क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये ? How to Increase Credit Card Limit In Hindi

How to Increase Credit Card Limit

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये ? How to Increase Credit Card Limit In Hindi

Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye – आजकल हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए Credit Card का इस्तेमाल कर रहा है ! क्रेडिट कार्ड आपको इमरजेंसी के दौरान काफी ज्यादा हेल्प करता है , इसलिए हर कोई क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करता है ! यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है और आप उस कार्ड की लिमिट को बढवाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ! इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी सहायता से आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते है ! आइये दोस्तों जानते है वे कोनसे तरीके है जिनकी सहायता से हम अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते है ! How to Increase Credit Card Limit In Hindi

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए यह सबसे जरुरी होता है कि आप अपने बैंक को यह भरोसा दिलाये कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढवाने के योग्य है ! क्रेडिट लिमिट से आशय यह है कि आप उस क्रेडिट कार्ड से कितनी खरीददारी कर सकते है ! यदि आपके कार्ड की लिमिट 50 हजार रूपये है तो आप इस राशी तक ही उस कार्ड का उपयोग कर सकते है ! और अधिक राशी का उपयोग करने के लिए आपको इसकी लिमिट को बढवाना होगा ! बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए कई चीजे देखता है जैसे – आपकी इनकम , आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए , आपके पुनर्भुगतान की स्थिति क्या रही आदि !

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये ? How to Increase Credit Card Limit In Hindi

यदि आपका बैंक से लेनदेन अच्छा है और बैंक आप पर ट्रस्ट करता है तो बैंक भी आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढवाने के लिए ऑफर करता है ! आइये जानते है क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़वाने के लिए कोनसे तरीके अपनाये !

नए कार्ड के लिए अप्लाई करे

अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए आप अपने बैंक में नए तथा अधिक लिमिट प्रदान करने वाले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपने अपने क्रेडिट का भुगतान समय पर किया है तो बैंक आपको अच्छी लिमिट के साथ नया क्रेडिट कार्ड आसानी से दे सकता है ! आप चाहे तो किसी दुसरे बैंक में भी अच्छी लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! नए कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आप आवेदन में अपने क्रेडिट लिमिट की राशी डाल सकते है !

कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन

आप चाहे तो अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए भी आवेदन कर सकते है ! लेकिन यह जरुरी नहीं है कि आपके आवेदन करने पर बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा दे ! बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट तभी बढ़ाएगा जब उसे लगेगा की वास्तव में आप उसके हक़दार है ! लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक कई तरह की चीजे देखता है जैसे –

  • वर्तमान में आपकी इनकम क्या है ?
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए !
  • आपका रीपेमेंट अच्छा होना चाहिए !
  • बैंक के साथ आपका लेनदेन अच्छा होना चाहिए !

यदि आपकी हाल ही में सेलरी बढ़ी हो तो आप क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है ! आपकी इनकम वेरीफाई करने के लिए बैंक आपसे सेलरी स्लिप या फिट ITR ( Income Tax Return ) मांग सकता है ! अतः आपको इन सभी चीजो की तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए !

बैंक द्वारा ऑफर

यदि आपका अपने बैंक के साथ अच्छा रिकॉर्ड है तो बैंक स्वयं भी आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए ऑफर करता है ! उस समय आपको जरुरत है तो आप कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते है ! कुछ बैंक आपके क्रेडिट स्कोर तथा लेनदेन को देखकर इयरली इन्क्रीमेंट प्रदान करते है ! आप चाहे तो उस बैंक की क्रेडिट सेवा का लाभ ले सकते है जो इयरली इन्क्रीमेंट प्रदान करते है !

दोस्तों अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए जो सबसे जरुरी फेक्टर होता है वो है आपका क्रेडिट स्कोर ! इसलिए हमेशा अपने लोन आदि का समय पर भुगतान करे , कभी कोई चेक बाउंस न होने दे , बैंक के साथ अच्छा रिकॉर्ड रखे ! यदि आप ऐसा करते है तो आप कभी भी आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Increase Credit Card Limit In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज हमें कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply