निवेश के 7 फायदे ! Importance of Savings and Investment In Hindi

Importance of Savings and Investment

 निवेश के 7 फायदे  ! Importance of Savings and Investment In Hindi

Benefits of Investment In Hindi – क्या आप अपने कमाए हुए पैसो का कुछ हिस्सा बचत के तौर पर रखते है ? क्या आप उन बचाए हुए पैसो को निवेश ( Investment ) करते है ? यदि नहीं तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है पैसो की बचत और निवेश के फायदों के बारे में ! दोस्तों निवेश एक ऐसी प्रक्रियां है जो हमें आने वाले दिनों में एक बड़ी मात्रा में सम्पति बनाकर देती है ! यदि हम हमारी आमदनी का कुछ प्रतिशत निवेश करते है तो आने वाले दिनों में हम पैसो की चिंता से मुक्त हो सकते है ! आइये जानते है पैसो की बचत और निवेश के फायदों के बारे में – Importance of Savings and Investment In Hindi

 

Importance of Savings and Investment In Hindi

 

1 ) यह आपके धन को बढाता है

दोस्तों वर्तमान में निवेश के ऐसे कई साधन और तरीके है जिसमे आप अपने पैसो को निवेश कर सकते है ! स्टॉक , म्यूच्यूअल फंड्स , बांड्स , फिक्स्ड डिपाजिट आदि ऐसे कई विकल्प है जिसे आप निवेश के तौर पर चुन सकते है ! ऐसे कई फंड्स और विकल्प है जिसमे आप अधिक रिस्क , कम रिस्क , लम्बी अवधि , छोटी अवधि , एकमुश्त निवेश किसी भी विकल्प को चुन सकते है और कुछ ही समय में शानदार रिटर्न से अपनी सम्पति को बढ़ा सकते है !

 

2 ) यह मुद्रा स्फीति को हरा देता है

हर साल विभिन्न प्रकार की वस्तुओ की कीमत में थोडा – थोडा इजाफा होता रहता है जिसे मुद्रा स्फीति कहते है ! जैसे कोई वस्तु आज सौ रूपये की आती है तो आने वाले 1 या दो सालो में उसकी कीमत में वृद्धि हो जाएगी , जिसे हम मुद्रा स्फीति कहते है ! यदि हम पैसो को सिर्फ बचाके रखते है और निवेश नहीं करते है तो इससे आने वाले कुछ सालो में उन पैसो की कीमत घट जाएगी , इसलिए उन पैसो को निवेश करना बहुत जरुरी है ताकि मुद्रा स्फीति का प्रभाव हम पर ना पड़े !

उदहारण : माना की हर साल मुद्रा स्फीति 5 प्रतिशत की दर से बढती है और हमारे पैसो के निवेश से हमें हर साल 10 प्रतिशत से रिटर्न मिलता है तो इससे मुद्रा स्फीति का हम पर ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि मुद्रा स्फीति 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है जबकि हमारा पैसा 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है ! इसलिए हमें पैसो को निवेश जरुर करना चाहिए !

 

3 ) यह दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक है

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाये , उनकी अच्छे से शादी करे और उनके पास एक अच्छा सा घर और गाड़ी हो ! क्या आपको पता इन सबको पाने के लिए अधिक धन की आवश्यकता होती है ? यह तभी संभव हो सकता है जब आप नियमित रूप से निवेश करते है ! निवेश करने से कुछ ही सालो में आपका धन कई गुना बढ़ जाता है जिससे हम अपने दीर्घकालीन लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकते है और सुखी जीवन जी सकते है !

 

4 ) आर्थिक आजादी

यदि आप भविष्य में अपने बच्चो या रिश्तेदारों पर निर्भर नहीं रहना चाहते है तो आपको अच्छे रिटर्न देने वाले विकल्पों में निवेश करना चाहिए , जिससे आप भविष्य में आर्थिक आजादी प्राप्त कर सके ! निवेश ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो आपको भविष्य में आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करता है !

 

5 ) निवेश अनपेक्षित खर्चो को कम करता है

यदि आप में निवेश करने की आदत है तो यह आपको अपने फालतू के खर्चो को कम करने में सहायता करता है ! चूँकि आपको पता होता है कि अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा निवेश करना है इससे आप बेवजह के कर्च करने से बच जायेंगे !

6 ) यह आपातकालीन स्थिति में सहायता करता है

मनुष्य के जीवन में आपातकालीन स्थिति कभी भी पैदा हो सकती है चाहे वह बीमारी से उत्पन्न हुई हो , प्राकृतिक आपदा से या फिर किसी अन्य कारण से यह आपको हमेशा ऐसी स्थिति में सहायता करता है ! क्योंकि आपके द्वारा निवेशित राशी कुछ ही सालो में एक बड़ा फण्ड बन जाती है जो आपको संकट की स्थिति में कर्ज लेने से बचाती है !

 

7 ) कंपाउन्डिंग का फायदा

यदि आप अपने पैसो को Mutual Fund या किसी अन्य विकल्प में निवेश करते है तो इसमें आपको कंपाउन्डिंग का फायदा मिलता है ! इसे हम चक्रवृद्धि ब्याज भी कह सकते है ! निवेश का यह एक ऐसा फायदा है जो आपके धन को कई गुना रफ़्तार से बढाता है ! कंपाउन्डिंग में आपको अपनी निवेशित राशी पर मिलने वाला ब्याज हर साल आपकी मूल राशी में ऐड होता जाता है और आपको मिलने वाला ब्याज भी बढ़ता जाता है !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Benefits of Investment In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर हमारा यह लेख Importance of Savings and Investment In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply