नेशनल पेंशन स्कीम क्या है – What Is the NPS Scheme In Hindi

What Is the NPS Scheme In Hindi

नेशनल पेंशन स्कीम क्या है – What Is the NPS Scheme In Hindi

National Pension Scheme In Hindi – वर्तमान में बढती महंगाई को देखते हुए यदि आप रिटायरमेंट या 60 साल की उम्र के बाद एक निश्चित मंथली आय चाहते है जो आपके भविष्य को सुरक्षित कर सके , इसके लिए National Pension Scheme – NPS एक बेहतर विकल्प हो सकता है ! वैसे तो वर्तमान में कई प्रकार के पेंशन प्लान चलाये जा रहे है लेकिन रिटायरमेंट प्लानिंग के हिसाब से NPS एक बेहतर विकल्प है ! अधिकतर लोगो को अपने भविष्य को लेकर रिटायरमेंट के बाद मंथली खर्च की चिंता रहती है , यदि आप 5 हजार रूपये मासिक निवेश करते है तो रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रूपये तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है !

यदि आपकी उम्र 25 साल के आसपास है और रिटायरमेंट के बाद आप 1 लाख रूपये की मासिक पेंशन का लक्ष्य लेकर चल रहे है तो इसके लिए NPS में निवेश करना बेहतर होगा ! NPS इक्विटी , सरकारी प्रतिभूतियो , कॉर्पोरेट बांड तथा अन्य एसेट्स में निवेश करता है !

नेशनल पेंशन स्कीम क्या है ( What Is the NPS Scheme In Hindi )

नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी , लेकिन 2009 में इस योजना को सभी वर्गों के लिए खोल दिया गया ! अब कोई भी इस योजना में निवेश कर सकता है और रिटायरमेंट के बाद अर्थार्त 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन प्राप्त कर सकता है ! इस योजना में निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद निवेशित राशी का कुछ हिस्सा आप एक मुश्त प्राप्त कर सकते है वही कुछ हिस्से को एन्युटी में डाला जाता है जिससे आप मंथली पेंशन प्राप्त करते है !

ऐसे मिलेगी 1 लाख रूपये की मंथली पेंशन

  • यदि आप NPS योजना में 25 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते है तो आपको 60 साल की उम्र तक हर महीने 5 हजार रूपये निवेश करना होगा !
  • 5 हजार रूपये हर महीने निवेश से 35 साल तक कुल 21 लाख रूपये के आसपास आपका निवेश हो जायेगा !
  • अगर हम NPS में सालाना अनुमानित 10 फीसदी रिटर्न भी माने तो आपका कुल फण्ड 1.91 करोड़ के आसपास हो जायेगा !
  • इसमें से यदि आप 65 फीसदी के हिसाब से एन्युटी खरीदते है तो इसकी वैल्यू करीब 1.22 करोड़ रूपये होगी जिससे आप मंथली 1 लाख रूपये की पेंशन प्राप्त कर सकते है ! तथा बाकी बचे हुए हिस्से को आप एक मुश्त प्राप्त कर सकते है !

टैक्स छुट का फायदा

यदि आप NPS स्कीम में निवेश करते है तो इससे आप टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते है ! इसमें आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C की 1.5 लाख रूपये की छुट के अलावा 50 हजार रूपये की अतिरिक्त छुट का लाभ ले सकते है !

NPS में दो तरह के खाते है

  • NPS में दो तरह के खाते होते है जिसे टियर -1 और टियर -2 के नाम से जाना जाता है !
  • टियर -1 एक पेंशन खाता होता है , वही टियर – 2 एक प्रकार का बचत खाता होता है !
  • इसमें टियर – 1 खाता कोई भी खोल सकता है जबकि टियर – 2 खाता वही व्यक्ति खोल सकता है जिसका पहले से टियर – 1 खाता हो !
  • इसमें मिनिमम आप 1 हजार रूपये से निवेश शुरू कर सकते है !
  • अधिकतम 65 साल की उम्र तक आप निवेश कर सकते है !
  • इस योजना में निवेश करने पर कम से कम 40 फीसदी एन्युटी खरीदना जरुरी है !
  • बची हुई 60 फीसदी रकम को आप 60 साल बाद कभी भी एक मुश्त निकाल सकते है जो टैक्स फ्री होती है !
  • परन्तु इसमें मिलने वाली मासिक पेंशन पर आपको टैक्स देना होगा यदि आप टैक्स के दायरे में आते है !

खाता किस प्रकार से खोले

इसमें आप खाता दो तरह से खोल सकते है ऑफलाइन तथा ऑनलाइन

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको SBI , आईसीआईसीआई बैंक , HDFC बैंक जैसे नाडिक के पीओपी ( पॉइंट ऑफ प्रेजेंस ) सेंटर पर जाना होगा !
  • वहां पर आपको एक सब्सक्राइब फॉर्म लेना होगा जिसे भरकर KYC डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करवाना होगा !
  • इसमें आपको टियर -1 में शुरुआती निवेश कम से कम 500 रूपये तथा टियर – 2 में न्यूनतम 1 हजार रूपये निवेश करना होगा !
  • हालाँकि इसमें साल के हिसाब से टियर – 1 में 1 हजार रूपये तथा टियर – 2 में 250 रूपये का निवेश करना अनिवार्य है !
  • निवेश के बाद आपको पीओपी से आपको एक रेफरेंस नंबर मेलेगा जिससे आप अपने निवेश को ट्रैक कर सकते है !

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको NPS की वेबसाइट  Enps.nsdl.com पर विजिट करना होगा !
  • इसके बाद आपको इंडिविजुअल श्रेणी को सलेक्ट करना होगा !
  • इसके बाद आधार / पेन नंबर दर्ज करे तथा मोबाइल OTP से इसे वेरीफाई करे !
  • अब आपको एकनॉलेजमेंट नंबर लेने के लिए मांगी गई जानकारी को submit करना होगा !
  • इसके बाद पेंशन फण्ड मेनेजर का चयन करना होगा और निवेश का माध्यम चुनना होगा !
  • उसके बाद नॉमिनी का चयन करे !
  • अब आपको अपना फोटो और sign अपलोड करना होगा !
  • इसके बाद आपको टियर – 1 खाते में न्यूनतम 500 रूपये तथा टियर – 2 खाते में न्यूनतम 1 हजार का शुरुआती निवेश करना अनिवार्य होगा !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply