अटल पेंशन योजना की पूरी जानकरी (APY ) – Atal Pension Yojana In Hindi

atal pension yojana

Atal  Pension  Yojana In Hindi – अटल पेंशन योजना की पूरी जानकरी (APY )

Atal  Pension  Yojana In Hindi  – अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित वृति योजना है इसका लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगो को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है ! इसका आरंभ 9 मई 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया ! मई 2015 तक , भारत की जनसंख्या में से केवल 11 प्रतिशत के पास किसी भी तरह की वृति योजना है ! इस योजना का लक्ष्य संख्या में वृद्धि करना है !

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकरी (APY ) – Atal Pension Yojana In Hindi

किसके लिए है अटल पेंशन योजना (APY ) 

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana ) में कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश शुरू कर सकता है ! इस योजना में भाग लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना बहुत ही जरुरी है ! तथा APY खाता खोलने के लिए इसे आधार कार्ड से जुड़ा होना भी जरुरी है ! अटल पेंशन योजना का लाभ केवल उन्ही लोगो को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लेब से बाहर है !

अटल पेंशन योजना का उदेश्य

अटल पेंशन योजना (APY ) का मुख्य उदेश्य देश के गरीबो और मजदूरो को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देना है ! 60 वर्ष की आयु के बाद अक्सर व्यक्ति पैसा कमाने की क्षमता खो देता है ! यदि उन्हें इस उम्र के बाद पेंशन की सुविधा मिले तो यह उनके गुजर – बसर करने के लिए एक फायदे का सोदा हो सकता है ! यदि बुढ़ापे में किसी को पैसा मिलते रहे तो वह अपनी आगे की जिंदगी को आत्मसम्मान के साथ जी सकता है ! इन सब बातो को ध्यान में रखकर ही अटल पेंशन योजना शुरू की गई है !

अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता

अटल पेंशन योजना के लिए लोगो को 6 भागो में बांटा गया है ! इस योजना का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच रहनी चाहिए ! 40 वर्ष से अधिक के व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं है ! इस योजना में पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 वर्ष तक निवेश करना होगा !

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी 

अटल पेंशन योजना में आपको कितनी पेंशन मिलेगी यह आपके  द्वारा किये गए निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करता है ! इस योजना के तहत कम से कम 1000 हजार रूपये और अधिकतम 5000 रूपये तक मासिक पेंशन मिल सकती है ! 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती है !

अटल पेंशन योजना के फायदे

अटल पेंशन योजना का अधिक फायदा आपको तभी मिल सकता है जब आप इस योजना से जल्दी ही जुड़ जाते है ! अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रूपये का निवेश करना होगा ! इसके बाद 60 साल के बाद आपको 5000 हजार रूपये हर महीने मासिक पेंशन मिलेगी !

अटल पेंशन योजना के लिए अपात्र व्यक्ति

ऐसे लोग जो आयकर ( Incometax ) के दायरे में आते है , सरकारी कर्मचारी है या फिर पहले ही EPF , EPS जैसी योजना का लाभ ले रहे है वे लोग अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते है !

अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास मुख्य रूप से बैंक खाता होना बहुत जरुरी है ! तथा यह बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए ! जब आप इस योजना के लिए आवेदन करेंगे तो आपको अपना आधार नम्बर देना होगा ! आधार नंबर के जरिये अटल पेंशन योजना की राशी अपने आप ही बैंक से कट जाएगी , आपको हर महीने क़िस्त देने की चिंता नहीं करनी होगी !

अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे ?

इस योजना में आवेदन करना बहुत ही आसान है ! जिस किसी बैंक में आपका खाता है उस बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले लीजिये ! उस फॉर्म को भरकर उसे बैंक में जमा करवा दीजिये ! बैंक में जमा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुल जायेगा ! इसका प्रीमियम हर महीने अपने आप कटता रहेगा ! इसके बाद 60 वर्ष की  आयु पूर्ण होने पर आपको मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा !

FAQs: 

Q : अटल पेंशन योजना क्या है ?

Ans : यह केंद्र सरकार की एक समर्थित वृति योजना है , जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगो को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है !

Q : अटल पेंशन योजना कब शुरू की गई ?

Ans : 9 मई , 2015 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया !

Q : अटल पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : अटल पेंशन योजना (APY ) का मुख्य उदेश्य देश के गरीबो और मजदूरो को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देना है 

Q : अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी ?

Ans : इस योजना के तहत आपको कम से कम 1000 हजार रूपये तथा अधिकतम 5000 हजार रूपये तक मिल सकती है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply