क्रेडिट कार्ड क्या है – What Is Credit Card In Hindi

What Is Credit Card

क्रेडिट कार्ड क्या है – What Is Credit Card In Hindi

आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड रखना चाहता है और उससे शोपिंग आदि करना चाहता है ! फ्रेंड्स यदि आप बैंक से सम्बंधित लेनदेन करते है तो आपने Credit Card का नाम जरुर सुना होगा ! दिखने में तो यह आपके डेबिट कार्ड , जिसे आप एटीएम कार्ड कहते हो , बिल्कुल वैसा ही होता है , परन्तु इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है ! यदि आप नहीं जानते है कि Credit Card Kya Hota Hai तो आज कि इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है What Is Credit Card In Hindi

 

क्रेडिट कार्ड क्या है – What Is Credit Card In Hindi

क्रेडिट कार्ड जिसे उधार पत्रक भी कहा जाता है , यह बेंकिंग या फाइनेंसियल संस्थाओ द्वारा अपने ग्राहकों के लिए जारी किया जाता है ! यह प्लास्टिक या मेटल का बना होता है ! जिस भी कस्टमर का बैंक में अच्छा लेनदेन या रिकॉर्ड रहता है बैंक उन्हें क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराता है ! यह क्रेडिट कार्ड कस्टमर के अच्छे रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है ! यदि कस्टमर का बैंकिग या वितीय संस्था के साथ अच्छा लेनदेन है और उसका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो उसे अच्छी लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है !

क्रेडिट कार्ड में डेबिट कार्ड की तरह स्वाइप करने पर आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटते है बल्कि क्रेडिट कार्ड में आपको पहले से दी गई लिमिट से पैसे काट लिए जाते है ! फिर आपको तय समय सीमा के अन्दर उपयोग किये हुए पैसे को वापस जमा करवाना होता है अन्यथा आपको भारी पेनल्टी देनी पड़ सकती है !

सरल शब्दों में हम कह सकते है कि बैंक अपने कस्टमर को उसके ट्रैकिंग रिकॉर्ड के आधार पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक निश्चित समय अवधि के लिए उधार देता है ! वह चाहे तो इस उधार की राशी से कोई वस्तु खरीद सकता है या फिर नकद भी निकाल सकता है !

उदाहरण : मान लीजिये किसी बैंक में आपका अच्छा लेनदेन है और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो बैंक आपको 40 हजार रूपये तक ली लिमिट का क्रेडिट कार्ड जारी करता है, और 45 दिन की समय सीमा देता है ! अब आप उस क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रूपये तक की शोपिंग आदि कर सकते है अर्थात use कर सकते है ! माना की आपने 20 हजार रूपये ही use किये अब आपको 45 दिन की समय सीमा के अन्दर use किये हुए पैसे को वापस क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा करवाना होता है , यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको पेनल्टी लगेगी !

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है ?

जब किसी लेनदेन के लिए आप अपने पास मौजूद क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा आपकी और से मर्चंट फ़ीस का भुगतान किया जाता है ! जब आप कोई transaction करते है तो आपको दी हुई लिमिट का क्रेडिट कम हो जाता है ! आपको क्रेडिट कार्ड की जितनी उधार लिमिट प्रदान की गई उसके भीतर आप कितने भी लेन – देन कर सकते है ! समय सीमा के अन्दर लिमिट का भुगतान करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट रिस्टोर हो जाती है जिसे आप फिर से उपयोग कर सकते है ! यदि आप तय समय सीमा के अन्दर भुगतान नहीं करते है तो आपको ब्याज चुकाना पड़ता है !

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिच अंतर ( Difference Between Credit Card and Debit Card )

  • डेबिट कार्ड आपको आपके सेविंग और करंट अकाउंट के बदले दिया जाता है जबकि क्रेडिट कार्ड आपकी साख के आधार पर दिया जाता है !
  • डेबिट कार्ड का उपयोग आप उस राशी तक ही कर सकते है जितनी आपके बैंक अकाउंट में जमा है ,क्रेडिट कार्ड में आप उस लिमिट तक पैसे उधार में उपयोग कर सकते है जितनी लिमिट आपको दी गई है !
  • डेबिट कार्ड के उपयोग पर पैसे आपके अकाउंट से तुरंत कट जाते है , क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपकी लिमिट राशी कम हो जाती है !
  • यदि आपका कोई सेविंग या करंट अकाउंट है तो आपको डेबिट कार्ड जारी कर दिया जाता है , क्रेडिट कार्ड आपको तभी जारी किया जाता है जब आपका लेनदेन और क्रेडिट स्कोर अच्छा हो !
  • डेबिट कार्ड में आपको रिवॉर्ड या डिस्काउंट की सुविधा नहीं मिलती है जबकि क्रेडिट कार्ड में आपको रिवॉर्ड और वस्तुए खरीदने पर कई बार डिस्काउंट की सुविधा भी मिलती है !

क्रेडिट कार्ड के प्रकार ( Types of Credit Card )

  • शोपिंग क्रेडिट कार्ड ( Shopping Credit Card ) : शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से आप किसी विशेष खरीदी और लेनदेन पर छुट का लाभ ले सकते है ! इस कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक व् डिस्काउंट वाउचर के लाभ भी मिलते है !
  • ट्रेवल क्रेडिट कार्ड ( Travel Credit Card ) : ट्रेवल क्रेडिट कार्ड से आप फ्लाइट , रेल , बस आदि की बुकिंग पर विशेष छुट प्राप्त कर सकते है ! आपको बुकिंग के दौरान कुछ रिवार्ड्स मिलते है जिनका उपयोग आप भविष्य में टिकिट खरीदने में कर सकते है !
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड ( Fuel Credit Card ) : इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने वाहन में इंधन भरवाने पर फ्यूल सरचार्ज का लाभ उठा सकते है ! पुरे वर्ष में आप फ्यूल सरचार्ज का लाभ उठाकर अच्छी बचत कर सकते है !
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड ( Reward Credit Card ) : इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से जब भी आप कोई खरीददारी करते है या लेनदेन करते है तो आपको कुछ रिवॉर्ड प्राप्त होते है जिनका उपयोग आप भविष्य में खरीददारी के दौरान कर सकते है !
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ( Secured Credit Card ) : इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से आप अपने लोन पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ उठा सकते है ! साथ ही इस कार्ड की सहायता से आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा भी सकते है !

क्रेडिट कार्ड के फायदे ( Credit Card Advantages )

  • आवश्यकता में सहायक : जब कभी आपके पास पैसे नहीं हो और आपको किसी वस्तु को खरीदने की सख्त जरुरत है तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपकी काफी सहायता करता है ! हम यह कह सकते है कि यह आपकी इमरजेंसी के दौरान काफी हेल्प करता है !
  • कैशबैक का फायदा : यदि आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते है तो बहुत सी खरीददारी के दौरान आपको कैशबैक और विशेष छुट आदि लाभ मिलता है !
  • EMI का लाभ : यदि आपको किसी महँगी वस्तु की आवश्यकता है जैसे लैपटॉप , स्मार्टफ़ोन या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान , जिसे खरीदने के आपके पास पैसे नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड की सहायता से EMI का लाभ ले सकते है !
  • इमरजेंसी में Pre – Approved Loan : यदि आपका बैंक के साथ अच्छा लेनदेन है और आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको इमरजेंसी के दौरान Pre – Approved Loan आसानी से मिल जाता है ! लेकिन इसके लिए यह जरुरी है कि आपने पहले वाले लोन को चुकता कर दिया हो !
  • क्रेडिट स्कोर सुधारता है : यदि आप क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान उसका समय पर भुगतान करते है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बना रहता है !

क्रेडिट कार्ड के नुकसान ( Credit Card Disadvantages )

  • हिडन चार्जेज : क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आपको बैंक को कई प्रकार के हिडन चार्जेज पे करने पड़ते है ! अमूमन क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते समय बैंक आपसे इस प्रकार के चार्ज की चर्चा नहीं करता है , जिसे आपको बिल के साथ पे करने होते है !
  • अधिक ब्याज : यदि आप क्रेडिट कार्ड से कोई वस्तु खरीदते है और फिर उसका लेट भुगतान करते है तो आपको इसके लिए अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है !
  • खर्च बढ़ना : यदि आप क्रेडिट कार्ड रखते है तो इससे आपका बेवजह खर्च बढ़ता है , क्योंकि आप बिना सोचे – समझे खरीददारी करने लग जाते है !

सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुने ?

  • क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको मांगे जाने वाले जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में जान लेना चाहिए !
  • किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको यह देखना चाहिए कि उस कार्ड की ब्याज मुक्त अवधि कितने दिनों की है तथा पुनर्भुगतान में आसानी है या नहीं !
  • आपको ऐसा कार्ड चुनना चाहिए जिसमे आपको कैशबैक , रिवॉर्ड तथा विशेष छुट का लाभ मिलता हो !
  • आपको हमेशा किफायती वार्षिक फ़ीस वाला क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए !
  • आपको हमेशा ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए जिसकी प्रोसेसिंग अवधि कम हो तथा एप्लीकेशन प्रक्रिया भी आसान हो !

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की Credit Card Kya Hota Hai. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको काफी हेल्पफुल लगी होगी ! यदि  What Is Credit Card In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply