Sovereign Gold Bond Scheme In Hindi – सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम क्या है ?

Sovereign Gold Bond Scheme

Sovereign Gold Bond Scheme In Hindi – सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम क्या है ?

Sovereign Gold Bond Scheme In Hindi – यदि आप फिजिकली गोल्ड में निवेश न करके , गोल्ड की किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते है जहाँ पर आपको अपने पास गोल्ड को रखने की आवश्यकता भी नहीं होगी और साथ ही आपके द्वारा किया गया निवेश भी सुरक्षित रहे और उस पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिले , तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Sovereign Gold Bond Scheme Kya Hai और इसमें निवेश कैसे किया जाता है , तथा इसमें किया गया निवेश आपके लिए फायदेमंद है या नहीं , इन सब बातो को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Sovereign Gold Bond Scheme In Hindi

Sovereign Gold Bond Scheme 2021 -22 – Series – 7

सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम की 7 वी क़िस्त 5 दिनों के लिए शुरू की गई है ! जिसमे आप 25 अक्टूम्बर 2021 से लेकर 29 अक्टूम्बर 2021 तक निवेश कर सकते है ! इस बांड की 2021 – 22 की  सीरिज में 31 मार्च 2022 तक चार चरणों में बांड जारी किये जायेंगे !

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम क्या है ? Sovereign Gold Bond Scheme In Hindi

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) द्वारा शुरू किया गया था ! यह योजना गोल्ड बांड को खरीदकर सोने में निवेश करने की योजना है ! सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोगो की फिजिकली सोने की मांग को कम किया जा सके ,जिससे की भारत सरकार होने वाले सोने के आयात को कम कर सके !

जैसा कि आप जानते है भारत में महिलाये सोने के आभूषण के प्रति अधिक आकर्षित रहती है यही कारण है कि भारत विश्व में सर्वाधिक सोने का आयात करने वाला देश है ! सोने का आयात करने से भारत सरकार को विदेशी मुद्रा को अधिक खर्च करना पड़ता है जिससे देश का चालू खाता घाटा अधिक बढ़ता है ! विदेशी मुद्रा को बचाने तथा चालू खाता घाटे को कम करने के उद्देश्य Sovereign Gold Bond Scheme की शुरुआत की गई !

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम की शुरुआत ( Sovereign Gold Bond Scheme Launch Date )

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम योजना की शुरुआत सरकार द्वारा आरबीआई बैंक के माध्यम से नवम्बर 2015 को शुरू की गई थी ! इस योजना के बांड में न्यूनतम निवेश 1 ग्राम से किया जायेगा , वही इसकी अधिकतम निवेश सीमा 4 किलोग्राम तय की गयी है !

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में कौन निवेश कर सकता है ?

इस योजना में निवेश करने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम , 1999 के तहत परिभाषित सभी भारतीय नागरिक सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में निवेश कर सकते है ! निम्न व्यक्ति इस योजना का हिस्सा बन सकते है –

  • व्यक्तिगत ( एकल या सयुक्त रूप से निवेश कर सकता है ! )
  • एच यु एफ ( HUF )
  • न्यास ( Trust )
  • विश्वविद्यालय
  • कोई धर्मार्थ संस्थान
  • नाबालिग व्यक्ति ( इसके लिए अभिभावक की सहमती आवश्यक है ! )

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में निवेश सीमा (Sovereign Gold Bond Scheme Investment Limit )

सॉवरेन गोल्ड बांड योजना में न्यूनतम निवेश सीमा 1 ग्राम गोल्ड खरीदना है ! एकल व्यक्ति या फिर संयुक्त होल्डिंग के मामले में अधिकतम निवेश सीमा 4 किलोग्राम है ! HUF के मामले में भी अधिकतम निवेश सीमा 4 किलोग्राम ही है ! जबकि ट्रस्ट और इसी तरह की अन्य संस्थाओ के लिए अधिकतम निवेश सीमा 20 किलोग्राम सोना है !

सॉवरेन गोल्ड बांड कहाँ से खरीद सकते है ?

सॉवरेन गोल्ड बांड को आप बांड बैंको ( छोटे बेंको को छोड़कर ) , स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड ( SHCIL ) , बड़े डाकघरों तथा NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से भी खरीद सकते है !

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम ब्याज दर (Sovereign Gold Bond Scheme Interest Rate )

इस योजना में निवेश करने करने पर आपको हर साल एक तय ब्याज राशी दी जाती है जो 2.5 फीसदी सालाना है ! यह ब्याज राशी आपको छमाही आधार पर दी जाएगी ! इस योजना में निवेश पर मिलने वाली ब्याज राशी को टैक्सपेयर्स की अन्य स्त्रोत की आय में जोड़ दिया जाता है ! इस योजना पर मिलने वाला ब्याज आयकर अधिनियम में टैक्सेबल है !

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम परिपक्वता अवधि (Sovereign Gold Bond Scheme Maturity Period )

सॉवरेन गोल्ड बांड की maturity अवधि 8 साल की होती है ! यदि आप चाहे तो इसे 5 साल की अवधि के बाद अगले ब्याज भुगतान की अवधि पर भी निकाल सकते है ! यदि आपको लोन की जरुरत है तो आप इस योजना में ख़रीदे गए बांड को गिरवी रखकर प्राप्त कर सकते है !

सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में निवेश के फायदे (Sovereign Gold Bond Scheme Benefits )

  • सॉवरेन गोल्ड बांड योजना रिज़र्व बैंक द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे किया गया निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहता है !
  • चूँकि इसमें निवेश करने पर आपको गोल्ड फिजिकल में नहीं दिया जाता है इसलिए इसके खोने या चोरी होने का डर भी नहीं रहता है !
  • इस योजना में निवेश पर सोने पर बढ़ी हुई कीमतों के साथ आपको 2.5 फीसदी की दर से ब्याज भी दिया जाता है !
  • इसमें निवेश पर आपको कोई मेकिंग चार्ज नहीं देना पड़ता है !
  • इस योजना में निवेश राशी पर आप लोन भी ले सकते है !
  • इस योजना में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेशक को , निवेश के लिए जितना वह भुगतान करता है उसका मूल्य सुरक्षित रहता है , क्योंकि निवेशक को सोने के वर्तमान मूल्य या फिर maturity अवधि के समय चल रहे मूल्य से भुगतान किया जाता है !
  • इसमें किया गया निवेश maturity अवधि पर मिलने वाली राशी टैक्स फ्री होती है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply