चेक बुक क्या होती है ? Cheque Book Kya Hai

Cheque Book Kya Hai

चेक बुक क्या है ? Cheque Book Kya Hai 

Cheque Book Meaning In Hindi – हेल्लो फ्रेंड्स ! जैसा कि आप सभी जानते है कि हमारे दैनिक जीवन में पैसा कितना महत्वपूर्ण है ! जब भी हम कोई बाजार से सामान लेकर आते है तो हमें उसका भुगतान cash में या फिर cashless करना होता है ! वर्तमान में अधिकतर लोग कैशलेस पेमेंट करना अधिक सुविधाजनक मानते है ! क्योंकि हर जगह और हर समय हम अधिक कैश को नहीं रख सकते है इसलिए हम चेक बुक ( Cheque Book ) के द्वारा किसी वस्तु का कैशलेस payment कर सकते है !

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सरकार ने भी कैशलेस लेनदेन करने पर अधिक जोर दिया है ! वर्तमान में लोग चेक बुक , पेटीएम् , फोनेपे , गूगल पे आदि के द्वारा कैशलेस लेनदेन करना अधिक पसंद करने लगे है ! दोस्तों आज के इस लेख में हम चेक बुक के बारे में जानेंगे ! की चेक बुक आखिर होती क्या है और इसका उपयोग हम किस प्रकार कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Cheque Book Kya Hai / Cheque Book In Hindi

 

चेक बुक क्या है ? (Cheque Book Kya Hai )

चेक बुक एक तरह का पेपर या बुक होती है जिस पर बहुत सी चीजे प्रिंट रहती है ! जिस भी व्यक्ति को payment करना होता है वह चेक बुक में अपनी जानकारी भरता है जैसे अपना अकाउंट नंबर , अपने हस्ताक्षर , अमाउंट और उस व्यक्ति की भी जानकारी भरी जाती है जिसे चेक देना है !

सरल शब्दों में हम कह सकते है कि चेक बुक एक तरह का वह डाक्यूमेंट्स होता है जो बैंक या किसी फाइनेंसियल संस्था में यह प्रूफ करता है कि चेक बुक पर लिखी हुई राशी का भुगतान वह उस व्यक्ति को करे जिसे वह प्रस्तुत करता है !

इसे हम एक example से आसानी से समझ सकते है –

मान लीजिये मै एक व्यापारी हूँ और मुझे किसी दुसरे व्यापारी से सामान खरीदना है ! प्राय व्यापार के लिए सामान खरीदने का काम लगभग चलता रहता है इसलिए मै हमेशा तो अपने साथ cash रख नहीं सकता हूँ ! इसलिए मै अपने बैंक में जाकर जिसमे अपना खाता होता है , ( चाहे कोई सा भी बैंक ) चेक बुक जारी करवा लेता हूँ और माल खरीदने वाले व्यापारी को चेक बुक के द्वारा अपना payment कर देता हूँ ! वह व्यापारी उस चेक को लेकर अपने बैंक में जाता है और उस चेक बुक के द्वारा वह अपना भुगतान प्राप्त कर लेता है !

 

चेक बुक कैसे भरे ( Cheque Book Kaise Bhare )

  • चेक बुक में ऊपर बायीं और date का कॉलम है उसमे हमें दिनांक लिखना होता है !
  • इसके बाद इस पर बायीं तरफ pay लिखा होता है इसमें उस व्यक्ति या संस्था का नाम लिखना होता है जिसे payment करना है !
  • इसके बाद Rupees वाले कोलम में शब्दों में उस अमाउंट को लिखा जाता है जिसका भुगतान करना है !
  • इसके बाद Rs. वाले बॉक्स में digit में अमाउंट को लिखना होता है !
  • इसके बाद निचे बायीं तरफ एक a/c का बॉक्स आता है उसमे आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना होता है ! आजकल लगभग सभी चेक बुक में अकाउंट नम्बर प्रिंटेड होते है !
  • इसके बाद निचे दाई तरफ अकाउंट होल्डर या संस्था का नाम दिया होता है वहां आपको अपना हस्ताक्षर या फर्म या कंपनी की दशा में शील के साथ हस्ताक्षर करने होते है !

इस प्रकार से आप अपनी चेक बुक को आसानी से भार सकते है !

Cheque Book Request Application Letter In Hindi / Cheque Book Ke Liye Application

 

सेवा में ,

शाखा प्रबंधक महोदय ,

पंजाब नेशनल बैंक

जयपुर ( राज.)

 

विषय : चेक बुक जारी करने हेतु !

महोदय

नम्र निवेदन है कि मै रोहित कुमार आपके बैंक का एक नियमित कस्टमर हूँ ! जिसमे मेरी खाता संख्या xxxxxxxx4852 है ! महोदय मुझे चेक बुक की सख्त आवश्यकता है ! मेरी पिछली चेक बुक ख़त्म हो गयी ! अतः आपसे विनती है कि आप मुझे नई चेक बुक शीघ्र जारी करे !

सधन्यवाद

नाम – ………………

पता – ……………….

फोन न. ……………..

हस्ताक्षर – ……………………

 

चेक बुक में अन्य जानकारियां भी रहती है –

चेक नंबर ( Cheque Number )

हर चेक बुक में चेक नमबर जरुर लिखा होता है जो 6 डिजिट का होता है ! किसी भी रिकॉर्ड या जानकारी के लिए चेक नंबर सबसे महत्वपूर्ण होता है !

MICR कोड

MICR का पूरा नाम है मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रेकोग्निशन ! इस कॉड से यह पता चलता है की अमुक चेक किस ब्रांच से जारी किया गया है ! यह 9 डिजिट का होता है जो अलग – अलग तीन भागो में बटा हुआ होता है –

1 ) सिटी कोड ( City Code )

MICR कोड के पहले तीन अक्षर सिटी कोड के होते है ! यह कोड आपके शहर के पिन कोड के पहले तीन डिजिट ही होते है ! इनसे हम यह पता लगा सकते है कि अमुक चेक किस शहर का है !

2 ) बैंक कोड ( Bank Code )

MICR कोड के अगले तीन अंको को बैंक कोड के नाम से जाना जाता है ! यह एक यूनिक कोड होता है जो उस बैंक को बताता है की वह चेक किस ब्रांच का है !

3 ) ब्रांच कोड ( Branch Code )

MICR कोड के अंतिम तीन डिजिट ब्रांच का कोड होता है ! हर बैंक के अलग – अलग ब्रांच कोड होते है !  हर लेनदेन में इस ब्रांच कोड का उपयोग किया जाता है !

बैंक खाता नंबर ( Bank Account Number )

आजकर प्रत्येक चेक बुक पर आपके अकाउंट का नम्बर भी प्रिंट किया हुआ होता है ! पहले इसे पेन से लिखना होता था जबकि अब यह प्रिंटेड होता है !

ट्रांजेक्शन आईडी ( Transaction Id )

चेक बुक के निचे अंतिम दो डिजिट आपकी ट्रांजेक्शन आईडी को दिखाते है ! इसमें 29, 30, और 31 नमबर at par को दर्शाता है जबकि 09, 10 और 11 लोकल चेक को दर्शाते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की Cheque Book Kya Hai लेख के माध्यम से आप जान गए होंगे कि चेक बुक क्या होती है ! फिर भी यदि आपके मन में इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट  के माध्यम से हमें पूछ सकते है !

Related Post :

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply