रिटायरमेंट के बाद 6 बेस्ट निवेश विकल्प – Investment After Retirement In Hindi

Invetsment After Retirement

रिटायरमेंट के बाद 6 बेस्ट निवेश विकल्प – Investment After Retirement  In Hindi

वर्तमान में जिस प्रकार से मुद्रा स्फीति बढ़ रही है और महंगाई आसमान छु रही है ऐसे में आपको अपने रिटायरमेंट के बाद एक रेगुलर इनकम की जरुरत होती है जो आपके जरुरत के खर्चो को पूरा सके ! आपको अपने रिटायरमेंट पर मिलने वाली राशी का उचित और सही जगह निवेश करना आना चाहिए जिससे आपको आय प्राप्त होती रहे ! आज कि इस पोस्ट में हम ऐसे निवेश विकल्प के बारे में बात करने वाले है जो आपको वृदावस्था में भी पैसे को लेकर टेंशन फ्री रख सके ! तो आइये जानते है उन भरोसेमंद निवेश विकल्प के बारे में –  Investment After Retirement In Hindi

रिटायरमेंट के बाद 6 बेस्ट निवेश विकल्प – Investment After Retirement In Hindi

1 ) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

सेवानिवृत व्यक्तियों के लिए बात करू तो सबसे भरोसेमंद और बेहतर विकल्प माना जाता है ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ ! इस योजना में आप एक साथ 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है जिससे आपको लगातार 10 साल तक एक निश्चित दर से आय प्राप्त होती रहेगी ! रिटायरमेंट के बाद जिस भी व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक है वह इस योजना का लाभ ले सकते है !

इस योजना में यदि आप मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको 10 साल तक 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा , वही यदि आप सालाना पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो 8.3 प्रतिशत की दर से ब्याज प्राप्त होगा ! निवेश के बाद यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो परचेज प्राइस मनी उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है ! फ़िलहाल इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है !

इस योजना में किया गया निवेश आयकर अधिनियम में कर मुक्त है , लेकिन आपको इस पर प्राप्त होने वाले ब्याज पर कर देना होगा !

2 ) वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ) , वरिष्ठ नागरिको के लिए शुरू की गई एक बेहतर निवेश योजना है ! यदि आप इस योजना में निवेश करना चाहते है तो 1 हजार से 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है और लगातार 5 साल तक मंथली इनकम प्राप्त कर सकते है ! इस योजना में निवेश की अवधि 5 साल है यदि आप चाहे तो परिपक्वता के बाद इस अवधि को 3 साल के लिए और बढ़ा सकते है !

इस योजना में निवेशित राशी पर आपको 7.4 प्रतिशत की दर से तिमाही आधार पर ब्याज प्राप्त होता है जो कि RD व् FD के मुकाबले काफी अच्छा है ! इस योजना में निवेशित राशी पर आपको आयकर अधिनियम की धार 80C के अंतर्गत अधिकतम 1.5 लाख रूपये की छुट का लाभ भी हर साल मिलता है !

3 ) पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना

यह भी सरकार द्वारा शुरू की गई एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है जो आपको रेगुलर मासिक आय प्रदान करता है ! इस योजना में आप संयुक्त रूप से 9 लाख रूपये और एकल रूप से 4.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है ! निवेशित राशी पर आपको 6.6 प्रतिशत के आधार पर सालाना ब्याज प्राप्त होता रहता है , जो कि 5 साल की अवधि तक प्राप्त होता है ! यदि आप चाहे तो परिपक्व होने के बाद इस योजना को 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है !

इस स्कीम में निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत अधिकतम हर साल 1.5 लाख रूपये तक की छुट मिलती है ! परन्तु इस पर मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स देना होगा !

4 ) फिक्स्ड डिपोजिट योजना

फिक्स्ड डिपोजिट योजना ( FD ) भी सेवानिवृत व्यक्तियों के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है ! इसमें भी आप निवेशित राशी पर मासिक आधार पर ब्याज के रूप में इनकम प्राप्त कर सकते है ! अगर हम इस योजना में मिलने वाले ब्याज दर की बात करे तो यह हर बैंक में अलग – अलग होती है ! अमूमन इसकी दर 6 प्रतिशत के आसपास रहती है , परन्तु वरिष्ठ नागरिको को यह योजना 0.25 से 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त सालाना ब्याज देती है !

5 ) सरकारी सिक्योरिटीज

सरकारी सिक्योरिटीज यानी की G – Secs भी एक सुरक्षित निवेश योजना का विकल्प है ! इसमें भी आपकी पूरी राशी सुरक्षित रहती है क्योंकि ये सिक्योरिटीज केंद्र और राज्य सरकार जारी करती है जो आपकी मनी की सुरक्षा की पूरी गारंटी देती है ! इस योजना में भी निवेश करने पर आपको रेगुलर मासिक ब्याज के रूप में आय प्राप्त होती रहेगी !

6 ) म्यूच्यूअल फण्ड

वर्तमान में म्यूच्यूअल फण्ड शेयर बाजार में निवेश करने का सुरक्षित और बेहतर विकल्प है ! यदि आप थोड़ी जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न चाहते है तो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ! इसमें आप अपनी जोखिम क्षमता के आधार पर निवेश योजना को चुन सकते है ! म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको मेरी सलाह है कि आप एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही निवेश करे , अन्यथा आप इसमें निवेशित राशी को खो भी सकते है !

उम्मीद करता हूँ Investment After Retirement In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेन्ट करके जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply