How to Create Group Company In Tally In Hindi – ग्रुप कंपनी कैसे बनाये

how to create group company in Tally

How to Create Group Company In Tally In Hindi – ग्रुप कंपनी कैसे बनाये

 

हेल्लो फ्रेंड्स कैसे है आप ? आज के इस लेख में हम Group Company कैसे Create की जाती है उसके बारे में जानेंगे ! जो लोग एकाउंटिंग का work करते है वे कंपनी क्रिएट करना तो जानते है लेकिन बहुत ही कम लोगो को मालूम होता है कि टैली में ग्रुप कंपनी कैसे बनायीं जाती है !

दोस्तों हम दो या दो से अधिक कंपनियों का ग्रुप बनाकर अपने  काम को आसान कर सकते है और कई महत्वपूर्ण सूचनाये शीघ्र प्राप्त कर सकते है ! तो आइये जानते है टैली में ग्रुप कंपनी कैसे बनाये ? How to Create Group Company In Tally In Hindi –

 

ग्रुप कंपनी कैसे बनाये ? ( Create Group Company In Tally )

दोस्तों टैली में ग्रुप कंपनी हम तभी क्रिएट कर सकते है जब हम दो कंपनी को ओपन करके रखे ! सबसे पहले हमें हमें F1 key के द्वरा कंपनी ओपन कर लेनी है इसके बाद दूसरी कंपनी ओपन करने के लिए Alt + F3 key को प्रेस करना है ! चूँकि दो कम्पनी ओपन करने पर ही इसमें क्रिएट ग्रुप कंपनी फीचर active होगा !

group company

 

अब क्रिएट ग्रुप कंपनी विकल्प पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडो डिस्प्ले होगी –

 

create group company

 

इसमें दिए गए Name , Address , Mailing Name , State , Pin Code , Email आदि पूछी गयी जानकारी को भर ले ! इसके बाद लास्ट में Members Companies के option में आपको उन दोनों कंपनियों को सलेक्ट करना है जिसका आप ग्रुप क्रिएट करना चाहते है ! अब इसको सेव कर दे !

इस प्रकार से आपकी Group Company Create हो जाएगी !

 

ग्रुप कंपनी को चेंज कैसे करे ( How to Alter Group Company )

जब भी कभी आपको ग्रुप कंपनी में कोई  बदलाव करना हो तो आप सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली में जाये इसके बाद Alt + F3 प्रेस करके Company Info में जाये ! यहाँ आपको Alter का विकल्प दिखाई देगा ! Alter पर क्लिक करके आप ग्रुप कंपनी में कोई भी बदलाव कर सकते है !

alter group company

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Create Group Company In Tally In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply