हेल्थ इन्शुरन्स खरीदते व् रिन्यू कराते समय इन 7 बातो का अवश्य ध्यान रखे 

Keep these things in mind while buying and renewing health insurance

हेल्थ इन्शुरन्स खरीदते व् रिन्यू कराते समय इन 7 बातो का अवश्य ध्यान रखे 

दोस्तों आज के समय किसी को कब क्या हो जाये पता ही नहीं चलता ! वर्तमान में ईलाज का खर्च भी लगातार बढ़ता जा रहा है ! अगर आपने health insurance नहीं ले रखा है और अचानक आप या आपके परिवार को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो आप फाइनेंसियल प्रॉब्लम में पड़ सकते है ! इसलिए समझदारी भरा फेसला यह है कि समय रहते health insurance जरुर ले लेले ! अगर आपने पहले से हेल्थ इन्शुरन्स ले रखा है तो पॉलिसी लेप्स होने से पहले इसे रिन्यू भी कराना बेहद जरुरी है ! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हेल्थ इन्शुरन्स खरीदते और रिन्यू कराते समय हमें कोनसी बातो का ख्याल रखना चाहिए ! तो आइये शुरू करते है Keep these things in mind while buying and renewing health insurance in hindi

हेल्थ इन्शुरन्स खरीदते व् रिन्यू कराते समय इन बातो का ध्यान रखे  | Keep these things in mind while buying and renewing health insurance in hindi

1 ) क्लेम सेटलमेंट

आपको किसी भी कम्पनी की पॉलिसी लेने से पहले कम्पनी के क्लेम सेटलमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड और उसकी स्पीड जरुर देखनी चाहिए ! अगर आप तेजी से क्लेम सेटलमेंट चाहते है तो सभी पॉलिसी नियमो और शर्तो को समझे और डिजिटल इन्शुरन्स का इस्तेमाल करे !

2 ) वेटिंग पीरियड

हेल्थ इन्शुरन्स लेते समय आपको उसके वेटिंग पीरियड को भी ध्यान में रखना चाहिए ! कई पॉलिसी एक या दो साल के बाद पहले की बीमारियों को कवर करती है , जबकि कुछ कम्पनियां चार साल बाद ही उन्हें कवर करती है ! ऐसी पॉलिसी को चयन करे जिसका वेटिंग पीरियड कम हो !

3 ) नियम और शर्ते

हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदने से पहले इसके नियमो और शर्तो को समझना बेहद जरुरी है ,ताकि क्लेम सेटलमेंट में परेशानी न हो ! पॉलिसी में परिवार के सदस्यों को शामिल करना , क्रिटिकल इलनेस और नए ज़माने की सेवाए जैसे टेलीमेडिसन , होमकेयर जैसी चीजो को भी जरुर शामिल करना चाहिए !

4 ) रिन्यू का समय

अगर आपका पहले से कोई हेल्थ इन्शुरन्स चल रहा है तो मौजूदा समय की समाप्ति से पहले इसे रिन्यू करा ले ! रिन्यू के लिए आमतौर पर 30 दिन की छुट अवधि होती है !

5 ) बीमा राशी

पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले बीमा राशी का आकलन कर बीमा राशी बढ़ा सकते है ! बेस पॉलिसी के साथ टॉप – अप या सुपर टॉप – अप प्लान भी जोड़ सकते है ! सुपर टॉप – अप हेल्थ प्लान उन लोगो के लिए एक अतिरिक्त बीमा कवर होता है जिसका पहले से हेल्थ इन्शुरन्स चल रहा हो !

6 ) नए सदस्य जोड़े

मौजूदा पॉलिसी में परिवार के नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प भी होता है ! 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के परिवार के सदस्यों को इन्शुरन्स से जोड़कर टैक्स बेनिफिट का लाभ भी ले सकते है !

7 ) पोर्टेबिलिटी

अगर आप नई पॉलिसी ले रहे हो या फिर जो पहले से ले रखी है उसको रेन्युवल कराते समय आपको जरुर देखना चाहिए की आपके द्वारा ली हुई पॉलिसी में पोर्टेबिलिटी की सुविधा है या नहीं ! अगर आप वर्तमान पॉलिसी या कम्पनी से संतुष्ट नहीं है तो इन्शुरन्स पोर्टेबिलिटी का विकल्प भी चुन सकते है !

FAQs : 

Q : सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कोनसी कम्पनी का है ?

Ans :
·         ICICI लोम्बार्ड जनरल इन्शुरन्स कम्पनी लिमिटेड
·         न्यू इंडिया इन्शुरन्स कम्पनी लिमिटेड
·         नेशनल इन्शुरन्स कम्पनी लिमिटेड
·         ओरिंटल इन्शुरन्स कम्पनी लिमिटेड
·         अपोलो म्यूनिख स्वास्थ्य बीमा कम्पनी लिमिटेड

Q : हेल्थ इन्शुरन्स में कौन – कौन सी बीमारियाँ कवर होती है ?

Ans : किसी भी गंभीर बीमारी जैसे हृदयघात , केंसर आदि बीमारियों को कवर किया जाता है !

Q :हेल्थ इन्शुरन्स में कितना पैसा लगता है ?

Ans : हेल्थ इन्शुरन्स को आप न्यूनतम 240 रूपये से शुरू कर सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →