What Is Share Market In Hindi ( Full Guide )- शेयर मार्केट क्या है ?

what is share market

What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्केट क्या है और इसमें निवेश कैसे होता है !

शेयर मार्केट पैसो का एक ऐसा कुआँ है जिससे आप जितना चाहो धन निकाल सकते है बशर्ते आपको इसका नोलेज हो ! वर्तमान में देखा जाए तो भारत में शेयर मार्केट में निवेश करने वालो की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है ! अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके बारे में कुछ बेसिक्स जानकारी हासिल करनी चाहिए उसके बाद ही आपको निवेश करना चाहिए ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम आपको Share Market की बेसिक जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है What Is Share Market In Hindi

What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्केट क्या है और इसमें निवेश कैसे होता है !

शेयर क्या है ( What is Share ) :

अंश अथवा शेयर का अर्थ किसी कंपनी में भाग या हिस्सा होता है ! एक कंपनी के कुल स्वामित्व को लाखो करोड़ो टुकड़ो में बाँट दिया जाता है ! स्वामित्व का हर एक टुकड़ा एक शेयर ( Share ) होता है ! जिसके पास जितने ज्यादा अंश  , यानी जितने ज्यादा शेयर होंगे , कंपनी में उसी प्रकार से उसकी हिस्सेदारी तह होगी ! आप ख़रीदे हुए शेयर्स को कभी भी बेच सकते हो ! इस हेतु भारत में दो प्रकार के शेयर बाजार ( Share Market ) है !

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE )
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE )

शेयर के कितने प्रकार होते है  ( Types Of Shares ) :

मुख्य रूप से Share  तीन प्रकार के होते है –

  • इक्विटी शेयर ( Equity Share )
  • प्रिफरेंशियल शेयर ( Preference Share )
  • डी वी आर शेयर ( D V R Share )

इक्विटी शेयर ( Equity Share ) :

इक्विटी शेयर को साधारण अर्थार्त ऑर्डिनरी शेयर भी कहा जाता है ! आम तौर पर अधिकतर कम्पनियाँ इक्विटी शेयर्स को ही Issue करती है ! जिनके पास Equity Share होते है उन्हें इक्विटी शेयर होल्डर कहा जाता है ! कंपनी के असली मालिक Equity Share  Holder ही होते है ! और इनको  कंपनी में वोट देने का अधिकार भी होता है !  यदि किसी कंपनी  को  बंद किया जाता है तो कंपनी की सभी लेनदारियों आदि का भुगतान करने के बाद यदि कोई राशि बचती है तो उसे इक्विटी शेयर होल्डर्स को बाँट दिया जाता है !

प्रिफरेंशियल शेयर ( Preference Share ) :

प्रिफरेंस शेयरधारको को कंपनी में एक विशेष स्थान प्राप्त होता है ! इस प्रकार के शेयरधारको को साल  के अंत में कितना लाभांश ( Dividend ) दिया जायेगा यह पहले से ही तय होता है ! जब भी कंपनी में डिविडेंड बाँटने या कंपनी बंद होने की दशा में भुगतान की बात आती है तो इसमें प्रिफरेंस शेयरहोल्डर्स को सबसे पहले भुगतान किया  जाता है ! परन्तु प्रिफरेंस शेयर धारको को कंपनी में वोट देने का अधिकार नहीं होता है !

डी वी आर शेयर (D V R Share ) :

डी वी आर शेयर , इक्विटी शेयर और प्रिफरेंस शेयर से थोड़े भिन्न होते है ! इस प्रकार के शेयर धारको को कंपनी के कुछ मामलो में ही वोट देने का अधिकार होता है ! तथा डी वी आर शेयर धारको को अन्य शेयर धारको के मुकाबले अधिक लाभांश ( Dividend ) दिया जाता है !

शेयर बाजार क्या है ( What Is Share Market ) :

Share Market एक ऐसा बाजार होता है जहां बहुत सी कम्पनियो  के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है ! पुराने समय में शेयरों की खरीद – बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी ! और खरीदने – बेचने वाले लोग अपनी मुहजबानी से शेयर के सौदे किया करते थे ! परन्तु वर्तमान में ऐसा नहीं है , आज इंटेरनेट के माध्यम से लोग घर बैठे ही अपने लेपटॉप , कंप्यूटर , मोबाइल आदि से शेयर मार्किट में सौदेबाजी कर सकते है !

शेयर बाजार को हम जोखिम बाजार भी कह सकते है ! क्योंकि Share Market में Investment करना जोखिम भरा होता है ! यहाँ प्रतिदिन लाखो लोग शेयर खरीदते और बेचते है और पैसे कमाते भी है और गवाते भी है! अगर आप शेयर मार्किट की सही तरह से नॉलेज लेकर या फिर किसी ब्रोकर के माध्यम से इसमें पैसा लगाते है तो इसमें बहुत पैसा कमा सकते है !

आज वॉरेन बफेट , राकेश झुनझुनवाला को सभी जानते है ! इन्हे शेयर बाजार का गुरु कहा जाता है ! इन्होने बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शेयर बाजार में कदम रखा और आज लाखो करोडो के मालिक है ! बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने शेयर बाजार में लाखो करोडो कमाए है और अभी कमा रहे है !

शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें ( How To Earn Money In Stock Market ) :

शेयर बाजार (Share Market ) में पैसा कमाना बहुत ही आसान है तो वही दूसरी और इसमें पैसा गवाना भी उतना ही आसान है ! आप शेयर बाजार में अच्छे पैसा बना सकते हो यदि आप इसमें अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करे तथा कंपनियों के बारे में शोध करे ! शेयर बाजार एक खतरनाक खेल है यदि आप इसमें बिना तैयारी के उतरते है तो आपकी हार निश्चित है ! लेकिन मै यहाँ एक बात कहना चाहूंगा कि शेयर बाजार में आने के लिए आपको किसी विशेष ज्ञान या शिक्षा की जरुरत नहीं है , आप इसमें थोड़ी सी कोशिश करके जानकारी इकठा कर सकते है और पैसे कमा सकते है !

शेयर किसी  भी कंपनी का हिस्सा होता है जिसे कंपनी द्वारा जारी किया जाता है ! कंपनी जो भी शेयर जारी करती है आप अपनी पूंजी के हिसाब से उन शेयर्स को खरीद सकते हो ! इसके बदले में कंपनी आपको एक सर्टिफिकेट इशू करती है ! अब जैसे ही कंपनी के शेयर्स की कीमत घटती या बढ़ती है उस हिसाब से आपको हानि या लाभ होगा ! मान लीजिये किसी कंपनी के शेयर्स आपने 100 रूपये  में ख़रीदे , तथा कुछ दिनों बाद उन शेयर्स का मूल्य बढ़कर 105 रूपये हो गया तो इसका मतलब हुआ कि आपको एक शेयर पर 5 रूपये का प्रॉफिट हो रहा है ! आप अपनी इच्छानुसार ख़रीदे हुए शेयर्स को कभी भी बेच सकते है !

शेयर बाजार में पैसा कमाने की  महत्वपूर्ण टिप्स ( Important Tips About Making Money In The Stock Market ) :

  • यदि आप शेयर बाजार में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आप जिस कंपनी में निवेश करना चाहते है तो उस कंपनी की Balance Sheet तथा Profit & Loss A /c  के Result को पढ़ना और सीखना होगा !
  • यदि आप Commerce स्ट्रीम से नहीं है तो आपको और ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है और बाजार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे !
  •  आप  रोज Zee Business न्यूज देखे और इकोनॉमिक्स टाइम्स के टाइप का पेपर पढ़ना होगा जिससे आपकी नॉलेज बढे !
  • निवेश करने से पहले 2 या 3 कंपनियों को सलेक्ट कर ले और उस पर नजर रखे ! लगभग एक – दो महीने इन पर नजर रखने के बाद आपको लगे कि आपका चुनाव सही है तो शुरू में थोड़ी अमाउंट के साथ निवेश करे !
  • ज्यादा बड़ी अमाउंट को एक ही कंपनी में निवेश नहीं करे अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है !
  •  यदि आप इस फिल्ड में नए है तो आपको इसमें छोटी अमाउंट के साथ शुरू करना चाहिए ! फिर अनुभव के साथ इसमें अमाउंट को बढ़ा सकते हो !
  • शेयर बाजार में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लालच ना करे , नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है !

शेयर बाजार में निवेश कैसे करे ( How To Invest in Share Market ) :

यदि आप शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो सबसे पहले आपके मन में सवाल यह उठता है कि हम इसमें निवेश कैसे करे ? अर्थार्त निवेश की शुरुआत कैसे करे ?

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat अकाउंट का होना जरुरी है ! बाजार में बहुत सी कंपनिया है जैसे  – 5 Paisa,com , Zerodha , Angel Broking आदि ! आप अपनी सुविधा के अनुसार इनके ब्रोकरों से संपर्क करके यह अकाउंट ओपन करवा सकते है ! Demat अकाउंट पर आपको साल का फिक्स चार्ज देना होगा तथा इसके माध्यम से Trading करने पर प्रति ट्रेडिंग के हिसाब से भी चार्ज देना होता है !

जब आपका Demat अकाउंट ओपन हो जाता है तो आप इसके जरिये शेयर को खरीद और बेच सकते है ! यदि आपको इस फिल्ड की ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप किसी एक्सपर्ट या ब्रोकर के द्वारा भी इसमें निवेश कर सकते है !

शेयर बाजार सफलता  टिप्स ( Share Market Success Mantra / Share Market Quotes ) :

शेयर बाजार के महान गुरु वॉरेन बफेट , राकेश झुनझुनवाला आदि के द्वारा बताये गए सफलता के  टिप्स मै यहाँ शेयर कर रहा हूँ , जिसको अपनाकर हम निश्चित ही Share Market में सफलता प्राप्त कर सकते है !

  • निवेश करते समय निवेशक का खुद पर भरोसा होना बहुत ही जरुरी है !
  • मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता हूँ ,  मैं हमेशा  इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा !
  • अपने से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना अच्छा होता है हमेशा  ऐसे सहयोगी बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, और आप उस दिशा में आगे बढ़ जायेंगे !
  • गलतियों से सीखे ! नुकसान उठाना सीखे !
  • जब शेयर ज्यादा लोकप्रिय नहीं होते तब इसमें निवेश करे !
  • सफल निवेशक अवसरवादी और आशावादी होते है !
  • एक विचार ले, उस विचार को अपनी जिन्दगी बना ले, उसके बारे में सोचिये, उसके सपने देखिये, उस विचार को जिए ! आपका मन आपकी मांसपेशिया आपके शरीर का हर अंग, सभी उस विचार में हो और दूसरे सभी विचारों को छोड़ दें। यही सफलता का एकमात्र रास्ता है !
  • मै अपनी जिंदगी में बार – बार असफल हुआ हूँ , और मै इसलिए सफल होता हूँ !
  • मुनाफे को अधिकतम करे और नुकसान को कम करे !
  • लालची निवेशक शेयर बाजारों में कभी पैसा नहीं कमापाएंगे !

 

FAQ :

Q : शेयर मार्केट क्या होता है ?

Ans : शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट वह बाजार होता है जहाँ विभिन्न कंपनियों के शेयर्स ख़रीदे और बेचे जाते है !

Q : शेयर कितने प्रकार के होते है ?

Ans : मुख्य रूप से Share  तीन प्रकार के होते है –
इक्विटी शेयर ( Equity Share )
प्रिफरेंशियल शेयर ( Preference Share )
डी वी आर शेयर ( D V R Share )

Q : शेयर कैसे ख़रीदा और बेचा जाता है ?

Ans : सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर के साथ मिलकर डीमेट अकाउंट ओपन करना होगा ! उसके बाद आपको उस डीमेट अकाउंट में कुछ फण्ड डालना होता है उसके बाद ही आप Buy और Sell कर सकते है !

Q : शेयर क्या है ?

Ans : किसी कंपनी के स्वामित्व को लाखो टुकडो में बाँट दिया जाता है ! हर उस टुकड़े या हिस्से को ही शेयर या अंश कहते है !

Q : किसी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले क्या करना चाहिए ?

Ans : जब भी आप किसी कंपनी का शेयर ख़रीदे सबसे पहले आपको उसके फंडामेंटल्स चेक करना चाहिए ! आपको कंपनी की बैलेंस शीट , Profit & Loss अकाउंट आदि को चेक करना चाहिए !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply