How To Split Tally Data In Hindi | टैली में कंपनी के डेटा को कैसे स्प्लिट करे

How To Split Tally Data

How To Split Tally Data In Hindi – टैली में कंपनी के डेटा को कैसे स्प्लिट करे

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी इस नई पोस्ट में ! आज के इस लेख में हम बात करने वाले है कि टैली में कंपनी के डेटा को स्प्लिट ( अलग – अलग वितीय वर्ष में विभाजित करना ) कैसे करे (How To Split Tally Data ) ! दोस्तों जो लोग एकाउंटिंग का वर्क टैली में करते है उनको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि किसी भी फर्म या कंपनी के डेटा को स्प्लिट कैसे किया जाता है ! तो आइये शुरू करते है – How To Enable Split Company Data In Tally erp 9

How To Split Tally Data In Hindi – टैली में कंपनी के डेटा को कैसे स्प्लिट करे

आइये जानते है टैली में कंपनी डेटा को स्प्लिट कैसे किया जाता है step by step –

STEP 1 : सर्वप्रथम आपको Gateway of Tally में जाना होगा !

how to split tally data

STEP 2 : इसके बाद आपको Alt + F3 प्रेस करके Company Info में जाना होगा !

company info

STEP 3 : Company Info में आने के बाद आपको निचे Split Company Data का option दिखाई देगा , उस पर जाके Enter प्रेस करे !

split company data

STEP 4 : Split Company Data पर enter प्रेस करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा !

tally

STEP 5 : अब आपके सामने कुछ इस तरह से List of Companies सामने आयेगी ! आपको जिस कंपनी का डाटा स्प्लिट करना है उसको सलेक्ट करना होगा !

compnies list

STEP 6 : जिस कंपनी को आप सलेक्ट करना चाहते है finally उसको सलेक्ट करने के बाद Split From ऑप्शन में आपको वह date डालनी होगी जिस दिनांक से आप इसे स्प्लिट करना चाहते है ! अर्थार्त Split From ऑप्शन में उस दिनांक को डालिए जिस फाइनेंसियल इयर से आप स्प्लिट करना चाहते है !

split data

STEP 7 : Split From ऑप्शन में दिनांक को डालने के बाद finally आप enter प्रेस कर दे ! अब आपकी कंपनी स्प्लिट हो चुकी है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How To Split Tally Data In Hindi लेख की जानकारी आपको समझ आ गई होगी ! यदि आपको इस लेख से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply