जीवन बीमा का महत्व ! Importance of Life Insurance In Hindi

Importance of Life Insurance

दोस्तों जीवन बीमा हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह हमे अनिश्चित दुर्घटना से होने वाली हानि से बचाता है ! बहुत से लोगो को बीमा प्रीमियम का भुगतान करना कठिन लगता है लेकिन यदि आप अपनी और अपने परिवार के भविष्य को सिक्योर करना चाहते है तो जीवन बीमा जरुर लेना चाहिए ! आज के इस लेख में हम जीवन बीमा हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है इसके बारे में जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Importance of Life Insurance In Hindi

 

जीवन बीमा का महत्व ! Importance of Life Insurance In Hindi

 

1 ) यह हमारे परिवार के हितो की रक्षा करता है

जीवन बीमा का प्राथमिक लाभ यह है कि यह आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ! यदि आपने जीवन बीमा पालिसी ले रखी है और आपकी किसी दुर्घटना वश मृत्यु हो जाती है तो यह आपके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है !

बीमित व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनियां आपके परिवार को एकमुश्त बीमित राशी प्रदान करती है ! इसलिए यह बहुत ही जरुरी है कि हमें अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी जीवन बीमा पालिसी जरुर लेनी चाहिए !

 

2 ) आपातकालीन धन

कई बार हम गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते है ऐसे में हमें ईलाज हेतु अधिक धन की आवश्यकता होती है ऐसी स्थिति में हमें दुसरो से कर्ज लेना पड़ता है , यदि इस समय हमारे पास जीवन बीमा है तो हमें डरने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि इस प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति में जीवन बीमा हमारी मदद करता है !

क्योंकि जीवन बीमा हमें किसी गंभीर बीमारी या आपातकालीन परिस्थिति में धन की सहायता प्रदान करता है !

 

3 ) Long – term लक्ष्यों को पूरा करना

हर व्यक्ति के दीर्घकालीन लक्ष्य जरुर होते है जैसे बच्चो की शिक्षा , बच्चो की शादी , गाड़ी , घर आदि , इस प्रकार के दीर्घकालीन लक्ष्यों की प्राप्ति में जीवन बीमा हमारी बहुत सहायता करता है ! वर्तमान में ऐसी कई बीमा Policy है जो हमारे लॉन्ग टर्म लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है !

आपको अपने दीर्घकालीन लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए एक सही प्लानिंग के साथ बीमा Policy जरुर लेनी चाहिये !

 

बीमा प्रीमियम की राशी कितनी होनी चाहिए ?

वैसे तो बीमा प्रीमियम की राशी आपको अपने दीर्घकालीन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए ! फिर यदि आप यह जानना चाहते है कि आपके लिए एक उपयुक्त प्रीमियम की राशी कितनी होना चाहिए , तो यह आपके वार्षिक आय की कम से कम 10 प्रतिशत तो अवश्य होनी चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्यों को आसानी से पूरा सके !

हर व्यक्ति की आय और खर्चे अलग – अलग होते है तो बेहतर यही होगा कि आप स्वयं यह सोचे कि आपके लिए एक उपयुक्त बीमा राशी क्या हो सकती है !

 

जीवन बीमा कब लेना चाहिए ?

जीवन बीमा हो सके उतना जल्दी हमें ले लेना चाहिए ! क्योंकि हमारी उम्र के साथ – साथ बीमा प्रीमियम की राशी भी बढती जाती है ! जीवन बीमा तब लेना ज्यादा बेहतर है जब आपकी आयु कम हो और आपके कंधो पर किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी न हो !

 

कितनी राशी का बीमा लेना चाहिए ?

आपकी बीमित राशी अर्थात maturity पर मिलने वाली राशी उतनी अवश्य होनी चाहिए जो आपके लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सके ! हर व्यक्ति के खर्चे और वित्तीय लक्ष्य भिन्न – भिन्न होते है अतः उसे अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जीवन बीमा लेना चाहिए ! साधारण शब्दों में हम कहे तो यह राशी आपके सालाना आय की 15 से 20 गुना तक अवश्य होनी चाहिए !

 

दोस्तों आपको हमेशा अपने दीर्घकालीन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही एक अच्छी जीवन बीमा Policy लेनी चाहिए ! यदि आपको एक अच्छी बीमा पालिसी चुनने में समस्या हो तो आप फाइनेंसियल एडवाइजर की मदद ले सकते है ! एक और ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको विभिन्न प्रकार के बीमा को compare करके एक अच्छा जीवन बीमा लेना चाहिए !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Importance of Life Insurance In Hindi आपको पसंद आया होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

 

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply