ई – वे बिल कैसे बनाये l How To Generate E – Way Bill In Hindi

How To Generate E – Way Bill In

ई – वे बिल कैसे बनाये I How To Generate E – Way Bill In Hindi

हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है कि ई – वे बिल क्या है ? (What Is E-Way Bill ) , इसे कैसे बनाया जाता है ? (How To Generate E – Way Bill) तथा ई – वे बिल को कैंसिल कैसे करे ? ( How To Cancel E- Way Bill ) ! इन सभी बातो को आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है E- Way Bill Kya Hai / E-Way Bill Generate Kaise Kare –

ई – वे बिल कैसे बनाये I How To Generate E – Way Bill In Hindi

ई – वे बिल क्या है ? ( What Is E-Way Bill In Hindi )

ई – वे बिल का full form है Electronic Bill यानी की ई – वे बिल एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक बिल है जिसको हम कंप्यूटर , लैपटॉप या फिर मोबाइल की मदद से Generate करते है !  जब से भारत में Gst आया है तब से goods को transfer करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह हमको एक ऑनलाइन बिल बनाना होता है तभी हम goods को ट्रान्सफर कर सकते है !

जब भी आपके invoice की टोटल वैल्यू 50000/- या फिर इससे ज्यादा होती है , तो ऐसी स्थिति में आपको E – Way को Generate करना होगा ! फिर चाहे आपका माल एक राज्य से दुसरे राज्य में जा रहा हो या फिर राज्य के अन्दर जा रहा हो ! अगर माल की वैल्यू 50 हजार रूपये से कम है तो आप चाहे तो ई – वे बिल बना सकते है और नहीं भी बना सकते है यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है !

ई – वे बिल कैसे बनाये ? ( E-Way Bill Kaise Banaye )

ई – वे बिल को बनाने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना पड़ेगा ! आइये जानते है वे कौन – कौन से steps है –

STEP 1 :  सबसे पहले आप ई – वे बिल की official वेबसाइट पर जाए और आप simply दाई तरफ login बटन पर क्लिक करे !

website :- https://ewaybillgst.gov.in/

e way bill website

 

STEP 2 : यहाँ पर आपको अपना ई – वे बिल का नंबर तथा ई – वे बिल का पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा ! सभी details को भरने के बाद आपको login पर click करना होगा !

 

e way bill login

STEP 3 : अब आप ई – वे बिल पोर्टल पर login हो चुके है ! आपको यहाँ पर बहुत सारे options provide किये जाते है जहाँ से आप ई – बिल को जनरेट कर सकते है !

 Generate E – Way Bill

 

STEP 4 : नया ई – वे बिल बनाने के लिए आपको बायीं तरफ मौजूद E – Way Bill पर क्लिक करेंगे तो Generate New का एक option दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना होगा !

 Bill

 

STEP 5 : अब यहाँ आपके सामने ई – बिल का फॉर्म ओपन हो जायेगा ! आपको यहाँ पर अपने बिल से सम्बन्धित जानकारी को भरना है ! आइये जानते है वे कोनसी जानकारियां है जो आपके द्वारा भरी जाएगी –

Supply Type :  यहाँ पर आपको supply के बहुत सारे types show होंगे ! E – way bill को आपको किस purpose के regarding generate करना है आप उसको सलेक्ट करे ! यहाँ supply type में आपको Inward / Outward दो प्रकार की supply का option मिलता है मतलब की आपको ये बताना होगा की आप goods को भेज रहे है या फिर प्राप्त कर रहे है !

Sub Type :  यहाँ अगर आप export कर रहे है goods को , import कर रहे है , job work ऐसे बहुत सारे options है अगर आप इनका उपयोग कर रहे है तो इनमे से select करे ! क्योंकि आपको ये बताना होता है कि आप जो goods भेज रहे है या प्राप्त कर रहे है वो आखिर क्या है !

Documents Type : यहाँ पर आपका क्या डाक्यूमेंट्स है उसको select करे ! generaly आप यहाँ Tax Invoice को select करे !

Document No. :  अपनी Tax Invoice का डाक्यूमेंट्स नंबर यहाँ भरे !

Transaction From :  यहाँ आप रेगुलर को select करे !

 

Bill From : – यहाँ आपको हर details fillup मिलेगी जैसे कि आपका नाम , एड्रेस , GSTIN no. , स्टेट , प्लेस आदि ! आपको कुछ भी यहाँ भरने की जरुरत नहीं है !

 E – Way Bill system

 

STEP 6 : यहाँ नीचे जब आप आयेगे तो आपको Bill To का option दिखाई देगा मतलब आप किसके नाम पर ई – वे बिल बना रहे है उसकी पूरी details को fillup करे ! जैसे ही आप सामने वाली party का GSTIN No. भरेंगे उसकी सभी जानकारी gst no. डालने से automatically fillup हो जाएगी !

 

Item Details : यहाँ आपको items की details को fillup करना है आइये देखते है –

Product Name : इस कॉलम में उस product का नाम भरेंगे जो आपकी invoice में दिया हुआ है !

Description : invoice में जो product है उसका विवरण लिखेंगे ! यह लिखना जरुरी नहीं है ! आप अपनी इच्छा से विवरण डाल सकते है !

HSN : product का HSN कोड fillup करेंगे !

Units : उस product की आखिरी यूनिट क्या है उसको डालेंगे !

Taxable Value : इस कोलम में invoice की जो टैक्सेबल वैल्यू होगी उसको fillup करेंगे !

Tax Rate : यहाँ आपके product की जो टैक्स रेट होगी उसको डालेंगे ! जैसे आप टैक्स रेट डालेंगे आगे अपने आप ही टैक्स कैलकुलेट हो जायेगा !

 

e way bill kaise banaye

STEP 7 : अंत में आपको ट्रांसपोर्टर की details को fillup करना है , आइये जाने –

Transporter Name : इस कॉलम में आपको जिस ट्रांसपोर्ट से माल जा रहा है उसका नाम डालना होगा !

Transporter ID : अगर ट्रांसपोर्टर की id है तो उसको डाले !

Appreciate Distance in KM : goods कितने km की दुरी में जा रहा है उसकी details fillup करे !

 

Part B :-

Mode : किस मोड़ से आपका goods जा रहा है उसको select करे !

Vehicle Types : इसमें व्हीकल का type select करे !

Vehicle No. : इसमें गाड़ी का नंबर डाले !

Transporter Doc. No.& Date : इसमें invoice का नंबर और दिनांक डाले !

How To Generate E – Way Bill

 

STEP 8 : अब सभी details को भरने के बाद submit के बटन पर click करे ! finally आपका ई – वे बिल जनरेट हो चूका है , अब आप इसको save कर सकते है !

 

How To Generate E – Way Bill

 

ई – वे बिल को कैंसिल कैसे करे ? ( How To Cancel E – Way Bill )

ई – वे बिल को कैंसिल करने के लिए आपको कुछ simple से steps follow करने होंगे –

STEP 1 : सबसे पहले आप होम पेज में आये और बायीं तरफ आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे ! आप ई – बिल पर क्लिक करे यहाँ निचे की तरफ आपको cancel का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे !

e way bill cancel

STEP 2 : जैसे आप कैंसिल पर क्लिक करेंगे आपको उसमे आपके ई – वे बिल का नंबर fillup करना होगा ! अब आपका ई – वे बिल ओपन हो जायेगा ! अगर आपको ई – वे बिल को कैंसिल करना है तो आपको उसमे दिए हुए एक reason को सलेक्ट करना होगा ! अपना reason सलेक्ट करने के बाद and रिमार्क के बाद कैंसिल पर क्लिक करे !

ई – वे बिल को प्रिंट कैसे करे ? ( How to Print E – Way Bill )

ई – वे बिल को प्रिंट करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा –

STEP 1 : सबसे पहले आप Home Page में आये और ई – वे बिल के columan में आपको Print EWB के option पर क्लिक करना है !

e way bill print

STEP 2 : अब आपको ई – वे बिल का 12 डिजिट वाला नंबर माँगा जायेगा , जिसे भरने के बाद आपको simply GO के बटन पर क्लिक करना है !

STEP 3 : अब आपका ई – वे बिल show हो जायेगा ! इसके बाद निचे Print के बटन पर क्लिक करते ही आपका ई – वे बिल प्रिंट हो जायेगा !

ई – वे बिल जारी करने के क्या – क्या माध्यम है ? (Medium of Generate E – Way Bill )

आइये जानते है ई – वे बिल को जारी करने के माध्यम कोनसे है –

  1. वेबसाइट के माध्यम से E-Way Bill जनरेट करना : ई – वे बिल आप government की official website से आप आसानी से जनरेट कर सकते है ! यहाँ बस आपको ई – वे बिल पोर्टल में अपनी फर्म या कंपनी को रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप आसानी से ई – वे बिल को जनरेट कर सकते है ! आप एक साथ कई सारे ई – वे बिल bulk में भी जनरेट कर सकते है !
  2. SMS के माध्यम से : आप ई – वे बिल को मेसेज के जरिये भी generate कर सकते है ! बस आपको एक मेसेज करना होगा और आपका ई – वे बिल आपके मोबाइल में आ जायेगा ! और उस ई – वे बिल के नंबर से आप अपना ई – वे बिल प्रिंट कर सकते है !
  3. Android Apps के माध्यम से : आप ई – वे बिल government की official aap से भी आसानी से जनरेट कर सकते है !

ई – वे बिल की वैध्यता क्या है ? ( The Validity of E – Way Bill )

ई – वे की validity माल कहाँ जा रहा है अर्थार्त distance के अनुसार तय होती है !

Valid For Distance
1 Days >100 km.
3 Days 100 – 300 km.
5 Days 300 – 500 km.
10 Days 500 – 1000 km
15 Days Above / Below 1000 km.

E – Way Bill किसके लिए Applicable है ?

  • देखा जाए तो ई – वे बिल हर एक स्टेट के लिए सरकार ने applicable कर दिया है ! ई – वे बिल के अंतर्गत आप 10 km तक तक entry करने वाले उन वाहन के लिए applicable होगा जिनमे 50 हजार रूपये से ज्यादा का goods हो !
  • सामान्यतः ई – वे बिल का उपयोग हर एक स्टेट में goods को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए किया जाता है !
  • ई – वे बिल बनाने के लिए invoice की वैल्यू 50 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए !
  • ई – वे बिल को माल का सप्लायर या रिसीवर दोनों में कोई भी जनरेट कर सकता है !

ई – वे के क्या फायदे है ? ( Benefits of E – Way Bills )

  • ई – वे बिल की मदद से आप टैक्स की चोरी को रोक सकते है ! इसका मुख्य उद्देश्य ही टैक्स चोरी पर रोक लगाना है !
  • ई – वे बिल के ऑनलाइन मौजूद होने के कारण व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर को काफी ज्यादा राहत मिली है ! पहले ऐसा होता था कि बिल खो जाने की वजह या ख़राब हो जाने से काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था , मगर ई – वे बिल ऑनलाइन होने से आप आसानी से बिल को track कर सकते है !
  • ट्रांसपोर्टेशन में चेक पोस्ट के दौरान पहले काफी भीड़ होती थी मगर ई – वे बिल के ऑनलाइन हो जाने से वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम समय में पूरा कर सकते है और अपने समय को बचा सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ वे बिल क्या ( What Is E – Way Bill ) है ? तथा ई – वे बिल को कैसे जनरेट किया जाता है ? ( How to Generate E – Way Bill ) ! इन सभी बातो को अच्छी तरह से समझ गए होंगे ! फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! और हमारे इस लेख को शेयर जरुर करे !

FAQs: 

Q : ई – वे बिल क्या होता है ?

Ans : जब माल एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो उस दौरान हमें उस माल का ऑनलाइन बिल बनाना होता है , जिसे ई – वे बिल कहते है !

Q : ई – वे बिल कब बनाया जाता है ?

Ans : जब भेजे गए माल की कीमत 50 हजार रूपये से अधिक है तब ई – वे बिल बनाया जाता है !

Q : ई – वे बिल बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Ans : टैक्स चोरी को रोकना

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply