Contra Entry In Tally In Hindi – टैली में Contra Entry कैसे करे ?

tally me contra entry kaise kare

Contra Entry In Tally In Hindi – टैली में Contra Entry कैसे करे ?

Contra Entry In Tally In Hindi – वर्तमान में टैली पर काम करना हर कोई पसंद करता है चाहे वह C. A. हो या कोई अकाउंटेंट ! क्योंकि tally पर काम करना बहुत ही आसान है इसलिए हर व्यवसायी अपना business मेन्टेन करने के लिए टैली सॉफ्टवेर को अधिक प्राथमिकता देता है ! आज हम इस लेख में यह बताएँगे की कॉण्ट्रा इंट्री क्या होती है ? (What Is Contra Entry ) , तथा Tally Me Contra Entry Kaise Kare ?

वैसे तो टैली में हर वाउचर का महत्व अलग – अलग होता है अर्थार्त अलग –अलग वाउचर में अलग – अलग entry की जाती है ! जैसे sale वाले वाउचर में sale की entry की जाती है , purchase वाउचर में माल खरीद की इंट्री की जाती है , payment की entry करने के लिए payment voucher का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार बैंक में cash deposit या withdraw करने के लिए contra वाउचर का use किया जाता है ! हम यहाँ contra voucher का उपयोग कैसे किया जाता है ( How To Use Contra Voucher In Tally ERP 9 ) को विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है – Tally Me Contra Entry Kaise Kare ?

Contra Voucher क्या है ? ( What Is Contra Voucher )

Contra Voucher में बैंक में Cash जमा करने , Cash निकालने तथा एक बैंक से पैसे दुसरे बैंक में ट्रान्सफर करने वाले सभी प्रकार के लेनदेनो की entry की जाती है ! इस वाउचर में केवल हम Cash तथा Bank खाते को या तो Debit कर सकते है या फिर Credit कर सकते है ! simply जब हम बैंक में Cash या cheque जमा करवाते है तो Bank खाते को Debit किया जाता है और cash को credit तथा बैंक से Cash निकालने पर Cash को debit किया जाता है और Bank को Credit किया जाता है !

Also Read : Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features In Hindi !

Contra Voucher में लेन – देन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है ( Types of Transaction in Contra Voucher )

  • बैंक में नकद जमा करने पर ( Cash Deposit in Bank )
  • बैंक से नकद पैसे निकालने पर ( Cash Withdrawn From Bank )
  • एक बैंक खाते से उसी फर्म के दुसरे बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर करने पर ( Bank to Bank Transfer )

Also Read : How to Migrate Tally ERP 9 To Tally Prime In Hindi !

Tally ERP 9 Me Contra Entry Kaise Kare ?

ब हम जानेंगे की टैली में कॉण्ट्रा इंट्री कैसे की जाती है ! इसे हम contra entry ke example द्वारा आसानी से समझ सकते है !

Example 1 : बैंक में 5000/ रूपये नगद जमा करवाए !

Bank a/c …… Dr. 5000

Cash a/c ………….. Cr. 5000

उपरोक्त इंट्री को tally में हम दो प्रकार से प्रविष्टि कर सकते है –

  1. Single Entry Mode
  2. Double Entry Mode

सबसे पहले हम यहाँ Single Entry Mode में उपरोक्त इंट्री को करेंगे ! इसके लिए सबसे पहले हमें tally में single entry mode को yes करना होगा आइये जानते है इसे active कैसे करे –

STEP 1 : सबसे पहले हमें एकाउंटिंग वाउचर में जाकर F4 प्रेस करे ! F4 प्रेस करने पर contra वाउचर ओपन हो जायेगा !

STEP 2 : इसके बाद आप F12 प्रेस करेंगे तो आपके सामने Contra Configuration ओपन हो जायेगा ! इसमें आप use single entry mode को yes कर दे !  single entry mode में डेबिट क्रेडिट नहीं होता है !

contra entry

अब हम single entry mode में entry करेंगे –

contra entry

अब हम यहाँ Double Entry Mode में entry करेंगे –

Also Read : Tally Prime Me Go To Option Kya Hai In Hindi !

STEP 1 : यदि आप Double Entry Mode में entry करना चाहते है तो सबसे पहले आपको contra में जाकर F12 key को प्रेस करना होगा !

STEP 2 : F12 प्रेस करने के बाद आपके सामने Contra Configuration ओपन हो जायेगा ! इसमें आपको Use Cr / Dr Instead of To/By During entry वाले option को yes करना होगा !

tally contra entry

जब हम double entry mode में entry करते है तो इसमें एक खाते का पक्ष डेबिट होता है जबकि दुसरे खाते का पक्ष क्रेडिट होता है ! अब हम उपरोक्त example की इंट्री double entry mode में इस प्रकार करेंगे –

erp 9 contra voucher entry kaise kare

चूँकि इसमें बैंक में cash जमा हो रहा है तो bank को Dr करेंगे और cash को Cr करेंगे !

Example 2 : बैंक से 5000/ रूपये नगद निकाले !

Cash a/c …..Dr. 5000

Bank a/c ……….. Cr 5000

उपरोक्त example की entry हम single entry mode में इस प्रकार से करेंगे !

cash to bank entry

Example 3 : SBI बैंक से 10000/ रूपये Central Bank of India में ट्रान्सफर किये !

Central Bank of India a/c … Dr. 10000

SBI Bank a/c ………………………………. Cr. 10000

उपरोक्त उदहारण की प्रविष्टि हम single entry mode में इस प्रकार से करेंगे –

bank to bank contra entry

उपरोक्त example को अब हम double entry mode में करेंगे –

bank to bank double mode entry

इसमें जिस बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर हो रहा है उसको Dr करेंगे जबकि दुसरे वाले बैंक खाते को Cr करेंगे !

Contra Entry की कुछ विशेष बाते –

  • contra वाउचर में entry करने के लिए F4 key का प्रयोग किया जाता है !
  • यह एक प्रकार की एकाउंटिंग entry है !
  • contra वाउचर में transaction के बाद भी पूंजी कंपनी या फर्म की ही होती है , क्योंकि इसमें फर्म के पास पैसा नगद आता है या फिर बैंक में जाता है !
  • इस वाउचर में entry एक प्रकार का internal fund transfer है अर्थार्त इसमें किसी third party का कोई सम्बन्ध नहीं होता है !

इस तरह से आप Contra Voucher में double entry mode या single entry mode जो भी आपको अच्छा लगे , आसानी से entry कर सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Tally Me Contra Entry Kaise Kare आप जान गए होंगे ! अगर इस आर्टिकल के सम्बन्ध में आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply