Sale Bill Convert into PDF In Hindi ( Simple Steps )

Sale Bill Convert into PDF

Sale Bill Convert into PDF In Hindi l टैली में Sale Invoice को PDF में कैसे बनाते है ? 

How to Create Sales Invoice as PDF In Tally In Hindi  – दोस्तों वर्तमान में चाहे हमारी कोई party हो या फिर सीए  कही ना कही हमें ऑनलाइन बिल को भेजने की आवश्यकता अवश्य पड़ती है ! अधिकतर लोग टैली में Invoice तो बना लेते है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि Sale Invoice को PDF में Convert करके कैसे भेज सकते है ! तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Tally Me Sale Bill Ko PDF Me Kaise Convert Kare –

 

How to Create Sales Invoice as PDF In Tally In Hindi

टैली में sale bill को pdf में बनाने के लिए हमें कुछ simple से steps follow करने होंगे ! तो आइये जानते है वे कोनसे steps है जिनकी सहायता से हम seles invoice को pdf में चेंज कर सके –

 STEP 1 : सबसे पहले हमें sale invoice क्रिएट करना होगा या फिर पहले से बनाये हुए sale invoice को ओपन करना होगा !

sale bill

STEP 2 : sale invoice में आने के बाद अब हमें Alt+E को प्रेस करना होगा ! इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा –

pres alt e

STEP 3 : अब आपको यहाँ पर backspace key को प्रेस करना है ! और उसमे मांगी गई इनफार्मेशन को डालना है !

 

अब आपके सामने निम्न option सामने आएंगे –

Language : इसमें आप डिफ़ॉल्ट option को रहने दे !

Format : इस option में आप जिस भी फॉर्मेट में invoice को चाहते हो वह सलेक्ट करे ! जैसे यदि आपको invoice pdf में चाहिए तो pdf को सलेक्ट करे !

pdf format

Export Location : इस option में आपको वह लोकेशन डालनी होगी , जहाँ आप invoice को सेव करना चाहते हो !

Output File Name : इसमें जो नाम आ रहा है वही रहने दे !

Page Size : इसमें A4 साइज़ को सलेक्ट करे !

Page Orientation : इसमें portrait को सलेक्ट करे !

Open Exported File : इसमें आप yes को सलेक्ट करे !

sale bill conver to pdf

इन सब विकल्प को भरने के बाद आपको enter key को प्रेस करना है ! अब आपका pdf में invoice उस जगह सेव हो चूका है जिस लोकेशन में आपने उसका एड्रेस डाला था ! अब आप आसानी से gmail के जरिये अपनी पार्टी या सीए किसी को भी pdf में बना हुआ invoice मेल कर सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Sale Bill Convert into PDF In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा और आप sales Invoice Ko PDF Me Create करना सीख गए होंगे ! यदि आपको Tally Me Sale Bill Ko PDF Me Kaise Convert Kare लेख में कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! धन्यवाद !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply