2023 में बच्चो की पढाई के लिए कहाँ करे निवेश | Best Invest for Children’s Education In Hindi 

Best Invest for Children’s Education

बच्चो की पढाई के लिए कहाँ करे निवेश | Best Invest for Children’s Education In Hindi

वर्तमान समय शिक्षा का है ! हर कोई अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाना चाहते है ताकि उनका बच्चा भविष्य में अच्छा करियर बना सके ! अगर हम आज के समय में पढाई के खर्चो के बात करे तो यह बहुत ही अधिक है जिससे की हर कोई इन खर्चो को अफोर्ड नहीं कर सकता है जिससे उनके बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते है ! वर्तमान समय को देखते हुए भविष्य में हायर एजुकेशन के लिए आपको अधिक धन की आवश्यकता पड़ सकती है ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि आप समय रहते अपने बच्चो की पढाई के लिए निवेश आज से ही चालू कर दे !

दोस्तों अगर आप भी चाहते है कि भविष्य में आपके बच्चे अच्छी हायर एजुकेशन प्राप्त करे जिससे कि वे अपनी लाइफ में अच्छे से सेटल हो सके ! तो इसके लिए यह बेहद जरुरी है कि भविष्य की finance need को ध्यान में रखते हुए आपको निवेश कर देना चाहिए ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएँगे कि आप अपने पैसो को अपने बच्चो की हायर एजुकेशन के लिए कहाँ निवेश करना चाहिए ! तो आइये शुरू करते है Best Invest for Children’s Education In Hindi

बच्चो की पढाई के लिए कहाँ करे निवेश | Best Invest for Children’s Education In Hindi

जब भी आप अपने बच्चो की हायर एजुकेशन के लिए कोई निवेश विकल्प चुने उससे पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि भविष्य में आप अपने बच्चो को किस प्रकार की हायर एजुकेशन दिलाना चाहते है ! इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में आपको लगभग कितने धन की आवश्यकता पड़ सकती है जिससे आप उन निवेश विकल्प को चुन सके जहाँ आपके लक्ष्य के हिसाब से रिटर्न मिलता हो ! मिलने वाला रिटर्न कम से कम इतना होना चाहिए जो मुद्रा स्फीति ( Inflation ) को मात दे सके ! तो आइये जानते है वे कोनसे विकल्प है जो आपके निवेश के लिए बेहत साबित हो सकते है !

1.  म्यूच्यूअल फंड्स

वर्तमान में म्यूच्यूअल फंड्स को निवेश का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है जहाँ आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कोई भी अच्छे म्यूच्यूअल फंड्स का चयन कर सकते है ! म्यूच्यूअल फंड्स को चुनने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि भविष्य में आपको अपने बच्चो की हायर एजुकेशन के लिए कितने धन की आवश्यकता होगी , जिससे कि आप म्यूच्यूअल फण्ड की रिस्क क्षमता और उससे मिलने वाले रिटर्न के हिसाब से उसका चयन कर सके ! साथ ही भविष्य की need को ध्यान में रखकर ही प्रीमियम राशी का चयन करना चाहिए !

म्यूच्यूअल फण्ड में आप SIP के जरिये हर महीने थोडा – थोडा करके निवेश की शुरुआत कर सकते है ! जब भी आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड का चयन करे तो इस बात का ध्यान रखे कि आपकी निवेश अवधि कम से कम 15 से 20 साल तक की हो ! कम अवधि में आपको बेहतर रिटर्न नहीं मिलेंगे ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि आप अपने निवेश को जितना जल्दी हो सके शुरू कर देना चाहिए !

2. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( PPF )

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जिसे PPF भी बोलते है , यह भी निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है ! इसमें लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है ! अगर आपके बच्चे छोटे है और आपको 15 साल बाद उनके हायर एजुकेशन के लिए धन की आवश्यकता होगी तो आप PPF में निवेश कर सकते है ! PPF में निवेश का आपको एक यह भी फायदा मिलेगा की आप आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इनकम टैक्स में अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की छुट का लाभ ले सकते है !

पीपीएफ में निवेश राशी की पूरी सुरक्षा की गारंटी होती है जिससे इसमें रिस्क की कोई सम्भावना नहीं है ! साथ ही इस पर मिलने वाला रिटर्न भी पहले से निश्चित होता है जो वर्तमान में 7.10 प्रतिशत है !

3. सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या खाता केवल आप अपनी बेटियों के लिए ही खोल सकते है ! इस खाते को आप किसी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में भी खुलवा सकते है ! अगर आप अपनी बेटी के लिए हायर एजुकेशन के लिए धन प्रबंध करना चाहते है तो आपके लिए सुकन्या समृद्धि खाता एक बेहतर विकल्प है !

इसमें आपको अच्छी इंटरेस्ट रेट के साथ आपके निवेश की पूरी सुरक्षा की गारंटी भी दी जाती है ! इस योजना में भी निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की टैक्स छुट का लाभ मिलता है !

अगर हम वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले रिटर्न की बात करे तो यह 8 प्रतिशत है ! जिसे हाल ही में 7.6 प्रतिशत से बढाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है !

4. यूलिप प्लान

अगर आप अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न के साथ – साथ बिमा कवर भी चाहते है तो यूलिप प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है ! यूलिप प्लान में आपको बीमा का फायदा भी मिलता जिससे भविष्य में यदि आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके परिवार को बीमा की राशी मिल सके ! यदि आप यूलिप प्लान खरीदते है तो इस पर मिलने वाला रिटर्न 10 प्रतिशत से लेकर 18 प्रतिशत तक हो सकता है ! साथ ही आपको निवेशित प्रीमियम का 80C के तहत टैक्स छुट का लाभ भी मिलता है !

 5. अन्य चाइल्ड प्लान

दोस्तों आपको आज के समय में एक से बढ़कर एक चाइल्ड प्लान मिल जायेंगे ! आप चाहे तो किसी अच्छी कम्पनी के किसी चाइल्ड प्लान के बारे में जानकारी लेकर उसमे भी निवेश शुरू कर सकते है , जो भविष्य में बेहतर रिटर्न देने वाले है !

आपको HDFC , ICICI , SBI आदि कम्पनियों के कई चाइल्ड प्लान मिल जायेंगे जैसे एचडीएफसी लाइफ यंगस्टर उडान , स्मार्ट चेम्प इन्शुरन्स , स्मार्ट किड सोल्यूशन , फ्यूचर जिनिअस एजुकेशन प्लान आदि !  

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Best Invest for Children’s Education In Hindi जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ! अगर यह जानकरी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेंट भी करे !

Related Post : 

 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →