प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2020 – भारत जनसँख्या की दृष्टि से एक बहुत ही बड़ी आबादी वाला देश है जहाँ की अधिकतर जनसँख्या गाँवो में निवास करती है ! भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा गाँवो में रहने वाले अधिकतर लोगो के जीवनयापन का साधन कृषि ही है ! किसानो की खेती अधिकतर मानसून पर निर्भर करती है इसलिए कई बार सूखे की समस्या , ओलावृष्टि , बाढ़ या फिर अतिवृष्टि की वजह से किसानो की फसले बर्बाद हो जाती है , और उन्हें बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है , जिसकी वजह से कई बार किसानो को आत्महत्या जैसे कदम भी उठाने पड़ते है ! आज के इस लेख में हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ? ( Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Kya Hai ) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ! तो आइये जानते है Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details In Hindi

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना ( Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details )

Contents

किसानो को हर वर्ष विभिन्न प्राकृतिक अपदाओ से काफी नुकसान उठाना पड़ता है ! किसानो को ऐसी प्राकृतिक आपदाओ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना ( PMFBY ) की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को की गई ! इस योजना में लगने वाला बजट केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा उठाया जायेगा ! इस योजना में बीमा प्रीमियम बहुत ही कम रखा गया है ताकि गरीब से गरीब किसान भी यह बीमा ले सके और अपने होने वाले संभावित नुकसान से चिंतामुक्त रह सके ! इसमें खरीफ की फसल के लिए 2 प्रतिशत प्रीमियम तथा रबी की फसल के लिए 1.5 प्रतिशत बीमा प्रीमियम निर्धारित किया गया है ! तथा यह बीमा एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कंपनी द्वारा किया जायेगा !

फसल बीमा योजना का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार के किसानो के कल्याण हेतु अनेक उद्देश्य निर्धारित किये गए है जो निम्न है –

  • प्रायः देखा जाए तो फसल कई कारको से प्रभावित होती है जैसे बाढ़ , ओलावृष्टि ,कीटाणु आदि इन सभी से होने वाले नुकसान से किसानो को बचाने हेतु सरकार इस बीमा योजना के माध्यम से उनकी आर्थिक मदद करती है !
  • किसानो को उनके द्वारा बोई जाने वाली फसल से होने वाले लाभ के बारे में कोई अनुमान नहीं रहता है कई बार पैदावार अधिक हो जाने तथा बाजार में उस फसल की मांग बहुत कम होने पर किसानो को काफी परेशानी और नुकसान झेलना पड़ता है ! इन सब से किसानो को सुरक्षा प्रदान करने हेतु फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई !
  • किसान हमेशा कृषि के क्षेत्र में नये – नए प्रयोग करते रहे , इसके लिए उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करना !
  • किसानो को इस बीमा योजना द्वारा एक निश्चित लाभ की गारंटी देकर उन्हें कृषि कार्य में लगाये रखना !

कौन लाभ प्राप्त कर सकता है ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसी भी तरह की कोई विशेष योग्यता की मांग नहीं करता है ! इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो कृषि कार्य करता है वह फसल बीमा योजना का लाभ ले सकता है ! इस योजना में एक खास बात यह भी है कि यदि आप किसी दिसरे व्यक्ति की भूमि पर कृषि कार्य करते है तो भी आप यह बीमा ले सकते है ! अतः इस योजना के तहत सभी प्रकार के किसान चाहे वह स्वयं की भूमि पर कृषि कार्य कर रहे हो या फिर किसी दुसरे की भूमि पर कृषि कार्य कर रहे है , लाभ प्राप्त कर सकता है !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशेषताए

इस योजना की मुख्य विशेषताए निम्न है –

  • इस योजना के तहत अलग – अलग फसलो के लिए भिन्न – भिन्न सब्सिडी का प्रावधान किया गया है ! अतः इस योजना के तहत बीमा लेने वाले किसानो को अपने वास्तविक प्रीमियम का 5 प्रतिशत , 2 प्रतिशत अथवा 5 प्रतिशत का भुगतान करना होता है !
  • इस योजना के तहत वर्तमान में सब्सिडी के तहत कोई विशेष सीमा नहीं है अतः किसान खुलकर खेती कर सकेंगे और अपने व्यापार को बढ़ा सकेंगे !
  • यह योजना पूरी तरह से डिजिटल कर दी गई , जिससे किसानो के सभी प्रकार के लेन – देन के कार्य शीघ्रता से हो सके !
  • इस योजना के तहत बीमित किसानो को किसी भी प्रकार का कोई सर्विस टैक्स नहीं होता है !

इस योजना के तहत प्रीमियम की राशी क्या होगी ? ( Premium In PMFBY )

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानो के लिए प्रीमियम की राशी बहुत ही कम रखी गई है ! इसमें अलग – अलग सीजन की फसल के लिए भिन्न – भिन्न प्रीमियम की राशी निर्धारित की गई है जो निम्न है –

  • खरीफ की फसल के लिए बीमित राशी का 2 प्रतिशत प्रीमियम निर्धारित किया गया है !
  • रबी की फसल के लिए बीमित राशी का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम निर्धारित किया गया है !
  • वाणिज्यिक और बागवानी फसलो के लिए बीमित राशी का 5 प्रतिशत प्रीमियम निर्धारित किया गया है !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करे ? ( Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration 2020 )

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in  पर जाना होगा !
  • क्लिक करके  इसकी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा !
  • आपको अपना अकाउंट बनाते समय पूछी जाने वाली सभी जानकारियां सही से भरनी है ! सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे , इस प्रकार आपका अकाउंट बन जायेगा !
  • जब आपका अकाउंट बन जायेगा उसके बाद आपको लॉग इन करके फसल बीमा के इए फॉर्म भरना होगा !
  • फॉर्म भरने के बाद फाइनली आप submit बटन पर क्लिक कर दे , इस प्रकार आपका फॉर्म भर जायेगा !
  • यदि आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसमें एप्लीकेशन स्टेटस पर जाकर , इसमें जो आपको रिसीप्ट नंबर मिलेंगे वो डालकर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है !

फसल बीमा योजना से प्राप्त होने वाले लाभ

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानो को प्रीमियम पर सब्सिडी का लाभ मिलता है !
  • इस योजना के तहत लगभग सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओ को रखा गया है ! यदि इन अपदाओ की वजह से किसानो की फसलो को कोई हानी होती है टी उन्हें बीमा की राशी दी जाएगी !
  • इस योजना में सबकुछ डिजिटल होने की वजह से किसानो को हर प्रकार के लेन – देन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है !
  • फसल के नष्ट होने की पुष्टि हो जाने के साथ ही क्लेम की राशी का 25 प्रतिशत हिस्सा किसानो के खाते में तुरंत भेज दिया जाता है !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आवेदक का फोटो
  • खेत के खाता या खसरा नम्बर
  • किसान द्वारा फसल की बुवाई शुरू करने की तारीख

इस योजना में आवेदन करने की तिथियाँ

जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वे खरीफ की फसल के लिए 31 जुलाई तक तथा रबी की फसल के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एप्प

सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक एप्प लॉन्च किया गया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है ! इस एप्प के द्वारा आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , किसी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आपको आवश्यकता नहीं होगी ! इसके अलावा आप इस एप्प के माध्यम से अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है और इसके कैलकुलेटर के माध्यम से अपनी बीमा की प्रीमियम राशी भी जान सकते है !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम प्रोसेस कैसे करे ( Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Claim Process )

यदि आप अपनी फसल के नुकसान होने की दशा में बीमा कंपनी को क्लेम करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले किसान को प्राकृतिक आपदा से हुई फसल के नुकसान की जानकारी 72 घंटे के अन्दर बीमा कंपनी को , बैंक को या फिर निर्धारित अधिकारी को इसकी सुचना देनी होगी !
  • फसल के नुकसान की जानकारी किसान टोल फ्री नम्बरों के माध्यम से 72 घंटे के अन्दर दे सकता है !
  • आपके द्वारा दी गई जानकरी जब बीमा कंपनी के पास पहुँच जाती है तो बीमा कंपनी 72 घंटे के भीतर नुकसान निर्धारणकर्ता की नियुक्ति करेगी !
  • फसल के नुकसान के निर्धारणकर्ता के पास आपकी फसल के आकलन के लिए 10 दिन का समय रहेगा !
  • सभी प्रकार का आकलन कर लेने के पश्चात् तथा बीमा कंपनी के अनुसार सब कुछ सही होने की दशा में कंपनी द्वारा 15 दिन के भीतर क्लेम राशी आपके खाते में स्थान्तरित कर दी जाएगी !

Note : यदि किसी मानव द्वारा आपकी फसल को नुकसान पहुँचाया गया है तो ऐसी दशा में आपको बिमा की राशी नहीं दी जाएगी !

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आने वाली बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर  ( Toll Free Number )

 

इन्शुरेंस कंपनी का नाम टोल फ्री नंबर
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी 1800 209 5959
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी 1800 116 515
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 103 5490
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी 800 209 1415
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 7710
ओरिएंटल इन्शुरेंस 1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस 1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी 1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800 200 5142

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Details In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर इसमें कोई बात आपको समझ में नहीं आई है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs : 

Q : प्रधानमत्री फसल बिमा योजना क्या है ?

Ans : किसानो को प्राकृतिक अपदाओ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया !

Q : प्रधानमत्री फसल बिमा योजना की शुरुआत कब हुई ?

Ans :  13 जनवरी 2016

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply