SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi – एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI Simply Save Credit Card Benefits

SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi – एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स उपलब्ध है , जिसे वे अपने कस्टमर को उसकी आवश्यकता के अनुसार प्रोवाइड करवाते है ! कई बार कस्टमर जानकारी के अभाव में कोई भी क्रेडिट कार्ड चूज कर लेते है जो अधिकतर मामलो में उसके लिए नुकसानदायक साबित होता है ! यदि आप पहली बार एसबीआई बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है तो SBI का Simply Save Credit Card आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi आपके साथ शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह जानकारी आपको जरुर इन्फोरमेटिव लगेगी !

SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi – एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड क्या है ? ( What Is SBI Simply Save Credit Card )

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड SBI बैंक द्वारा जारी किया गया एक बहुउद्देश्यीय क्रेडिट कार्ड है जिनकी सहायता से आप किसी भी खरीददारी से कई प्रकार की बचत कर सकते है ! इसके अलावा आप इंधन भरवाने , रेस्टोरेंट में खाना खाने तथा अन्य कई प्रकार के बिल payment करने पर रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है !

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Simply Save Credit Card Benefits )

यदि आप एसबीआई के सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे , जो इस प्रकार है –

  • यदि आप SBI का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो बैंक की तरफ से आपको वेलकम बेनिफिट दिया जाता है , जिसमे आपको यह कार्ड प्राप्त करने के के 60 दिनों के भीतर 2000 रूपये खर्च करने पर 2000 बोनस का रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है ! यदि आप 2000 रूपये का कैश विड्रावल या फिर मनी ट्रान्सफर करते है तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा !
  • यदि आप यह कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर जब भी कोई पहला ATM विड्रोल करते है तो आपको 100 रूपये का cash back दिया जाता है !
  • आपको हर 100 रूपये खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है !
  • यदि आप मूवी , डायनिंग , डिपार्टमेंटल स्टोर या फिर किराने का सामान खरीदने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है !
  • यदि आप एक साथ 500 से 3000 रूपये तक का इंधन भरवाते है तो आपको 1 प्रतिशत इंधन सरचार्ज की छुट दी जाती है ! हालाँकि इसमें एक स्टेटमेंट साइकिल में इंधन भरवाने पर अधिकतम 100 रूपये तक की छुट मिलती है !
  • फ्यूल सरचार्ज की छुट व्यक्ति को 1 महीने में अधिकतम 10 हजार रूपये का इंधन भरवाने पर तथा उसका भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने पर ही अधिकतम 100 रूपये की छुट मिलती है ! ऐसा वह चाहे एक दिन में करे या फिर 1 महीने में !
  • एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज 499 रूपये है ! यदि कोई उपभोक्ता एक साल के भीतर 1 लाख या उससे ज्यादा खर्च करता है तो उसे 499 रूपये का वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा !

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड : फ़ीस व् शुल्क (SBI Simply Save Credit Card Fee and Charges )

शुल्क / फ़ीस राशी
वार्षिक शुल्क ( Annual Fee ) 499 रु.
रिन्यू फ़ीस ( Renew Fee ) 499 , यदि लास्ट वितीय वर्ष में 90 हजार से अधिक खर्च किया है तो यह फ़ीस वापस मिल जाएगी !
Interest Free Period 20 – 50 दिन ,यह केवल रिटेल खरीद पर लागु होगा , तथा अपने पिछले बकाया सभी बिलों का भुगतान कर दिया हो !
Extended Credit Fee 3.35 प्रतिशत प्रतिमाह , लेनदेन से प्रतिवर्ष 40.2 प्रतिशत
Extended Credit Minimum Amount Due कुल बकाया राशी का 5 प्रतिशत ( न्यूनतम 200 + Gst )
Cash Advance Limit प्रतिमाह 3.35 प्रतिशत तक तथा वार्षिक 40.2 प्रतिशत
Cash Advance Fee लेनदेन राशी का 2.5 प्रतिशत तथा न्यूनतम 300 रूपये
International ATM Cash Advance Fee लेनदेन राशी का 3 प्रतिशत तथा न्यूनतम 300 रूपये
Overdue Fee 2.5 प्रतिशत या न्यूनतम 500 रूपये

 

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड पर विलम्ब भुगतान शुल्क (SBI Simply Save Credit Card Late Payment Charges )

  • 0 से 500 रूपये तक की राशी के लिए – शून्य
  • 500 से 1000 रूपये तक की राशी के लिए – 400 रूपये
  • 1000 से 10 हजार रूपये तक की राशी के लिए – 750 रूपये
  • 10 हजार से अधिक की राशी के लिए – 950 रूपये

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (SBI Simply Save Credit Card Eligibility )

  • यदि कोई व्यक्ति नौकरी करता है ( Salaried Employee ) तो वह यह कार्ड तभी प्राप्त कर सकता है जब उसकी मासिक सेलरी 20 हजार से ज्यादा हो !
  • यदि कोई व्यक्ति स्वनियोजित है अर्थात उसका खुद का व्यवसाय है तो उसके लिए न्यूनतम मासिक आय 30 हजार रूपये होनी चाहिए !
  • वह भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • उसका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए !

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज (SBI Simply Save Credit Card Documents )

  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेलरी स्लिप ( नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए )
  • इनकम टैक्स रिटर्न ITR ( स्वनियोजित व्यक्ति के लिए )
  • अंतिम तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट

SBI Simply Save Credit Card Ke Liye Apply Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको https://www.sbicard.com/ इस वेबसाइट पर क्लीक करना होगा !
  • इसके बाद आपको Apply बटन दिखाई देगा , आपको यहाँ क्लीक करना है !

sbi simpli credit card

  • Apply पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा !

simply save

  • यहाँ आपको अपनी पसंद के कार्ड का चयन करना है !
  • इसके बाद आपको मांगी गई जरुरी जानकरी भरनी होगी !
  • तथा फिर OTP से आपको वेरीफाई करना होगा !

यह प्रक्रियां पूरी करने के बाद आवेदन करने वाले को कुछ समय बाद SBI बैंक से डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के लिए कॉल आयेगा ! तब आपको बैंक में जाकर सभी दस्तावेजो को वेरीफाई कराना होगा ! उसके बाद बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply