How to Save Money Tips in Hindi – पैसा बचाने के 15 आसान तरीके
How to Save Money Tips in Hind – हेल्लो दोस्तों ! कैसे हो ! आज हम आपके लिए लेकर आये एक ऐसा आर्टिकल जिसमे आप पैसा कैसे बचाये / How to Save Money के तरीको को जानेगे ! दोस्तों आप अपनी Saving से कितना खर्च करते है यह Important नहीं है ! बल्कि आप अपने खर्चो में से कितनी बचत करते है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है ! इसलिए बचत करने के सिद्धांत को समझे और बचत Saving को हल्के में न ले ! बचत का पैसा Saving Money वह पैसा होता है जो आपके इमरजेंसी में आपका साथ निभाता है ! तो चलिए शुरू करते है पैसा कैसे बचाये / How to Save Money Tips in Hindi / Paisa Kaise Bachaye
How to Save Money Tips in Hindi – पैसा बचाने के 15 आसान तरीके
Contents
- 1 How to Save Money Tips in Hindi – पैसा बचाने के 15 आसान तरीके
- 1.1 आज से ही Saving करने की आदत डाले
- 1.2 अपना Budget तैयार करे
- 1.3 अपने Bank Account में पैसे जरूर रखे
- 1.4 अपनी बुरी आदतों को छोड़े :
- 1.5 अपने घर के सामान की अच्छे से देखभाल करे
- 1.6 Discount का फायदा उठाये
- 1.7 अनावश्यक खर्चो पर पाबन्दी लगाए
- 1.8 बिजली की बचत करे
- 1.9 अधिक जरुरी वाले सामान ही ख़रीदे
- 1.10 Credit Card का Use कम करे
- 1.11 अपने पैसो को सही जगह Invest करे
- 1.12 अपने बिलो का समय पर भुगतान करे
- 1.13 दिखावे से बचे
- 1.14 अपने Mobile Bill को Manage करे
- 1.15 अपने पैसे का हिसाब रखे
- 1.16 FAQ :
आज से ही Saving करने की आदत डाले
दोस्तों अमूमन देखा जाये तो बहुत से ऐसे लोग है जिनका बचत Saving से ज्यादा Focus खर्च करने पर होता है ! अगर आप सचमुच में पैसे बचाना(How to Save Money) चाहते हो तो इसकी शुरुआत आपको आज से ही करनी होगी ! एक कहावत भी है कि ” अगर आज अपने पैसे को बचा लिया तो कल तुम्हे पैसा बचा लेगा !” कहने का तात्पर्य यह है कि आज आपके द्वारा बचाये गए पैसे आपके मुसीबत समय में काम आ सकते है ! अतः आपको अपनी Income का 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर बचाना चाहिए !
अपना Budget तैयार करे
हमेशा Budget बनाने पर फोकस करे ! आप ये तो जानते ही होंगे की महीने के अंत में आपका और आपके परिवार का किन चीजों में कितना खर्च होता है ! इसलिए महीने का एक पूरा Budget तैयार करे और Salary मिलते ही सबसे पहले एक हिस्सा उन चीजों के लिए निकाल ले जिसमे आपका सबसे ज्यादा खर्च होता है !
अपने Bank Account में पैसे जरूर रखे
अक्सर क्या होता है कि पैसा अगर हमारी जेब में है तो वह जल्दी खर्च हो जाता है ! इसलिए जरुरत के अनुसार ही पैसा अपनी जेब या पर्स में रखे तथा बाकी के पैसो को आप अपने Saving Bank Account में जमा करवा दे ! इससे आपको फायदा यह होगा कि आपकी फिजूलखर्ची भी बचेगी और आपके Saving Account पर जमा पैसो पर आपको ब्याज भी मिलेगा ! आजकल बचत खातों पर 3 से 6 फीसदी तक ब्याज मिलता है ! इस तरह से आपका पैसा बैंक में जमा होता रहेगा और आप उसको बिच में खर्च करने से बचा पाएंगे !
अपनी बुरी आदतों को छोड़े :
अगर देखा जाए तो बहुत लोग अपनी बुरी आदतों में बहुत सा पैसा खर्च कर देते है जो कि सही नहीं है ! इंसान अपनी आदतों जैसे शराब पीना , सिगरेट , गुटखा , पान मसाला तथा जुआ आदि में फिजूलखर्ची कर देता है ! अगर इंसान शराब , सिगरेट आदि में रोज का यदि 100 रूपये भी खर्च करता है तो यह महीने का फिजूल खर्च 3000 हजार रूपये हो जाता है ! और अगर यह पुरे साल का देखे तो 36000 हजार रूपये हो जाता है जो कि एक चिंता का विषय है ! दूसरी और इन बुरी आदतों से मनुष्य के शरीर पर भी Negative प्रभाव पड़ता है इससे उनकी बीमारी पर भी खर्चा बढ़ जाता है ! अतः इन फालतू के खर्चो से बचे और Saving की आदत डाले !
अपने घर के सामान की अच्छे से देखभाल करे
अगर आपको पैसा बचाना है तो अपने घर पर पड़े पुराने सामान जैसे – टीवी , फ्रिज, मोबाइल , कूलर आदि की अच्छे से देखभाल करे ! ताकि आपको इन चीजों को बार – बार खरीदना ना पड़े ! अगर इनमे खराबी हो जाती है तो आप इन चीजों को ठीक कर ले ! यदि आप इन चीजों को नया खरीदते है तो इन पर आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे आपकी बचत प्रभावित होगी ! यदि आप अपने घर की चीजों की अच्छे से Care करते है तो इससे आपके पैसो की बचत होगी !
Discount का फायदा उठाये
आजकल देखा जाए तो बहुत से लोग Online Shopping करते है ! तथा वर्तमान में Online Shopping का बाजार तेजी से बढ़ रहा है ! बहुत सी Online Website दीवाली या किसी अन्य त्यौहार के समय अपने कस्टमर को भरी मात्रा में Discount देती है ! आप भी ऐसे समय में Shopping करे जिस समय आपको Discount दिया जाता है इससे आपके पैसे की बचत होगी !
दूसरी और शहरो में बड़ी – बड़ी सेल लगी रहती है जिसमे आपको अधिक खरीददारी करने पर अच्छा – खासा Discount दिया जाता है ! इसलिए आप अपनी जरुरत का सामान एक – एक न खरीदकर एक साथ ख़रीदे , इससे आपको Benefit होगा !
अनावश्यक खर्चो पर पाबन्दी लगाए
अक्सर देखा जाए तो बहुत बार आप अपने पैसे को सोचे समझे बिना खर्च कर देते है जिसकी बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है ! अनावश्यक खर्चे ज्यादातर आप अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने के दौरान करते है जिस पर आप अंकुश लगा सकते है ! आपको हमेशा एक सही Planning के साथ ही बाहर घूमने जाना चाहिए , जिससे आपके पैसे बच सके !
बिजली की बचत करे
यदि आप बिजली की बचत करते है तो आप हर महीने अच्छे पैसे बचा सकते है ! आप बिजली बचाने हेतु कम एनर्जी वाले उपकरणों का use कर सकते है ! तथा टीवी , कूलर आदि की जब जरुरत नहीं हो तब इनको बंद कर दे ! इस प्रकार आप बिजली की बचत करके पैसे बचा सकते है !
अधिक जरुरी वाले सामान ही ख़रीदे
अक्सर देखा जाए तो बहुत से लोग सोचे समझे बिना वह सामान खरीद कर ले आते है जिसकी ज्यादा जरुरत ही नहीं है ! सामान खरीदते समय हमेशा एक ही नियम ध्यान में रखे – सबसे पहले वह सामान ख़रीदे जिसकी हमें सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है वह नहीं जिसकी हमें आवश्यकता ही नहीं है ! जब भी आप कोई चीज ख़रीदे उसे खरीदने से पहले यह विचार जरूर कर ले की क्या वास्तव में हमें इसकी जरुरत है ? अगर जरुरत नहीं है तो इसे खरीदने से बचे ! इस तरह सोच – विचार करके आप अपने पैसे बचा सकते है !
Credit Card का Use कम करे
बहुत से ऐसे लोग है जो Credit Card का Use सोच समझकर नहीं करते है और अनावश्यक फिजूलखर्च करते रहे है ! जब भी आप कोई सामान खरीदने Market में जाए तब जितना जरुरी हो उतना ही Cash रखे , इससे आप अनावश्यक खर्च से बच जायेंगे ! क्योंकि Cash आपके हाथ से होकर निकलता है इससे फिजूलखर्च नहीं होता है ! वही अगर आप Credit Card साथ रखते है तो इससे फिजूलखर्च की सम्भावना बढ़ जाती है ! अतः आपको पैसा बचाना है तो Credit Card का इस्तेमाल कम करे !
अपने पैसो को सही जगह Invest करे
पैसो की बचत करना एक अच्छी आदत है ! लेकिन बचत करके आप पैसो को अपने पास ना रखे , क्योंकि इससे उनके खर्च होने की सम्भावना बढ़ जाती है ! अतः आप बचत Saving किये हुए पैसो को सही जगह पर Invest करे ! अगर आपको जानकारी नहीं है कि Invest कहाँ करे तो आप Financial Expert की सलाह भी ले सकते हो ! अगर आप अच्छा रिटर्न चाहते हो तो आप अपने पैसो को Share Market , Gold या फिर Property खरीदने में लगा सकते हो !
अपने बिलो का समय पर भुगतान करे
आप समय पर अपने बिलो का भुगतान करके भी पैसे बचा सकते हो ! कुछ लोग Credit Card , Electricity Bill आदि के भुगतान में विलम्ब करते है इससे उन्हें Penalty के रूप में अनावश्यक पैसे खर्च करने पड़ते है ! अतः पैसे बचने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने बिलो का समय पर भुगतान करे !
दिखावे से बचे
कुछ लोगो की मानसिक प्रवृति होती है कि वे दिखावा करने के लिए जरुरत से ज्यादा खर्च करते है ! किसी शादी – विवाह या अन्य प्रोग्राम में वे बेहिसाब खर्च कर देते है , सिर्फ इस दिखावे के लिए की लोग उन्हें अच्छा मानेगे ! इस प्रकार की प्रवृति से वे पैसे बचाने में नाकामयाब हो जाते है ! इसलिए अगर आप पैसा बचाना चाहते है तो दिखावे से बचे तथा आवश्यकता के अनुसार ही खर्च करे !
अपने Mobile Bill को Manage करे
आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत है ! हर व्यक्ति को मोबाइल रिचार्ज के अलावा इंटरनेट की भी आवश्यकता होती है ! इसलिए आप जब भी मोबाइल बैलेंस व् नेट पैक करे तब आपको 2 – 3 महीने का एक साथ ही रिचार्ज करवा लेना चाहिए ! इससे फायदा यह होगा कि यह सब आपको सस्ती दरों पर मिल जायेगा और आपके पैसे की बचत भी हो जाएगी !
अपने पैसे का हिसाब रखे
अपने पैसे का हिसाब – किताब रखने के लिए आपको एक डायरी मेंटेन करनी चाहिए ! जितना भी आप खर्च करते है और किन चीजों पर करते है उन सबको Daily Basis पर अपनी डायरी में नोट करे ! तथा महीने के अंत में उस खर्च का Analysis करे ! इससे आपको यह पता चल जायेगा की आपने कही फिजूल खर्ची तो नहीं की है !
दोस्तों हमने आपको अपने अनुभव और वर्तमान जीवनशैली के अनुसार Paise Kaise Bachaye की Important Tips बताये है ! आप इन Tips को Follow करके अपने जीवन में पैसे बचा सकते है और अमीर बन सकते है !
दोस्तों हमारा ये आर्टिकल How to Save Money Tips in Hindi / पैसा बचाने के आसान तरीके आपको कैसा लगा ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट भी करे ! धन्यवाद !
FAQ :
Q : पैसे की बचत कैसे करे ?
Ans : आजकल ऐसी कई योजनाये है जिसमे आप निवेश करके पैसा बचा सकते है ! आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओ में निवेश कर सकते है ! इसके आलावा आप म्यूच्यूअल फंड्स , शेयर मार्केट तथा सरकारी बांड्स आदि में निवेश कर अपनी बचत को बढ़ा सकते है !
Q : पैसे को मेनेज कैसे करे ?
Ans : पैसे का मेनेज करने के लिए आपको हर महीने अपने घर का बजट बनाना चाहिए और उस हिसाब से ही पैसे खर्च करने चाहिए ! जो खर्च सबसे महत्वपूर्ण हो उस पर सबसे पहले खर्च करना चाहिए ! अनावश्यक खर्चो से बचना चाहिए !
Q : कितनी बचत करनी चाहिए ?
Ans : आपको किस प्रकार से बचत करनी चाहिए यह आपकी इनकम और खर्चो पर निर्भर करता है ! फिर भी आपको अपनी मासिक आय का कम से कम 10 प्रतिशत इनकम को बचत के लिए निवेश करना चाहिए !
Q : पैसे को कहाँ पर निवेश करे ?
Ans : यदि आप कम रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश चाहते है तो आपको पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना चाहिए ! यदि आप ज्यादा जोखिम के साथ अधिक रिटर्न चाहते है तो आपको म्यूच्यूअल फंड्स या फिर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए !
Q : अपने खर्चो पर नियंत्रण कैसे करे ?
Ans : खर्चो पर नियंत्रण करने के लिए आप मासिक बजट बना सकते है ! विभिन्न प्रकार के मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है ! आपको क्रेडिट कार्ड से बचना चाहिए !
Related Post :
- सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम क्या है ?
- टैक्स बचाने के लिए करे इन बचत योजनाओ में निवेश l
- डाकघर बचत योजनाएं l
- सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी !
- स्टार्टअप बिजनेस क्या है ?
- निवेश के 7 फायदे !
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.