How To Delete Company In Tally In Hindi- कंपनी को टैली में डिलीट कैसे करे

How To Delete Company In Tally

How To Delete Company In Tally – कंपनी को टैली में डिलीट कैसे करे

दोस्तों अगर आपको टैली erp 9 में टैली क्रिएट करना आता है लेकिन आपको उस बनाई हुई कंपनी या अन्य किसी कंपनी को डिलीट करना नहीं आता है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! इस आर्टिकल में आप जानेंगे की किसी कंपनी को डिलीट कैसे किया जाता है ! तो आइये जानते है

How To Delete Company In Tally – कंपनी को टैली में डिलीट कैसे करे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Tally में Company को Delete कैसे किया जाता है  !

यदि आप टैली में किसी कंपनी को डिलीट करना चाहते हो तो सबसे पहले जिस  कंपनी को आप डिलीट करना चाहते हो , उस कंपनी को Alt + F1 Press करके सलेक्ट कर ले ! कंपनी को सलेक्ट करने के बाद आप Gateway of Tally  पर आजायेंगे !

Also Read : Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features In Hindi 

T4

Gateway of Tally पर आने के बाद आप Company Info में जाने के लिए Alt + F3 Press करे ! Company Info में जाने के बाद Alter Option को सलेक्ट करे !

T5

Alter Option को सलेक्ट करने के बाद आपके सामने  वह कंपनी आजायेगी , जिसे आप डिलीट करना चाहते हो !  अब आप उस Company को Select कर ले !

T6

Company  Select करने के बाद Alter + D  Press करे !

T8

उसके बाद आपके सामने Yes / No का Option आएगा ! उसके बाद आपको Yes पर Click करना होगा या फिर आप Enter Press कर सकते है ! उसके बाद आपकी Company Delete हो जाएगी !

T7

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की How To Delete Company In Tally / कंपनी को टैली में डिलीट कैसे करे हमारे इस लेख में आप टैली में Company को डिलीट करना सीख गए होंगे ! यदि फिर भी आपको कोई दिक्कत हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply