Types of Life Insurance In Hindi – जीवन बीमा कितने प्रकार के होते है ?

Types of Life Insurance

Types of Life Insurance In Hindi – जीवन बीमा कितने प्रकार के होते है ?

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारी इस नई पोस्ट के साथ जीवन बिमा कितने प्रकार के होते है ? ( Types of Life Insurance In Hindi ) ! आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की जीवन बिमा कितने प्रकार के होते है तथा कोनसा जीवन बिमा हमारे लिए सही होगा ! तो आइये शुरू करते है – Types of Life Insurance In Hindi-

दोस्तों वर्तमान में जीवन बिमा का होना बहुत ही आवश्यक है ! हमें अपनी आय के अनुसार एक अच्छा बीमा जरुर लेना चाहिए , जो हमें लाइफ कवर के साथ – साथ भविष्य में हमारे लिए मददगार साबित हो सके ! यदि हमें Insurance के बारे में थोडा बहुत नोलेज है तो हम खुद से भी एक अच्छे जीवन बिमा का चयन कर सकते है या फिर हम इसमें किसी फाइनेंसियल एडवाइजर की मदद भी ले सकते है !

Types of Life Insurance In Hindi – जीवन बीमा कितने प्रकार के होते है ?

बिमा मुख्य रूप से 7 प्रकार के होते है जो निम्न है –

1.  टर्म बिमा ( Term Insurance Plan )

इस प्रकार का बिमा एक निश्चित अवधि के लिए होता है ! वर्तमान में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो  Term Insurance Plan बेचती है !  इस प्रकार का बिमा हमें सिर्फ लाइफ कवर ही प्रदान करता है अर्थार्त इसमें हम बचत नहीं कर सकते है ! कहने का तात्पर्य यह है कि टर्म बिमा में यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तभी उसके परिवार को बीमा की राशी मिलती है अन्यथा यह राशी नहीं मिलेगी !

इस प्रकार के बीमा में किसी प्रकार का निवेश या बचत का विकल्प नहीं होने के कारण इसकी policy की प्रीमियम राशी बहुत ही कम होती है ! इसमें 1 करोड़ रूपये का टर्म प्लान आपको मात्र 500 रूपये से लेकर 800 रूपये तक में मिल सकता है ! टर्म बिमा का उदेश्य परिवार के मुखिया की गैर मौजूदगी में उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करना होता है ! यदि आप चाहते हो कि आपकी गैर मौजूदगी में आपके परिवार को किसी भी प्रकार की मुसीबतों का सामना करना ना पड़े तो आपको यह बीमा  जरुर लेना चाहिए ! इस पॉलिसी के बीमा प्रीमियम पर आपको पूरा टैक्स बेनिफिट मेलेगा !

2.  पुरे जीवन का बीमा (Whole Life Policy )

इस प्रकार के जीवन बीमा में आपको ताउम्र लाइफ कवर मिलता है ! अर्थार्त बीमित ब्यक्ति कि जब कभी मृत्यु हो जाती है चाहे उसकी उम्र 95 या फिर 100 साल हो क्यों न हो उसके नॉमिनी को बीमा क्लेम की सम्पूर्ण राशी मिल जाती है ! इस प्रकार के जीवन बिमा में प्रायः प्रीमियम की राशी बहुत अधिक होती है ! इस प्रकार के जीवन बीमा का मुख्य उदेश्य अपने उतराधिकारियों के लिए चल सम्पति छोड़ जाना है ! इस पालिसी के प्रीमियम की राशी टैक्स फ्री होती है तथा साथ ही आपके उत्तराधिकारियो को मिलने वाला क्लेम भी tax free होता है !

3.  एंडोमेंट पालिसी (Endowment Insurance )

यह प्लान सेविंग्स और insurance दोनों का मिला – जुला रूप है ! अर्थार्त इसमें आपके प्रीमियम का एक छोटा हिस्सा आपके बीमा के लिए खर्च कर दिया जाता है जबकि दुसरे बड़े हिस्से को निवेश कर दिया जाता है ! इस प्रकार के बिमा में निवेश का विकल्प होने से इसकी प्रीमियम की राशी बहुत अधिक होती है ! यदि आप बचत और बीमा दोनों एक ही policy में चाहते हो तो यह प्लान आपके लिए उपयुक्त रहेगा !

4. मनी बैक प्लान या कैश बेक प्लान ( Money Back Insurance Policy )

यह प्लान भी एंडोमेंट पालिसी की तरह ही बचत और निवेश का मिला – जुला रूप है ! इस प्लान के तहत , बीमित राशी का कुछ प्रतिशत बीमाकृत व्यक्ति को समय – समय पर वापस कर दिया जाता है जिसे सर्वाइवल लाभ कहा जाता है ! जब यह policy समाप्त हो जाती है तो जमा राशी का भुगतान , meturity वैल्यू के रूप में कर दिया जाता है ! समय – समय पर वापस दी जाने वाली सर्वाइवल राशी को न देकर policy की अवधि के दौरान पूरी बीमित राशी के लिए जीवन भर के जोखिमो को कवर किया जा सकता है !

5.  बच्चो के लिए पॉलिसी ( Child Insurance Policy )

यह प्लान बच्चो की उच्च शिक्षा तथा अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है ! इस प्रकार के प्लान में  पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर एकमुश्त राशी का भुगतान कर दिया जाता है लेकिन पॉलिसी ख़त्म नहीं होती है ! कम्पनी द्वारा उसके भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ़ कर दिया जाता है या फिर प्रीमियम की राशी में कुछ छुट दे दी जाती है और कम्पनी द्वारा उसके प्रीमियम को वहन किया जाता है ! और बच्चे के एक निश्चित अवधि पूरी होने पर पैसा मिल जाता है !

6.  पेंशन प्लान ( Pension Plan )

इस प्रकार के प्लान में आपको कोई जीवन बीमा कवर नहीं मिलता है ल्कि यह आपके रिटायरमेंट होने पर आमदनी एक जरियां है ! इस योजना को लेने से सेवानिवृति के बाद भी व्यक्ति की सतत आय उनकी बचत से होती रहती है ! उम्रदराज लोगो के लिए यह एक सफल योजना है ! इस योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है !

7.  यूलिप प्लान ( Ulip Plan )

Unit Linked Insurance Plan (ULIP ) निवेश और सुरक्षा योजना का सयोजन है और इसमें आपको पूरी रियायत मिलती है कि आप अपने प्रीमियम का निवेश किस प्रकार करे ! अर्थात इसमें आपके प्रीमियम की कुछ राशी  को बांड में निवेश कर दिया जाता है और कुछ राशी को shares में निवेश कर दिया जाता है ! और म्यूच्यूअल फंड की तरह इसमें आपको यूनिट दे दी जाती है ! अब जैसे – जैसे आपके निवेश की वैल्यू घटेगी या बढ़ेगी उसी प्रकार से आपको मिलने वाला रिटर्न तय होगा ! इसमें  एक फायदा यह होता है कि आपको यह अधिकार दिया जाता है कि आप कितनी राशी shares में और कितनी राशी बांड में निवेश करना चाहते है ! यदि आप लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो यह प्लान आपके लिए अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है ! यूलिप प्लान में आपको टैक्स छुट का लाभ भी मिलता है !

आपको हमेशा सभी प्रकार के जीवन बीमा  को समझकर तथा अपनी आय और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए ! इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट्स की मदद भी ले सकते जो आपको सही बीमा  के चयन में मदद करेगा ! वैसे यदि आप लाइफ कवर चाहते है तो आपको टर्म प्लान अवश्य लेना चाहिए जो कि बहुत ही कम प्रीमियम में आपको आसानी से मिल जायेगा जो आपकी गैर मौजूदगी में आपके परिवार को एक अच्छा आर्थिक संबल प्रदान करेगा ! वही दूसरी और यदि आप अच्छा रिटर्न चाहते हो और निवेश की अवधि भी लम्बी रखना चाहते हो तो आपको म्यूच्यूअल फंड्स या SIP में निवेश करना चाहिए !

दोस्तों ये थे जीवन बिमा के प्रकार (Types of Life Insurance ) , उम्मीद करता हूँ की आपको समझ आ गया होगा ! फिर भी इसमें आपको समझने में कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपकी हरसंभव मदद करेंगे !

FAQs : 

Q : जीवन बीमा कितने प्रकार का होता है ?

Ans : जीवन बिमा मुख्य रूप से 7 प्रकार के होते है –
·         टर्म बिमा
·         पुरे जीवन का बिमा
·         एंडोमेंट पालिसी
·         मनी बैक प्लान
·         बच्चो के लिए पालिसी
·         पेंशन प्लान
·         यूलिप प्लान

Q : सबसे अच्छा जीवन बिमा कोनसा है ?

Ans : वैसे तो LIC की कई अच्छी पालिसी है , लेकिन उनमे से अच्छी पॉलिसी LIC टेक टर्म प्लान नंबर 854 को माना जाता है ! साथ ही यह सबसे सस्ती भी है !

Q : जीवन बीमाका उद्देश्य क्या है ?

Ans : जीवन बीमा एक व्यक्ति और कम्पनी के बिच एक अनुबंध है जिसमे बिमा कम्पनी एक निश्चित प्रीमियम के बदले पॉलिसीधारक को , उसकी असमय मृत्यु की दशा में उसके परिवार को बीमित राशी देने का वादा करती है !

Q : जीवन बिमा के लाभ क्या है ?

Ans : विपरीत परिस्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है , बच्चो की हायर एजुकेशन के लिए , बच्चो की शादी के लिए , घर खरीदने के लिए आदि !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply