Post Office Saving Schemes in Hindi – डाकघर बचत योजनाएं

Post Office Saving Schemes

 Post Office Saving Schemes in Hindi – डाकघर बचत योजनाएं

 दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Post Office की ऐसी 9 योजनाओ के बारे में बताएँगे , जिसे आपको जरूर जानना चाहिए ! तो शुरू करते है Post Office Saving Schemes in Hindi –

पोस्ट ऑफिस Post Office बचत का एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप बहुत ही छोटी Amount से भी Investment शुरू कर सकते है ! Post Office में किया गया Investment शेफ तो है ही साथ ही यह आपको Tax Saving के साथ अच्छा रिटर्न भी देता है ! Post Office में बहुत ही अच्छी – अच्छी योजनाए Schemes है जिसके माध्यम से आप उसमे निवेश कर सकते है !  आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Post Office की  बहुत सी Schemes बताएँगे ! जिनमे से आप अपनी पसंदीदा Scheme को चुन सकते है ! तो चलिए शुरू करते है 

Post Office की मुख्य रूप से 9 योजनाएं है इन योजनाओ में ब्याज दर समय – समय पर परिवर्तित होती रहती है  ये योजनाए  निम्न है –

  1. पोस्ट ऑफिस बचत खाता ( Post Office Saving Scheme )
  2. पोस्ट ऑफिस RD खाता ( Post Office RD Account )
  3. पोस्ट ऑफिस FD खाता (Post Office FD Account )
  4. पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office MIS )
  5. पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत खाता ( Senior Citizen Saving Scheme)
  6. पोस्ट ऑफिस PPF योजना ( Post Office PPF Scheme )
  7.  पोस्ट ऑफिस NSC योजना ( Post Office NSC Scheme )
  8. पोस्ट ऑफिस KVP योजना ( Post Office KVP Scheme )
  9. पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना ( Post Office Sukanya Samriddhi Scheme )

Post Office Saving Schemes in Hindi – डाकघर बचत योजनाएं

पोस्ट ऑफिस बचत खाता ( Post Office Saving Scheme ) :

पोस्ट ऑफिस  की बचत योजनाओ में सबसे प्राथमिक स्तर की Scheme है – डाकघर बचत खाता ( Post Office Saving Account ) ! कोई भी भारतीय नागरिक ( बालिग या नाबालिग ) डाकघर में बचत खाता खोल सकता है ! किसी एक पोस्ट ऑफिस में एक व्यक्ति के नाम सिर्फ एक Saving Account ही खोला जा सकता है ! दो या तीन व्यक्ति मिलकर सयुंक्त खाता ( Joint Account ) भी खोल सकते है ! यदि आपका उसमे पहले से कोई सिंगल खाता है तो  उसे भी Joint Account में बदला जा सकता है ! 

Account खोलने की न्यूनतम व् अधिकतम धनराशि 

कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 20 रूपये में यह Account खोल सकता है ! इस Account में आप कभी भी पैसे को Deposit और Withdraw कर सकते हो ! अगर आप Cheque Book लेना चाहते है तो आपको कम से कम 500 रूपये से यह अकाउंट खोलना होगा ! 

यदि आप चेक की सुविधा नहीं लेते है तो आपके Account में Minimum Balance 50 रूपये होना अनिवार्य है ! यदि आप चेक की सुविधा चाहते है तो 500 रूपये Minimum बैलेंस होना जरुरी है !  इस Account में कोई भी व्यक्ति अधिकतम 1 लाख रूपये तक Deposit कर सकता है जबकि Joint Account में यह राशि अधिकतम 2 लाख रूपये है ! 

खाते में जमा पर  ब्याज की दर 

इस प्रकार के Saving Account में आपकी जमा रकम पर आपको सालाना 4.0 % प्रतिशत की ब्याज दर Interest Rate मिलेगी ! यह ब्याज दर आपके व्यक्तिगत ( Individual ) और संयुक्त ( Joint ) दोनों प्रकार के Account पर लागु होगी ! 

 

खाते के लिए आवश्यक Documents 

  • पहचान पत्र के रूप में मान्य दस्तावेज – आधार कार्ड , मतदाता कार्ड , राशन कार्ड , पासपोर्ट , Driving License ,बीपीएल कार्ड , मनरेगा जॉबकार्ड आदि !
  • पता या निवास प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज – बैंक की पासबुक , पासपोर्ट , राशन कार्ड , बिजली का बिल , फोन का बिल , आधार कार्ड , प्रतिष्ठित कंपनी या संस्थान की सेलरी स्लिप !
  • हाल की पासपोर्ट साइज दो फोटो ! Joint Account हेतु सभी खाताधारकों की फोटो !

टैक्स छूट ( Tax Rebate ) 

वैसे तो Post Office Saving Account में जमा रकम पर अलग से कोई Tax Rebate नहीं है ! लेकिन इस Account में जमा रकम पर मिलने वाले 40000 हजार रूपये तक के ब्याज पर TDS नहीं काटा जाता है ! पहले यह सुविधा 10000 हजार रूपये तक थी ! 1 अप्रैल 2019 से यह बढाकर 40000 हजार रूपये कर दी गई है ! 

 

पोस्ट ऑफिस RD खाता ( Post Office Recurring Deposit Account ) : 

पोस्ट ऑफिस  में बचत करने का एक और बेहतरीन तरीका है  आवर्ती जमा योजना यानी Recurring Deposit – RD ! इस अकाउंट के जरिये आप हर महीने थोड़ी – थोड़ी Amount जमा करवाकर कुछ समय बाद एक बड़ी Amount इकठ्ठा कर सकते है ! इस प्रकार के Account में आप अपनी सहूलियत अनुसार एक फिक्स रकम हर महीने जमा  करवा सकते है ! RD अकाउंट में आपको अच्छी ब्याज दर से रिटर्न मिलता है ! 

RD अकाउंट में ब्याज की दर 

RD Account पर ब्याज दर Interest Rate 5. 8 % प्रतिशत है ! तथा इस Account पर ब्याज की गणना तिमाही ( Quarterly ) आधार पर की जाती है ! RD Account में एक फायदा  यह भी है कि भले ही आप इसमें  आप एक तय रकम हर महीने जमा करते हो , इसका Interest Rate पर कोई असर नहीं पड़ता है ! आप जिस ब्याज दर पर Account खुलवा लेते हो वही बाज दर 5 साल तक लागु रहती है ! 

न्यूनतम और अधिकतम धनराशि 

आप RD Account में Minimum 10 रूपये से भी क़िस्त शुरू कर सकते है ! आप इसे 5 रूपये के गुणांक में कितनी भी ज्यादा क़िस्त चुन सकते हो ! इसमें अधिकतम सीमा पर कोई प्रतिबन्ध  नहीं है !

RD के लिए पात्रता मापदंड 

RD Account को आप पति / पत्नी / बच्चे / अभिभावक या अन्य किसी के साथ Joint में भी खुलवा सकते है ! लेकिन इस हेतु खाताधारकों की कम से कम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है ! आप इसमें Single Account को Joint Account में बदल सकते हो और Joint Account को Single Account में बदल सकते हो !

आप बच्चो के नाम से भी RD Account खोल सकते हो ! लेकिन इसमें यदि बच्चा 10 साल से कम का है तो यह खाता उसके अभिभावक की और से ही खोला जा सकता है ! बच्चे के 10 वर्ष तक का होने तक उसके Account को Operate करने का अधिकार उसके अभिभावक के पास ही रहता है ! बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक होने पर वह स्वयं उस Account को Operate कर सकता है ! लेकिन इसके लिए उसे Post Office में आवेदन करना होगा ! 

RD Account की अवधि 

RD Account को आप सिर्फ 5 साल के लिए ही खोल सकते है ! एक बार 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हो ! इस Account में आप जरुरत पड़ने पर 1 साल की अवधि पूरी होने के बाद जमा रकम का 50 प्रतिशत Withdraw कर सकते है ! 

क़िस्त जमा करने की तारीख 

RD Account में आपकी पहली क़िस्त तब जमा होगी जब आप RD Account ओपन करवाते है ! लेकिन बाद की किस्ते कोनसी तारीख को जमा होगी यह आपके Account खुलवाने की तारीख पर Depend करता है !  अगर आप अपना RD Account महीने की 15 तारीख से पहले खुलवाते है तो आगे आने वाली महीने की हर 15 तारीख तक आपकी क़िस्त जमा हो जानी चाहिए ! अगर आपने 15 तारीख के बाद यानी की 16 से 31 के बिच में खुलवाया है तो बाद के हर महीने में भी 16 से अंतिम तारीख के बीच क़िस्त जमा कर देनी होगी ! 

Account Transfer  करने की सुविधा 

यदि RD Account खुलवाने के बाद आपका निवास स्थान बदलता है तो आप इसे दूसरे Post Office में Transfer भी कर सकते हो ! इसके लिए जहां आपका RD खाता है वहा आपको आवेदन करना होगा ! 

टैक्स छूट 

आयकर अधिनियम की धरा 80C में RD खाते में जमा की गई रकम का अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक टैक्स छुट का लाभ ले सकते है !

 पोस्ट ऑफिस FD खाता ( Post Office Fixed Deposit Account ) :

एक मुश्त पैसा जमा करने के लिए FD बेस्ट ऑप्शन है ! इसमें यदि आपको कही से एक मुश्त राशि प्राप्त होती है तो आप इसे 1 से 5 साल तक के लिए जमा करवा सकते है ! इस Account में आपको काफी अच्छा ब्याज भी मिलता है !

ब्याज की दर

Post Office में 1 से लेकर 5 साल तक की अवधि हेतु Term Deposit Scheme उपलब्ध है ! जिसमे अलग – अलग अवधि के लिए अलग – अलग Interest Rate रहती है !

जानिए 1 से लेकर 5 साल तक की टर्म डिपॉजिट पर कितनी ब्याज दर मिलती है :-

  • 1 साल की अवधि के लिए ब्याज दर – 5. 5 %
  • 2 साल की अवधि के लिए ब्याज दर – 5.5 %
  • 3 साल की अवधि के लिए ब्याज दर – 5.5 %
  • 5 साल की अवधि के लिए ब्याज दर – 6.7 %

न्यूनतम और अधिकतम राशि 

आप FD Account कम से कम 200 रूपये से खुलवा सकते है ! इससे ऊपर 200 के गुणांकों में कितनी भी रकम से आप Account खुलवा सकते हो ! इसमें अधिकतम जमा पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है !

टैक्स छूट 

अगर आप 5 साल की अवधि के लिए FD Account खुलवाते है तो इसमें आपको Section 80 C के अंतर्गत अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की छूट मिलती है ! 

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office MIS ) : 

पोस्ट ऑफिस  की इस बचत योजना में आप एक मुश्त पैसा जमा करवाकर हर महीने ब्याज के रूप में पैसे प्राप्त कर सकते है ! इस योजना से आपको हर महीने Income भी होती रहेगी और आपका पैसा भी सुरक्षित बना रहेगा ! यह Scheme उन लोगो के लिए फायदेमंद जिनको रेगुलर Income नहीं होती है ! इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपकी मूल रकम ज्यो की त्यों बची रहती है !

Account खोलने के लिए पात्रता मापदंड

पोस्ट ऑफिस  की इस Scheme में वयस्क , अवयस्क किसी के भी नाम यह Account खोला जा सकता है ! कोई संस्था , समूह , समिति या परिवार के नाम से यह Account आप नहीं खोल सकते है !

न्यूनतम और अधिकतम राशि

इस योजना में आप कम से कम कितना और अधिकतम कितना पैसा जमा कर सकते है , यह निम्नलिखित तरीके से तय होता है –

  • अकेले खाता खुलवाने पर आप कम से कम 1500 रूपये जमा करके Monthly Income Scheme Account  खुलवा सकते है !
  • तथा इसमें आप अघिकतम 4.5 लाख रूपये तक Deposit कर सकते है !
  • यदि आप  दो या अधिक व्यक्तियों के साथ Joint Account खुलवाते हो तो कम से कम 1500 रूपये तथा अधिकतम आप इसमें 9 लाख रूपये तक Deposit कर सकते हो !

टैक्स छूट 

Post Office की इस Scheme से होने वाली ब्याज की Income पर आपको कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है ! हालाँकि इस पर होने वाली Income पर Post Office कोई TDS नहीं काटता है !

ब्याज की दर 

इस Scheme के तहत आपके जमा पैसो पर सालाना 6. 6 % प्रतिशत के हिसाब से आपको Interest मिलता है ! यह ब्याज बराबर – बराबर किस्तों में हर महीने आपके Saving Account में डाल दिया जाता है !

पोस्ट ओफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( Senior Citizen Saving Scheme ) :

Senior Citizen Saving Scheme एक ऐसी योजना है जो अन्य योजनाओ के मुकाबले आपको ज्यादा ब्याज देती है ! यह योजना वरिष्ठ नागरिको को जोखिम मुक्त निवेश प्रदान करती है ! यह योजना उन वरिष्ठ नागरिको के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिसके पास Income का कोई साधन नहीं है ! 

योजना के लिए पात्रता मापदंड 

  • इस योजना की सदस्यता के लिए व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या अधिक होनी चाहिए ! 
  • यदि कोई व्यक्ति VRS लेकर सेवानिवृत हुआ है तो वह 55 वर्ष या उससे अधिक की आयु में इस योजना का लाभ ले सकता है !
  • इसमें HUF और NRI खाता खोलने हेतु पात्र नहीं है !
  • इस Scheme में आप Joint Account भी खोल सकते है ! 

खाता की अवधि 

Senior Citizen सेविंग अकाउंट की अवधि वैसे तो 5 साल की रहती है लेकिन इसे आप 3 – 3 साल की अवधियों के लिए और बढ़ा सकते है ! 

ब्याज की दर 

Senior Citizen Saving Scheme में मिलने वाली ब्याज की दर 7.4 % प्रतिशत है जो अन्य योजनाओ के मुकाबले अधिक है !

न्यूनतम और अधिकतम धनराशि 

इस Scheme में आप कम से कम 1000 रूपये जमा कर सकते है ! इससे ज्यादा आप चाहे तो इसे 1000 के गुणांक में बढाकर भी पैसा जमा करवा सकते है ! लेकिन इसमें अधिकतम एक व्यक्ति के नाम से 15 लाख रूपये तक Deposit हो सकते है !

टैक्स छूट 

Senior Citizen Saving Scheme में जमा रकम पर आपको Section 80 C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की छूट प्राप्त है ! यदि आपको ब्याज के रूप में सालाना 50 हजार से ज्यादा की Income होती है तो Post Office इस पर TDS काटता है ! 

पोस्ट ऑफिस सार्वजनिक भविष्य निधि खाता ( Post Office Public Provident Fund – PPF ) :

PPF Account एक सीधी सादी और फायदेमंद Scheme है ! PPF Account खुलवाने वाला व्यक्ति कभी पछताता नहीं है ! हालाँकि यह Scheme ज्यादा Popular नहीं है क्योंकि इस Scheme में Agent को कोई कमीशन नहीं मिलता है ! इस Scheme के तहत आप Single Account ही खोल सकते है किसी के साथ Joint Account नहीं ! 

योजना के लिए पात्रता मापदंड 

इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक PPF Account खुलवा सकता है ! लेकिन इसमें  आप अपने नाम से सिर्फ एक ही Account खुलवा सकते हो ! यदि पहले से आपके नाम कोई PPF Account है तो आप न तो अपने नाम और न ही अन्य के साथ Joint Account  खोल सकते हो !

किसी एक बच्चे या Minor के नाम पर दो Guardian अलग – अलग Account  नहीं खोल सकते ! NRI को PPF Account खोलने की सुविधा  नहीं दी गई है ! लेकिन किसी ने भारत का नागरिक रहते हुए PPF अकाउंट खुलवाया है तो वह 15 साल की अवधि पूरी होने  के बाद भी इसे  Continue रख सकता है !

न्यूनतम और अधिकतम निवेश 

PPF में आप न्यूनतम 100 रूपये से अकाउंट खोल सकते हो ! लेकिन इसमें आपको एक Financial ईयर में कम से कम 500 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक  Deposit कर सकते हो !यदि PPF Account किसी Child या अवयस्क व्यक्ति के नाम  खोला जाता है तो भी अवयस्क व्यक्ति और उसके Guardian के Joint Account में 1.5 लाख रूपये से अधिक Deposit नहीं कर सकते ! आप अपने PPF Account में महीने में दो  बार और एक साल में अधिकतम 12 बार ही पैसा Deposit कर सकते है !

PPF Account की अवधि 

यदि आप PPF Account खुलवाना चाहते हो तो इसमें आपको लगातार 15 वर्षो तक हर महीने पैसे Deposit करने होते है !  इस अवधि के दौरान आप बिच में पैसे को Withdraw नहीं कर सकते ! आप इसमें अपकी जमा रकम के आधार पर Loan जरूर ले सकते हो ! इस Scheme में बिच में पैसा तभी Withdraw किया जा सकता है यदि  इस दौरान Account Holder की मृत्यु हो जाती है या कुछ विशेष परिस्थिति हो ! 

PPF की ब्याज दर 

PPF Account पर सालाना 7.1 % प्रतिशत ब्याज दिया जाता है ! हर तीन महीने में इस ब्याज की समीक्षा होती है ! लेकिन आपके खाते में ब्याज चक्रवृद्धि दर से साल में एक बार ही जुड़ता है !

टैक्स छूट 

PPF Account में आप जमा पर हर साल Section 80 C के तहत अधिकतम 1.5 लाख तक की छूट ले सकते है ! 


पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय बचत पत्र योजना ( Post Office NSC Scheme ) :

ये योजना पूरी तरह से Tax Free है इसमें आपको Tax Saving के साथ – साथ सुरक्षित निवेश और अच्छा रिटर्न भी मिलता है ! इसमें पैसा लगाकर आप Tax बचा सकते है ! NSC Scheme सबके लिए है ! इसमें 10 साल से छोटे बच्चे के लिए उनके Guardian की तरफ से ख़रीदा जा सकता है !

न्यूनतम और अधिकतम निवेश

NSC निवेश में जुडी अच्छी बात यह है की इसमें आप 100 रूपये से Investment कर सकते है ! और 100 रूपये के गुणांकों में इसके ऊपर कितनी भी लिमिट तक Investment कर सकते है !

ब्याज दर

NSC Scheme में Investment करने पर आपको 6.8 % प्रतिशत के हिसाब Interest मिलता है ! इसमें ब्याज हर साल आपकी जमा धनराशि में जुड़कर आगे Compound Interest के हिसाब से बढ़ता जाता है !

योजना के लिए पात्रता मापदंड

यह योजना सबके के लिए है ! इस योजना का लाभ 18 साल से कम उम्र के लोगो को भी मिल सकता है बशर्ते उनके अभिभावक उनकी और  से NSC खरीदना चाहे !

Account की अवधि

राष्ट्रीय बचत पत्र NSC की Maturity अवधि 5 साल की होती है ! इसमें यदि आप कुछ शर्तो को पूरा करते है तो आप 1 साल बाद भी अपने खाते से राशि को निकाल सकते है !

टैक्स छूट

राष्ट्रीय बचत पत्र NSC Scheme में Investment करने पर आपको Section 80 C के तहत 1.5 लाख तक की छूट प्राप्त होती है !


पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना ( Post Office KVP Scheme ) :

किसान विकास पत्र KVP Scheme एक लोकप्रिय लघु Saving Scheme है जो विशेषकर किसानो को ध्यान में रखकर शुरू की गई है ! अच्छी ब्याज दर , टैक्स की बचत और सरकारी गारंटी वाली यह योजना Investment का एक अच्छा माध्यम है ! 

न्यूनतम और अधिकतम निवेश 

KVP Scheme में आप कम से कम 1000 रूपये तथा अधिकतम निवेश पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है ! फ़िलहाल KVP Scheme 1000 , 5000 , 10000 और 50000 रूपये के मूल्यवर्गों में उपलब्ध है ! आप अपनी सुविधानुसार कितने भी विकास पत्र खरीद सकते है !

योजना के लिए पात्रता मापदंड 

पोस्ट ऑफिस  की किसी भी ब्रांच से आप KVP खरीद सकते है ! आप इसे अपनी और से Minor के लिए भी खरीद सकते है तथा किसी के साथ मिलकर Joint में भी खरीद सकते है ! 

बाज दर 

KVP Scheme में आपकी जमा पर आपको 6.9 % प्रतिशत के दर से ब्याज मिलता है ! यह ब्याज आपके खाते में हर Financial Year के अंत में यानि 31 मार्च को जमा कर दी जाती है ! 

टैक्स छूट 

इस योजना में जो पैसा आप निवेश करते है , उसे सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलता है ! इसमें आपको कुछ निर्धारित विकल्पों में निवेश करने पर ही 80 C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की छूट प्राप्त होती है ! 

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना ( Post Office Sukanya Samriddhi Scheme ) : 

इस योजना के तहत आप अपनी 10 वर्ष तक की आयु की बेटी के लिए यह Account खोल सकते है ! सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” योजना का हिस्सा है ! 

ब्याज की दर 

Sukanya Samriddhi Scheme में जमा रकम पर आपको 7.6 % प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है !  इस योजना पर मिलने वाला ब्याज अन्य योजना की अपेक्षा अधिक अच्छा है ! 

अधिकतम और न्यूनतम राशि 

इस योजना के तहत Account खुलवाने पर आपको कम से कम 1000 रूपये से शुरुआत करनी होगी ! तथा अधिकतम आप एक साल में 1.5 लाख रूपये तक Invest कर सकते हो ! अगर आपकी दो बेटियां है तो आप दोनों खातों में 1.5 लाख रूपये ( कुल 3 लाख रूपये ) जमा कर सकते है !

योजना के लिए पात्रता मापदंड 

यह Account आप सिर्फ अपनी बेटी के लिए ही खोल सकते है ! यह Account खोलने के लिए लड़की की उम्र 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए ! इसमें आप अधिकतम दो लड़कियों हेतु दो खाते खुलवा सकते है ! अगर आपकी दूसरी  और तीसरी लड़की जुड़वाँ हुई हो तो जरूर आप तीन Account खुलवा सकते हो ! 

योजना की अवधि 

Sukanya Samriddhi Scheme की Maturity अन्य योजनाओ के मुकाबले अधिक है ! यह Account 21 साल बाद Mature होता है ! आप चाहे तो लड़की की उम्र 18 वर्ष की हो जाने पर आप जमा रकम का 50 प्रतिशत निकाल सकते है ! लेकिन यह पैसा सिर्फ उसी लड़की की शिक्षा , इलाज या शादी के लिए ही निकाला जा सकता है , जिसके नाम Account है ! 

टैक्स छूट 

यह योजना पूरी तरह से टैक्स बचत वाली Scheme है ! इसमें जमा की गई रकम , उस पर मिलने वाला ब्याज और अंत में मिलने वाली Maturity Amount सब कुछ पूरी तरह से टैक्स मुक्त ( Tax Free ) है ! यह आपको Section 80C के तहत मिलने वाली टैक्स छूट का फायदा भी देता है ! 

Note : यदि आपकी दो बेटिया है तो इसमें आप एक Financial Year में अधिकतम 3 लाख रूपये Invest कर सकते है ! लेकिन इसमें आपको Section 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की छूट प्राप्त होगी ! 

यदि आप और आपकी पत्नी दोनों नौकरी करते हो तो आप पहली बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते है और आपकी पत्नी दूसरी बेटी के खाते में जमा कर सकती है ! इस तरह आप दोनों Tax Benefit ले सकते है ! 

उम्मीद करता हूँ Post Office Saving Schemes in Hindi लेख आपको  अच्छा लगा होगा ! प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट के माध्यम से अपनी राय भेज सकते है !

FAQ : 


Q :  पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम क्या है ?

Ans : पोस्ट ऑफिस बचत का एक ऐसा माध्यम जिसमे आप छोटी राशी से भी निवेश शुरू कर सकते है ! डाकघर की यह बचत योजनाये सरकारी स्कीम है जो पूरी तरह से सुरक्षित है !

Q : पोस्ट ऑफिस की बचत खाता में ब्याज  दर क्या है ?

Ans : पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में सालाना 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है !

Q : पोस्ट ऑफिस की बचत योजनायें कितने प्रकार है ?

Ans : पोस्ट ऑफिस में कई प्रकार की बचत योजनाये है जिसमे अलग – अलग नियम और ब्याज दरे निर्धारित है ! पोस्ट ऑफिस की मुख्य बचत योजनाये इस प्रकार है –
पोस्ट ऑफिस बचत खाता ( Post Office Saving Scheme )
पोस्ट ऑफिस RD खाता ( Post Office RD Account )
पोस्ट ऑफिस FD खाता (Post Office FD Account )
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office MIS )
पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत खाता ( Senior Citizen Saving Scheme)
पोस्ट ऑफिस PPF योजना ( Post Office PPF Scheme )
 पोस्ट ऑफिस NSC योजना ( Post Office NSC Scheme )
पोस्ट ऑफिस KVP योजना ( Post Office KVP Scheme )
पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना ( Post Office Sukanya Samriddhi Scheme )

Q :पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत खाता योजना क्या है ?

Ans : Senior Citizen Saving Scheme एक ऐसी योजना है जो अन्य योजनाओ के मुकाबले आपको ज्यादा ब्याज देती है ! यह योजना वरिष्ठ नागरिको को जोखिम मुक्त निवेश प्रदान करती है ! यह योजना उन वरिष्ठ नागरिको के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिसके पास Income का कोई साधन नहीं है ! 

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply