How To Restore Tally Backup In Tally l Tally Data Backup Kaise Kare

tally data backup and restore kaise kare

How To Restore Tally Backup In Tally In Hindi l Tally Data Backup Kaise Kare

Tally Data Backup Kaise Kare / Tally Data Restore and Backup – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे है आप ? जैसा की आप सभी जानते है कि Tally Data को कंप्यूटर में ही सेव करके रखना जोखिम भरा हो सकता है ! यदि किसी कारणवश हमारा कंप्यूटर या सिस्टम ख़राब हो जाता है तो उसमे मौजूद डाटा भी डिलीट हो जाता है ऐसे में हमें कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है !

Tally Data Backup की मदद से हम किसी पैन ड्राइव या फिर हार्ड डिस्क में डेटा को स्टोर करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर उन्हें फिर से Restore कर सकते है ! आज के इस लेख में हम जानेंगे की पैन ड्राइव या हार्ड डिस्क में Tally Data Backup Kaise Kare. तो आइये शुरू करते है How To Restore Tally Backup In Tally In Hindi –

 

टैली डेटा का बैकअप कैसे ले ? (Tally Data Backup Kaise Kare )

टैली डेटा का बैकअप लेने के लिए हमें निम्न steps follow करने होंगे –

STEP 1 : सबसे पहले हमें Gateway of Tally में जाना है !

tally data backup

 

STEP 2 : गेटवे ऑफ़ टैली में आने के बाद Alt + F3 प्रेस करना है और Backup पर जाकर क्लिक करना है !

backhup

 

STEP 3 : बैकअप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक window ओपन होगी !

companies list

 

STEP 4 : बैकअप पर जाने के बाद Salect Compnanies to Backup की window ओपन होगी जिसमे आपको Source का विकल्प दिखाई देगा ! यहाँ पर आपको कुछ नहीं करना है क्योंकि यहाँ वह लोकेशन आती है जहाँ कंपनी सेव रहती है ! यह अपने आप आ जाएगी !

STEP 5 : इसके बाद Destination वाले विकल्प में आपको उस लोकेशन को डालना है जहाँ आप डेटा को रखना चाहते है जैसे पैन ड्राइव या हार्ड डिस्क का नाम !

STEP 6 : इसके बाद Name of Company में आपको वह कंपनी सलेक्ट करनी है जिसे आप बैकअप करना चाहते है !

तो इस तरह से टैली डेटा पैन ड्राइव या हार्ड डिक में सेव हो जायंगे !

 

How To Restore Tally Backup In Tally In Hindi

यदि आप बैकअप लिए हुए डेटा को पुनः Restore करना चाहते है तो आपको निम्न steps follow करने होंगे –

STEP 1 : सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली में जाकर Alt+F3 key को प्रेस करना है !

STEP 2 : इसके बाद आपको Restore विकल्प पर क्लिक करना है !

restore data

STEP 3 : Restore पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Select Companies to Restore विंडो ओपन होगी !

tally data backup

STEP 4 : इसमें Destination वाले ऑप्शन में आपको कुछ नहीं करना है यहाँ लोकेशन अपने आप आ जाएगी !

STEP 5 : इसके बाद Source वाले विकल्प में आपको उस फाइल का नाम देना है जहाँ आपने डेटा का बैकअप लिया था ! जैसे पैन ड्राइव फाइल !

STEP 6 इसके बाद Name of Company में वह कंपनी आ जाएगी जिसको आपने बैकअप किया था !

इस प्रकार से आप Backup लिए हुए डेटा को पुनः Restore कर सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Tally Data Backup Kaise Kare और How To Restore Tally Backup In Tally In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा , हमें कमेन्ट करके जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply