दोस्तों आज हम महिलाओ के लिए 10 ऐसे शानदार बिज़नस आइडियाज बताने वाले है जिन्हें कम लागत के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है , और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है ! तो आइये जानते है वे कोनसे बिज़नस आइडियाज है !

1 ) चाइल्ड केयर बिज़नेस

जो महिलाये बच्चो से लगाव रखती है वे महिलाये अपने घर से Day Care सेंटर की शुरुआत कर सकती है ! शहरो में ऐसे बिज़नस की काफी डिमांड है , ऐसे में आपके लिए यह एक अच्छा बिज़नस आईडिया हो सकता है !

2 ) टिफिन बिज़नेस आईडिया

जिन महलाओ को खाना बनाना अच्छा लगता है और कुकिंग का शोक है वे महिलाये अपने घर से टिफिन बिज़नस की शुरुआत कर सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है !

 3 )मेकअप ब्यूटिशियन बिज़नेस आईडिया

वर्तमान में ब्यूटी पार्लर बहुत ही तेजी से ग्रो हो रहा है ऐसे में आप कही से कुछ दिनों का प्रशिक्षण लेकर इस बिज़नस की शुरुआत कर सकती है !.

4 ) आर्ट / क्राफ्ट बिजनेस आईडिया

जिन महिलाओ को साज – सज्जा से जुडी चीजे बनाना पसंद है वे इस प्रकार का बिज़नस कर सकती है ! इसमें महिलाये गुलदस्ते , खिलोने , मुर्तिया आदि बना सकती है !

5 ) जिम / फिटनेस बिजनेस आईडिया

र्तमान में लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी जागरूक हुए है ऐसे में फिटनेस सेंटर की डिमांड में वृद्धि हुई है ! यदि आप इस प्रकार के व्यवसाय में रूचि रखती है तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर आप्शन हो सकता है !

6 ) मिठाई बिजनेस आईडिया

जो महिलाये मिठाई बनाना जानती है वे बहुत ही कम लगत के साथ इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकती है !

7 ) होम ट्यूशन बिजनेस आईडिया

जो महिलाये शिक्षित है और पढ़ाने की इच्छुक है वे अपने घर से होम ट्यूशन की शुरुआत कर सकती है !

8 ) हॉबी क्लासेज बिजनेस

जो महिलाये पेंटिंग , डांस , मेहंदी या अन्य कोई हॉबी जानती है , वे अपनी इस हॉबी को करियर के रूप में अपना सकती है !

9 ) सिलाई बिजनेस

जो कम पढ़ी – लिखी महिलाये है वे अपना घर या खर्चा चलाने के लिए घर पे सिलाई का काम कर सकती है !

10 ) ब्रेड या टोस्ट बनाने का बिज़नेस

ब्रेड या टोस्ट बनाने का व्यवसाय भी आप घर बेठे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! इस व्यवसाय में आप थोड़ी मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कम सकती है !

यदि आप बताये गए इन बिज़नस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो निचे क्लिक करके हमारी वेबसाइट पर विजिट करे !