सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी  ( Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai , Sukanya Samriddhi Yojana Scheme ( SSY ) Eligibility , Interest )

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में Sukanya Samriddhi Yojana “बेटी बचाओ , बेटी पढाओ” अभियान के तहत शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसमे बहुत ही कम निवेश के साथ अपनी बेटी के आने वाले कल को उज्जवल बनाया जा सकता है ! इस योजना के तहत माता – पिता अपनी बेटी के शादी – विवाह , एजुकेशन तथा बेहतर भविष्य के लिए निवेश कर सकते है ! सुकन्या योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी दो बेटियों के लिए , जो 10 साल से छोटी हो निवेश शुरू कर सकता है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Sukanya Samriddhi Yojana Kya के बारे में विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai ) :

Sukanya Samriddhi Yojna  बेटियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही अच्छी बचत योजना है ! केंद्र सरकार द्वारा इसे दिसंबर , 2014 में “बेटी बचाओ – बेटी बढ़ाओ ” अभियान के तहत शुरू किया गया था ! इस Scheme के तहत आप आप अपनी दस वर्ष तक की आयु की बेटी के लिए Sukanya Account खोल सकते है !  इस योजना के तहत Investment करने पर ब्याज भी अच्छा मिलता है साथ ही ब्याज पर कोई टैक्स भी नहीं देना होता है !

सुकन्या समृद्धि अकाउंट  कौन खोल सकता है ( Who Can Open Sukanya Samriddhi Account ) :

  • यह Account केवल 10 वर्ष से काम उम्र की लड़की के नाम पर खोला जा सकता है ! यह खाता केवल लड़कियों के लिए ही खोला जा सकता है !
  • माता – पिता और क़ानूनी संरक्षक ( Parents or Legal Guardian ) बालिकाओ के लिए यह खाता खोल सकते है ! आप गोद ली हुई बेटी के लिए भी यह Account खोल सकते है !
  • यह योजना अनिवासी भारतीय NRI के लिए नहीं है ! अगर बालिका यह Account खोलने के बाद NRI बन जाती है तो खाता बंद करना होगा ! यदि बालिका के NRI बनने की दशा में आप खाता बंद नहीं करते है तो NRI बनने के दिन से इस खाते पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा !

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने हेतु दस्तावेज ( Documents for Opening Sukanya Samriddhi Account ) :

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र !
  • बेटी के अभिभावक हेतु कोई पहचान प्रमाण (Identity Proof )  जैसे – पैन कार्ड , राशन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आदि !
  • बेटी के अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof ) जैसे – बिजली का बिल , टेलीफ़ोन बिल , राशन कार्ड , आधार कार्ड आदि !
  • भरा हुआ सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म !


सुकन्या समृद्धि योजना से कितने खाते खोल सकते है ( How Many Accounts Can Be Opened With SSY ) :

  • इस Scheme के तहत एक लड़की के नाम पर केवल एक ही Account खोल सकते है !
  • इसमें आप अधिकतम दो लड़कियों के लिए यह Account खोल सकते है !
  • यदि आपकी दूसरी और तीसरी बेटी जुड़वाँ हुई है तो आप तीनो लड़कियों के लिए यह Account खोल सकते है !

सुकन्या समृद्धि खाते की जमा राशि ( Sukanya Samriddhi Account Deposit ) :

सुकन्या समृद्धि अकाउंट की जमा राशि इस प्रकार है –
  • Sukanya Smariddhi Scheme के तहत आप कम से कम 250 रूपये से यह Account खोल सकते है ! बाद में इसे 50 रूपये के गुणांकों में जमा किया जा सकता है !
  • आप इस Account में एक Financial Year में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते है !
  • यदि आपकी दो बेटिया है तो आप दोनों खातों में अधिकतम 1.5 लाख रूपये (कुल मिलाकर 3 लाख रूपये ) तक जमा कर सकते है !
  • यदि आप इस Account में 1.5 लाख रूपये से अधिक जमा करते है तो अधिक जमा पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेग ! आप उस अतिरिक्त राशि को कभी – भी वापस ले सकते है !

सुकन्या समृद्धि खाता कब परिपक्व होगा ( When Will Sukanya Samriddhi Account Mature ) :

  • Sukanya Samriddhi Account की Maturity अवधि अन्य योजनाओ के मुकाबले अधिक होती है ! इस योजना के तहत Account खुलवाने की तारीख से 21 साल बाद Mature होता है !
  • जरुरत पड़ने पर आप बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जमा राशि का 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते है ! आप यह राशि बेटी की शादी ( Marriage ) ,शिक्षा ( Education ) या फिर इलाज हेतु ही निकाल सकते है !

खाते के ट्रान्सफर की सुविधा ( Transfer Facility ) :

  • यदि आप अपना घर एक शहर से दूसरे शहर में बदल रहे है तो आप Sukanya Samriddhi Account को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है !
  • इसको आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते है !
  • आप इसे पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कर सकते है !
  • यदि आप अपना Account ट्रांसफर करवाना चाहते है तो आपको जहा आपका Account है वहा पर आवेदन करना होगा !

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर ( Interest Rate in Sukanya Samriddhi Account ) :

  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट में भारत सरकार द्वारा ब्याज की गणना हर तिमाही के आधार पर की जाती है !
  • यह ब्याज दर हर तीन महीने में बदल सकती है ! जिस ब्याज दर की घोषणा की जाती है , उस तिमाही में आपकी जमा राशि पर  आपको वही ब्याज मिलता है !
  • वर्तमान में सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है !

सुकन्या समृद्धि योजना में टैक्स छूट ( Tax Benefit in Sukanya Samriddhi Yojna ) :

  • सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह से Tax Free है !
  • इस Account पर मिलने वाला ब्याज और अंत में मिलने वाली Maturity Amount सब Tax Free है !
  • इस योजना में Investment करने पर आपको Section 80 C के तहत एक Financial Year में अधिकतम 1.5 लाख तक का Tax Benefit भी मिलता है !

क्या आपको सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए ( Should You Invest Sukanya Samriddhi Yojna ) :

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ – साथ Tax Benefit भी मिलता है !
  • सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटी की पढाई और शादी के लिए अच्छा निवेश विकल्प है !
  • इस योजना के तहत आपको अकाउंट को ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी जाती है !
  • परन्तु इस योजना में कुछ प्रतिबन्ध भी है  जैसे -जमा करने पर प्रतिबन्ध है और  आप इस योजना में केवल 15 वर्षो के लिए जमा कर सकते है ! और इसकी Maturity 21 साल की होती है !
  • सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर यह कहा जा सकता है कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट निवेश का एक बेहतर विकल्प है !

FAQ :

Q : सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू की गयी ?

Ans : सुकन्या समृद्धि योजना 2014 में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ – बेटी पढाओ अभियान के तहत शुरू की गई थी !

Q : सुकन्या योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

Ans : सुकन्या योजना में 0 – 10 साल की बेटी की और से उनके माता – पिता आवेदन कर सकते है !
 

Q : सुकन्या योजना का पैसा कौन निकाल सकता है ?

Ans : नियम के अनुसार बेटी जब 18 साल की हो जाये या 10 वि कक्षा पास कर ले तब वह जमा रकम का 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकती है ! बचे हुए पैसे 21 साल के बाद निकाला जा सकता है !

Q : सुकन्या योजना खाते में कम से कम और अधिक से अधिक कितना पैसा जमा करा सकते है ?

Ans : सुकन्या योजना में एक खाते में एक साल में कम से कम 250 रूपये तथा अधिक से अधिक 1.5 लाख रूपये जमा करा सकते है !

Q : सुकन्या योजना में निवेश राशी पर ब्याज दर क्या है ?

Ans : 7.6 प्रतिशत सालाना

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply