है ( What Is Data Entry Job )

डाटा एंट्री के जॉब या कार्य में एम्प्लायर द्वारा एम्प्लोयी को कुछ कागजी डाक्यूमेंट्स दिए जाते है जिसमे दी गई जानकारी को आपको सॉफ्टवेर या फिर किसी फाइल के अन्दर एंट्री करनी होती है ! इसके अलावा एक वेबसाइट के डेटा को उठाकर दूसरी वेबसाइट में डालना आदि कई प्रकार के कार्य किये जाते है !

जिस भी कंपनी के अधीन आप काम करते है उसके द्वारा आपको कुछ कागजी दस्तावेज दिए जाते है यह ऑनलाइन भी हो सकते है और ऑफलाइन भी ! आपको इन दस्तावेजो में दी गई जानकारी को कम्पनी के सॉफ्टवेर या किसी अन्य फाइल में एंटर करना होता है ! आजकल कंपनियों के कई प्रकार के सॉफ्टवेर होते है जिसमे काम करने की आपको ट्रेनिंग कम्पनी द्वारा दी जाती है !

डाटा एंट्री जॉब के लिए योग्यता ( Eligibility for Data Entry Job )

अगर आप ऑनलाइन / ऑफलाइन डाटा एंट्री वर्क करना चाहते है तो आपके पास कुछ योग्यता का होना जरुरी है तभी आप इस कार्य को आसानी से कर पाएंगे ! आइये जानते है एक व्यक्ति में डाटा एंट्री जॉब के लिए किन – किन योग्यता का होना जरुरी है !

  • कम से कम आपको 12th पास होना चाहिए !
  • आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए !
  • आपके पास एक लेपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए !
  • आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे MS word तथा MS excel की पूरी जानकारी होनी चाहिए !
  • आपके पास अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिय !

डाटा एंट्री जॉब में इनकम ( Data Entry Job Income / Salary )

डाटा एंट्री जॉब में आप किसी कंपनी के साथ महीने की फिक्स सैलरी पर काम कर सकते है या फिर अपने काम के हिसाब से भी आप इनकम प्राप्त कर सकते है ! अगर आपको डाटा एंट्री काम का अच्छा नोलेज है तो आप महीने के 20 से 25 हजार रूपये सैलरी प्राप्त कर सकते है !

यदि आप फिक्स सैलरी पर नहीं है तो आप अपने काम या प्रोजेक्ट के आधार पर पैसे कमा सकते है ! इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है ! अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और कंप्यूटर का अच्छा नोलेज है तो आप महीने के 30 से 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

डाटा एंट्री जॉब के प्रकार (Types of Data Entry Jobs )

आजकल डाटा एंट्री जॉब के कई प्रकार बन चुके है ! जिस भी फिल्ड में आपकी पकड़ है उसमे आप डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ! आइये जानते है डाटा एंट्री के विभिन्न प्रकारों को जिसमे आप अपने कौशल के आधार पर काम कर सकते है !

Regular Data Entry Jobs

अगर हम डाटा एंट्री जॉब में सबसे कॉमन और सामान्य श्रेणी की बात करे तो वह Regular Data Entry Job है ! इसमें आपको टाइपिंग स्पीड अच्छी रखनी होती है जो कम से कम 20 से 30 WPM की होनी चहिये !

1. Plain Data Entry Job

इस प्रकार की जॉब में आपको एक pdf word फाइल दी जाती है , उसमे देखकर आपको उन शब्दों को MS word file में word टाइप करने होते है ! इस कार्य में आपकी टाइपिंग स्पीड के अलावा अंग्रेजी के शब्दों को थोडा पढना भी आना चाहिए !

इस कार्य में आपको pdf फाइल के शब्दों को पढ़कर word फाइल में टाइप करना होता है ! इस प्रकार के डाटा एंट्री जॉब के लिए आपको प्रति पेज के हिसाब से पैसे दिए जाते है जो 10 रूपये से लेकर 50 रूपये तक हो सकते है !

2. Other Basic Typing Job

यह बहुत ही साधारण डाटा एंट्री कार्य है , जिसे Excel Spreadsheet पर किया जाता है ! इसमें आपको जो डाटा दिए जाते है उसे excel spreadsheet में भरा जाता है ! इसमें फायदे की बात यह है कि यहाँ आपको किसी फोर्मुले या टेक्निकल स्किल की आवश्यकता नहीं होती है !

इस कार्य में आपकी जितनी अच्छी टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी होगी उतने अधिक पैसे आप कमा पाएंगे ! इस कार्य में आप प्रति शीट 50 रूपये से लेकर 150 रूपये तक प्राप्त कर सकते है !

3. Word Processor or Typist Job

इस प्रकार के डाटा एंट्री कार्य में आपको थोडा ज्यादा स्किल्ड होने की आवश्यकता है ! क्योंकि इसमें आपको letters , mailing labels , reports आदि बनाने की आवश्यकता होती है ! इसके लिए आपको अंग्रेजी शब्दावली का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है !

Online Data Entry Job

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब में आप अपने घर से या कही से भी इस कार्य को कर सकते है ! इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए !

4. Online Form Filling

डाटा एंट्री के इस कार्य में आपको ऑनलाइन फॉर्म दिया जाता है , तथा साथ ही कुछ डाटा दिए जाते है ! इसमें आपको डाटा को सही से देखकर और सावधानीपूर्वक ऑनलाइन फॉर्म में फिल करना होता है !

5. Online Survey Job

कई कम्पनियां ऐसी होती है जिन्हें अपने ग्राहकों की प्रतिक्रिया जाननी होती है ! इसलिए इस कार्य में आपको कुछ प्रश्नावलियां दी जाती है जिनका उत्तर आपको सर्वेक्षण प्रपत्रों में भरना होता है ! इस कार्य में भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है !

Micro Jobs

अगर हम डाटा एंट्री के इस micro job work की बात करे तो यह अन्य जॉब के मुकाबले नया  कार्य है !

6. Captcha Entry Jobs

captcha entry job बहुत ही सरल और आसान कार्य है ! इसमें आपको टेक्स्ट , संख्या या अल्फान्यूमेरिक डाटा वाली छवियो को निचे दिए गए फिल्ड को भरने के लिए उपयोग किया जाता है !

7. Copy and Paste Jobs

इस कार्य में आपको एक फाइल से डाटा को कोपी करके दूसरी फाइल जो word या excel फोर्मेट में हो सकती है , उसमे पेस्ट करना होता है ! इसमें आपको MS word तथा excel का ज्ञान होना जरुरी है !

Data Formatting Jobs

इस प्रकार के जॉब में आपको शब्द टाइप कम करने होते है तथा एडिट और फोर्मेट अधिक करने होते है !

8. Re Formatting and Correction

डाटा एंट्री के इस कार्य में आपको फॉर्म के जो प्रारूप दिए जाते है उसमे आपको जहाँ करेक्शन की आवश्यकता होती है वहा करेक्शन करना होता है और जहाँ किसी word को हटाने की आवश्यकता होती है उसे फॉर्मेट करना होता है !

9. Formatting and Editing Job

डाटा एंट्री के इस कार्य में आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है , क्योंकि इस कार्य में आपको किसी word की स्पेल्लिंग में गलती है तो उसे सुधारना होगा और अगर किसी word जहा आवश्यकता नहीं है उसे फॉर्मेट भी करना है !

Converting Files

इस कार्य में आपको एक फाइल को दूसरी फाइल में बदलना होता है !

10. Image to Text Data Entry Job

इस कार्य में आपको एक इमेज दी जाती है जो स्क्रीन शॉट होता है , जिसमे लिखित पेराग्राफ होते है , जिसमे आपको छवियो से पढ़कर word फाइल में शब्दों को टाइप करना होता है ! इसमें word थोड़े कठिन आते है जो शायद पहले आपने नहीं सुने है !

11. Audio to Text

इस कार्य में आपको सुनने की दक्षता आनी चाहिए साथ ही अंग्रेजी का ज्ञान भी होना चाहिए ताकि आप शब्दों को अच्छे से पकड़ सके ! इस कार्य में आपको एक ऑडियो दिया जाता है जिसे सुनकर आपको टेक्स्ट फोर्मेट में टाइप करना होता है !

Writing Jobs

12. Content Writing Job

अगर आपको लिखने का शोक है और राइटिंग स्किल है तो आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है ! इस कार्य में आपको word के हिसाब से पैसे दिए जाते है जो प्रति word .20 रूपये लेकर 5 रूपये तक हो सकते है !

दोस्तों हमने यहाँ Data Entry Job के अनेक प्रकारों के बारे में चर्चा की ! आप अपनी स्किल और ज्ञान के अनुसार किसी भी फिल्ड का चयन कर सकते है और अच्छा करियर बना सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता Data Entry Jobs Online From Home without Investment In Hindi लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

FAQs :

Q : डाटा एंट्री जॉब क्या है ?

Ans : जिस भी कंपनी के अधीन आप काम करते है उसके द्वारा आपको कुछ कागजी दस्तावेज दिए जाते है यह ऑनलाइन भी हो सकते है और ऑफलाइन भी ! आपको इन दस्तावेजो में दी गई जानकारी को कम्पनी के सॉफ्टवेर या किसी अन्य फाइल में एंटर करना होता है !

Q : डाटा एंट्री जॉब के लिए क्या योग्यता है ?

Ans : डाटा एंट्री जॉब के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक नोलेज होना आवश्यक है जैसे MS word तथा excel का ज्ञान !

Q : घर बेठे डाटा एंट्री जॉब को कैसे ढूंढे ?

Ans : डाटा एंट्री जॉब ढूंढने के लिए आपको गूगल पर टाइप करना होगा data entry job near by me , इसके बाद आपके सामने कई वेबसाइट ओपन होगी ! आप अपनी लोकेशन वाली वेबसाइट पर क्लिक करके उनसे जॉब के लिए संपर्क कर सकते है !

Q : डाटा एंट्री जॉब में कितने पैसे कमा सकते है ?

Ans : अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और कंप्यूटर का अच्छा बेसिक नोलेज है तो आप महीने के 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →