डिजिटल इंडिया प्रोग्राम क्या है ? पूरी जानकारी – Digital India In Hindi Essay

Digital India In Hindi Essay

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम क्या है ? पूरी जानकारी – Digital India In Hindi Essay

 

Digital India  In Hindi Essay – हेल्लो दोस्तों कैसे है आप ? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट क्या है ? ( What Is Digital India Project In Hindi ) . इस प्रोग्राम के तहत क्या सेवाए प्रदान की गई है , डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कोनसे उत्पाद और क्षेत्र है तथा डिजिटल इंडिया के लाभ ( Advantages of Digital India In Hindi ) क्या है ? इन सब बातो को आज हम विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है What Is Digital India Project In Hindi –

 

डिजिटल इंडिया क्या है ( What Is Digital India )

Digital India एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके तहत सरकार का यह लक्ष्य है कि भारत को अन्य देशो की भांति डिजिटली तौर पर सशक्त बनाया जाए अर्थार्त ऑनलाइन होने वाले कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए ! जिससे की लोगो को अपने जरुरी कागजातों के लिए इधर से उधर भागना नहीं पड़ेगा , उनका यह काम आसानी से उनकी गाँव की पंचायत में या फिर नजदीकी ईमित्र पर हो जाए ! इस प्रोजेक्ट के तहत भारत के सभी गाँवो को इंटेरनेट के माध्यम से जोड़ा जायेगा !

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत सरकार का यह लक्ष्य है कि सभी गाँवो को ब्रोडबेंड सेवा उपलब्ध करवाकर उनको सरकारी दफ्तरों से जोड़ा जाए ! ऐसा करने से शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में प्रगति होगी तथा लोगो को भी काफी सुविधा होगी ! तथा देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना भी इसका मुख्य उद्देश्य है !

 

Digital India प्रोग्राम की शुरुआत कब और क्यों हुई ?

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई , 2015 को इंदिरा गाँधी स्टेडियम में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत की ! इस प्रोग्राम को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि इसके जरिये देश की हर गाँव की पंचायत को इन्टरनेट के जरिये सरकारी दफ्तरों से जोड़ दिया जाए ! जिससे सारे काम ऑनलाइन होने से कागजो की बचत होगी वही दूसरी और लोगो को काफी सुविधा भी होगी !

 

डिजिटल इंडिया के उत्पाद ( Digital India Product )

डिजीलॉकर : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सरकार द्वारा डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान की गई है ! इसमें व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण कागजात जो की सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी किये जाते है को सुरक्षित तरीके से संगृहीत करके रख सकता है !

राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सरकार ने छात्रों की दुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक ही जगह अर्थार्त एक ही वेबसाइट पर केंद्र और राज्य सरकरो द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति हेतु आवेदन करने और साथ में पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की है ! साथ ही छात्रों के खाते में धन के वितरण को प्रभावी और तेज करने में भी मदद की है !

ई – हॉस्पिटल / ओआरएस  : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ई – हॉस्पिटल / ओआरएस प्रणाली की शुरुआत की गई है ! जिसके अंतर्गत व्यक्ति चिकित्सको के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकता है ! तथा रोगी अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकता है ! वर्तमान में यह सुविधा देश के कुछ ही हॉस्पिटल्स में मौजूद है ! सरकार का लक्ष्य आगामी दिनों में इस सेवा का विस्तार करना है !

ई – साइन  : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत पेश किया गया यह एक और उत्पाद है जिसके तहत ई – साइन या इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर एक आधार कार्ड धारक को सुविधा देता है ! इसमें विभिन्न प्रकार के दस्तावेजो पर डिजिटली रूप से हस्ताक्षर किये जाते है !

डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म : सरकरी कार्यालयों के कागजात के ढेर को कम करने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई है !

 

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाये गए एप्प

माईगाँव मोबाइल एप्प : यह एक ऐसा मोबाइल एप्प है जहाँ नागरिको को एक आकर्षक मंच मिलता है जिसमे लोग अपने विचारो को साझा कर सकते है और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओ पर अपनी राय दे सकते है !

स्वच्छ भारत मिशन एप्प : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इस एप्प को बनाने का उद्देश्य लोगो के बिच स्वच्छता के बारे में जागरूकता फेलाना है !

 

डिजिटल इंडिया के तहत क्षेत्र
  • डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत देश के सभी नागरिको तक टेलीफोन सेवाओ की पहुँच को बढ़ाना !
  • ब्रोडबेंड हाईवे से सडको को शहरो से जोड़ना !
  • सार्वजनिक इन्टरनेट एक्सेस के तहत सभी को इन्टरनेट की सुविधा मुहैया कराना !
  • ई – गवर्नेंस के तहत टेक्नोलॉजी के माध्यम से शासन – प्रशासन में सुधार लाना !
  • ई – क्रांति के तहत लोगो को इलेक्ट्रॉनिक सेवा उपलब्ध कराना !
  • IT क्षेत्र में अधिक नौकरियों का सृजन करना !

डिजिटल इंडिया के लाभ ( Advantages of Digital India In Hindi )

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लोगो को निम्न प्रकार के लाभ होंगे –

समय की बचत : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत Cashless Transaction होने से लोगो के समय की बहुत अधिक बचत हुई है ! क्योंकि कि पहले लोगो को cash के लिए बैंक में जाना पड़ता था या फिर एटीएम की लाइन में खड़ा होना पड़ता था जिसकी वजह से उनका अधिकतर समय ख़राब हो जाता था ! डिजिटल इंडिया के तहत कैशलेस की सुविधा मिलने से समय की काफी बचत हुई है !

भ्रष्टाचार में कमी : भारत में अधिकतर सरकारी कार्यो के लिए रिश्वत देनी पड़ती है जो कि cash के जरिये ही  होती थी ! कैशलेस लेनदेन होने से भ्रष्टाचार में काफी हद तक कमी आई है !

अर्थव्यवस्था में सुधार : वर्तमान में भारत के हर गाँवो को इन्टरनेट से जोड़ने में Digital India का काफी योगदान है ! डिजिटल इंडिया प्रोग्राम पूरी तरह से इन्टरनेट पर निर्भर है क्योंकि इसमें सभी कार्य ऑनलाइन ही होंगे ! डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा !

डिस्काउंट मिलना : Paytm , Google Pe , Freecharge जैसे एप्प कस्टमर को कैशलेस लेनदेन पर cashback या खरीददारी पर डिस्काउंट का ऑफर भी देती है !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Digital India In Hindi Essay आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Digital India Project In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे और हमें कमेंट भी करे !

 

Related Post : 

 

 

 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply