Sansad Adarsh Gram Yojana UPSC In Hindi – सांसद आदर्श ग्राम योजना

Sansad Adarsh Gram Yojana UPSC

Sansad Adarsh Gram Yojana UPSC In Hindi – सांसद आदर्श ग्राम योजना क्या है ?

Sansad Adarsh Gram Yojana In Hindi – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूम्बर , 2014 को गाँवो के समग्र विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY ) की शुरुआत की थी ! इस योजना के तहत प्रत्येक सांसद को हर एक साल के लिए एक गाँव को गोद लेना होता है और वहां विकास कार्य करना होता है !

सांसद आदर्श ग्राम योजना में मुख्य रूप से तीन बातो पर जोर दिया जाता है –

  • इसमें समाज के लोगो की भागीदारी होनी चाहिए !
  • समाज के लोगो द्वारा प्रेरित हो !
  • और यह मांग पर आधारित हो !

 

सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य

  • लोगो के जीवन – स्तर में सुधार लाना !
  • रोजगार को बढ़ावा देना !
  • असमानताओ को दूर करना !
  • लोगो की आय को बढ़ाना !
  • उच्च उत्पादकता विकसित करना !

 

ग्राम पंचायत का चयन

इस योजना में पहले चरण के अंतर्गत नवम्बर 2017 तक 703 सांसदों ने ग्राम पंचायतो को गोद लिया ! दुसरे चरण के अंतर्गत 497 सांसदों ने ग्राम पंचायतो को चुना ! वही तीसरे चरण के अनतर्गत 301 सांसदों ने विकास हेतु ग्राम पंचायतो का चयन किया !

हाल में जारी किये गए सरकारी आंकड़ो के अनुसार आदर्श ग्राम योजना के चोथे चरण के तहत 31 दिसम्बर , 2019 तक 800 सांसदों में से केवल 252 सांसदों ने ही ग्राम पंचायतो को आदर्श ग्राम पंचायत हेतु चुना था !

 

 आदर्श ग्राम योजना के विकास कार्य

आदर्श ग्राम विकास योजना के अंतर्गत निम्न विकास कार्य किये जाते है –

  • समाज के लोगो में शिक्षा के प्रति जागरूक करना !
  • पंचायत भवनों , गाँव की चोपालो और धार्मिक स्थलों का विकास करना !
  • गोबर गैस हेतु सार्वजनिक प्लांट तैयार करना !
  • गर्भवती महिलाओ के लिए पोषाहार की व्यवस्था करना !
  • किसानो को ड्रिप इरिगेशन की सुविधा प्रदान करना आदि !

 

Related Post : 

 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply