What Is Tally In Hindi – टैली क्या है ? टैली की पूरी जानकारी

Tally Full Form ,What Is Tally

Tally Full Form ,What Is Tally In Hindi – टैली क्या है ? टैली की पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों ! कैसे है आप ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि टैली की फुल फॉर्म ( Tally Full Form In Hindi ) क्या है ? टैली क्या ( What Is Tally In Hindi ) है ? और यह कैसे काम करती है ? टैली कैसे सीखे ?  तथा Tally Course कैसे व् कहा से करे ?  इन सभी बातो को विस्तार से आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे !

What Is Tally In Hindi – टैली क्या है ? टैली की पूरी जानकारी

टैली फुल फॉर्म  ( Tally Full Form In Hindi ) :

टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards है !


टैली क्या है ( What Is Tally In Hindi ) :

टैली ( Tally ) एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है , जिसे Tally Solutions Pvt. Ltd. जो कि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है द्वारा बनाया गया है ! तथा इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है ! टैली के बहुत से वर्जन है जैसे 6.3 ,7.2 ,8.1 और 9. ! Tally ERP 9 को छोटे और मध्यम आकार के बिज़नेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है ! Tally ERP 9 सस्ती और अत्यंत विश्वसनीय सॉफ्टवेयर है जो कि सीखने और काम करने हेतु बहुत ही आसान है !

Tally बहुत से देशो में इस्तेमाल होने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय Accounting सॉफ्टवेयर है ! इसे एक Accounting सॉफ्टवेयर के रूप परिभाषित किया गया है जो सभी व्यवसाय में होने वाले लेनदेनों को रिकॉर्ड करता है ! Tally एक बहु – कार्यात्मक सॉफ्टवेयर है जो Inventory Management , Accounting , Payroll Preparation , Billing , Banking , Taxation , Reporting , Ratio Analysis और GST Calculation के साथ और भी कई संचालन करता है !

टैली सीखने के फायदे ( Benefits of Tally Course ) :

दोस्तों बहुत से स्टूडेंट्स है जो अपने करियर को लेकर काफी परेशान रहते है ! वो ये निर्णय नहीं कर  पाते है की कोनसा फिल्ड उनके लिए अच्छा है तथा कोनसा कोर्स उन्हें करना चाहिए ! वैसे तो स्टूडेंट्स को अपनी रूचि के अनुसार अपने फिल्ड का चुनाव करना चाहिए ! लेकिन जो स्टूडेंट्स अपने फिल्ड का चुनाव नहीं कर पाते है और जिन्होंने 12 th पास कर ली है और जो Specially कॉमर्स बेकग्राउंड से है उनके लिए Tally Course एक फायदे का सौदा हो सकता है ! मै यहाँ उन स्टूडेंट्स की बात नहीं कर रहा हूँ  जो 12 वी बाद Higher Education जैसे CA , CS , MBA आदि कोर्स करना चाहते है !

Tally सीखने के  बाद आसानी से आपको शुरुआत में 10 से 12 हजार की जॉब मिल जाएगी ! और आप आगे की पढ़ाई को भी जारी रख सकते है ! इस फिल्ड में आपको जैसे – जैसे अनुभव होता जायेगा वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी ! 2 -3 साल का अनुभव होने के बाद आपको आसानी से 20 से 25 हजार रूपये मिल जायेंगे !

टैली कैसे सीखे (How To Learn  Tally ) :

दोस्तों टैली सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है ! वर्तमान में बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट है जो Tally Course करवाते है ! टैली कोर्स 3 से 12 महीना तक का होता है जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है ! इसके अलावा आप किसी सीए फर्म या लॉ फर्म के साथ जुड़कर भी टैली सीख सकते है ! यहाँ आपको टैली सिखने के साथ – साथ आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी होगा !

टैली कोर्स फ़ीस ( Fees ) :

वैसे तो हर संस्थान में Tally Course की Fees अलग – अलग है ! फिर भी अगर इसकी नार्मल फ़ीस देखी जाए तो यह 3 हजार से लेकर 10 हजार तक हो सकती है ! इसके आलावा टैली कोर्स की फ़ीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि जहाँ से आप टैली कोर्स सीख रहे है वह इंस्टिट्यूट कैसा है ! किसी बड़े शहर में अच्छे इंस्टिट्यूट में आप ताली सीख रहे है तो यह 15 से 30 हजार रूपये फ़ीस हो सकती है ! वही यदि आप किसी छोटे शहर या गाँव में सीख रहे हा तो यह 5 हजार से लेकर 10 हजार तक हो सकती है !

टैली कोर्स की अवधि ( Tally Course Time Duration )

वैसे अगर नार्मल बेसिक टैली की बात की जाए तो यह आप 3 महीने में सीख सकते है ! यदि आपको टैली का प्रोफेशनल बनना है तो इसके लिए आपको 6 से 12 महीने का कोर्स करना पड़ेगा !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ  What Is Tally In Hindi / टैली क्या है ? आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ! फिर भी  यदि   आपके मन में Tally Course से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते है !

FAQs :

Q : टैली की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards है !

Q : टैली सीखने के क्या फायदे है ?

Ans : टैली सीखने के बाद आपको कही भी अच्छी जॉब मिल सकती है ! आप कभी भी बेरोजगार नहीं रहेंगे !

Q : टैली सीखने के बाद सेलरी कितनी मिलती है ?

Ans : अगर आप टैली सीख जाते है तो शुरुआत में आपको 10 से 12 हजार की जॉब आसानी से मिल जाती है ! 1 से 2 साल का अनुभव होने के बाद आपको 18 से 25 हजार रूपये तक की जॉब मिल जाती है !

Q : टैली में क्या सिखाया जाता है ?

Ans : टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर होता है

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply