Nykaa फ्रेंचाइजी बिज़नेस कैसे शुरू करे ( 2023 ) | Nykaa Franchise Business Plan

Nykaa Franchise Business Plan

Nykaa फ्रेंचाइजी बिज़नेस कैसे शुरू करे ( 2023 ) | Nykaa Franchise Business Plan

( Nykaa Franchise Business Plan In Hindi , Nykaa Franchise In Hindi , Nykaa Ka Franchise Kaise Le , Nykaa Franchise Cost In India In Hindi )

दोस्तों आज के समय में किसी बिज़नेस में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है ! क्योंकि नए बिज़नेस में हमें पैसे के साथ – साथ समय का भी निवेश करना होता है , तब जाकर एक बिज़नेस सफल हो पाता है ! लेकिन अगर हम किसी बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू करते है तो इसमें जोखिम की सम्भावना बहुत कम होती है ! क्योंकि जिस भी कम्पनी की हम फ्रैंचाइज़ी ले रहे है उसका नाम काफी ज्यादा पोपुलर होता है इसलिए हमें मार्केटिंग की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है , और बहुत ही कम समय में हम अपने बिज़नेस से अच्छा पैसा कमाने लग जाते है !

दोस्तों अगर आप कॉस्मेटिक फिल्ड में रूचि रखते है तो आज हम एक ऐसे फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस मॉडल के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे , जो आपके लिए काफी ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस हो सकता है ! दोस्तों आपने देखा होगा की भारत की फैशन इंडस्ट्री काफी अधिक तेजी से ग्रोथ कर रही है , भारतीय लोग खासकर महिलाये संजने – संवरने में काफी ज्यादा पैसे खर्च करती है , इसलिए वे हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट अपने पास अवश्य रखती है ! कॉस्मेटिक में अधिकतर लोग Nykaa के प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल करती है , क्योंकि यह काफी ज्यादा अच्छा होता है !

ऐसे में आप भविष्य की डिमांड को देखते हुए Nykaa Franchise बिज़नेस से जुड़ जाते है तो यह आपके लिए अच्छी कमाई का साधन बन सकता है ! दोस्तों Nykaa एक पॉपुलर ब्रांड है जो काफी ज्यादा फेमस है इसलिए इस बिज़नेस में आप निवेश करते है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है ! आज के इस आर्टिकल में हम Nykaa Franchise Business Plan के बारे में विस्तार से जानेंगे !

Nykaa फ्रेंचाइजी बिज़नेस कैसे शुरू करे  | Nykaa Franchise Business Plan In Hindi 

Nykaa फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को विस्तार से जानने से पहले हम यह जान लेते है कि Nykaa Franchise क्या है ?

Nykaa फ्रैंचाइज़ी क्या है ( Nykaa Franchise Kya Hai )

Nykaa एक ऑनलाइन E – Commerce स्टोर है , जहाँ कॉस्मेटिक और फेशन से जुड़े प्रोडक्ट सेल किये जाते है ! यह ब्रांड अपनी क्वालिटी के कारण अधिक फेमस है ! इस कम्पनी की शुरुआत 2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी , जिसे 2021 में First Enterpreneur of India का अवार्ड भी मिल चूका है ! फाल्गुनी नायर भारत की ऐसी प्रथम महिला है जो किसी युनिकोर्न कम्पनी की हेड है !

वर्तमान में लगभग 2 हजार से अधिक ब्रांड्स नयका के साथ जुड़े हुए है और इसके 2 लाख से अधिक प्रोडक्ट है ! वर्तमान में नयका कपनी खुद भी अपना प्रोडक्ट बनाती है और उसे सेल करती है !

Nykaa फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस का भविष्य ( Nykaa Franchise Business Future )

वर्तमान में नयका पुरे भारत में एक ब्रांड बन चूका है ! इसके प्रोडक्ट लोगो के बिच काफी अधिक पोपुलर है इसलिए इसके पुरे भारत में कई आउटलेट्स खुल चुके है ! पहले यह कम्पनी ऑनलाइन ही प्रोडक्ट बेचती थी , परन्तु वर्तमान में यह ऑफलाइन भी लोगो को फ्रैंचाइज़ी देकर अपने बिज़नेस को बढ़ा रही है ! अक्सर आपने देखा होगा की हर बड़े ब्रांड की कॉपी आपको मार्केट में मिल जाएगी जिनमे अंतर करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है !

Nykaa एक ब्रांड के तौर पर इसलिए उभरी है क्योंकि यहाँ आपको हर प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ मिलेगा ! लोगो को यह पूरा विश्वास है कि Nykaa के प्रोडक्ट कभी डुप्लीकेट नहीं हो सकते है ! इसलिए इस बिज़नेस की भविष्य में और अधिक ग्रोथ की सम्भावना है !

Nykaa फ्रैंचाइज़ी निवेश  ( Nykaa Franchise Cost In India In Hindi )

जगह

1000 से 2000 स्क्वायर फीट

फ्रैंचाइज़ी फीस

1 से 10 लाख रूपये

कर्मचारी

कम से कम 2 से 3

अग्रीमेंट अवधि

कम से कम 10 साल

अन्य लागत (जगह का किराया , फर्नीचर तथा अन्य इक्विपमेंट )

5 से 10 लाख रूपये

कुल लागत

15 से 20 लाख रूपये

Nykaa Franchise बिज़नेस में मुनाफा

जैसा की नयका एक फेमस ब्रांड बन चूका है ! इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर होने की वजह से यह काफी महंगे है , इसलिए इनके प्रोडक्ट पर प्रॉफिट मार्जिन भी अधिक मिलता है ! हर प्रोडक्ट पर लगभग आपको 30 से 60 प्रतिशत के बिच मार्जिन मिल जाता है ! वही कम्पनी का कहना है कि अगर आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेते है तो इसकी कॉस्ट को आप 2 से 3 साल के अन्दर कवर कर सकते है !

Nykaa फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • शॉप के डाक्यूमेंट्स
  • फोटो
  • मोबाइल यंद ईमेल एड्रेस
  • GST नंबर आदि

Nykaa फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन ( How to Apply for Nykaa Franchise )

अगर आप Nykaa की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसकी ऑफिसियली वेबसाइट पर जाना होगा !

जहाँ होम पेज पर पर लास्ट कार्नर में आपको help का बटन दिखाई देगा , वहां क्लिक करने के बाद आप इसकी Email Id : Email Id:- support@nykaa.com पर उसनके कांटेक्ट कर सकते है !

Nykaa Franchise Customer Care Number

please reach to the customer care department on 1800-267-4444 

Nykaa फ्रैंचाइज़ी लेते समय ध्यान देने योग्य बाते

  • किसी भी ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको अपने स्तर पर थोड़ी मार्केट रिसर्च जरुर करनी चाहिए !
  • Nykaa फ्रैंचाइज़ी आपको टियर -1 और टियर -2 जैसे शहरो में ही खोलना चाहिए !
  • Nykaa फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहाँ लोगो की आवाजाही अधिक हो और जगह शहर की मैंन लोकेशन पर हो !
  • शुरुआत में आपको अपने स्टोर में उन प्रोडक्ट्स को ही रखना चाहिए जिसकी आपके एरिया में अधिक डिमांड हो !
  • फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको सभी नियम और शर्तो को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Nykaa Franchise Business Plan In Hindi आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा ! Nykaa Ka Franchise Kaise Le आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है ! अगर आपके मन में इस आर्टिकल के सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs : 

Q : Nykaa कम्पनी के ओनर कौन है ?

Ans : फाल्गुनी नायर

Q :Nykaa कम्पनी की शुरुआत कब हुई ?

Ans : 2012 में

Q : Nykaa फ्रैंचाइज़ी लेने पर कितनी लगत आती है ?

Ans : लगभग 15 से 20 लाख रूपये

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →