मेक इन इंडिया योजना क्या है | Make In India Yojana In Hindi

Make In India Yojana

Make In India Yojana In Hindi – मेक इन इंडिया योजना क्या है ?

Make In India Yojana In Hindi – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास और लोगो को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से बहुत सारी योजनाये लॉन्च की हुई है ! जिसमे से उन्होंने मेक इन इंडिया (Make In India ) की नीव रखी ! प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2014 को दिल्ली के विज्ञानं भवन में की थी ! मेक इन इंडिया का मुख्य उदेश्य विदेशी निवेश को अपने देश में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना इसके साथ ही भारत में नागरिको को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करना है , ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बन सके ! मेक इन इंडिया के तहत घरेलु विनिर्माण उद्योग को भी बढ़ावा देना है !

जब कोई वस्तु का बाहर से आयात किया जाता है तो उसमे टैक्स लग जाने की वजह से वस्तुए महँगी हो जाती है वही अगर वस्तुओ का निर्माण हमारे देश में होगा तो अन्य देशो में वस्तुओ के निर्यात की सम्भावना बढ़ेगी और  अपने देश की आय में बढ़ोतरी होगी ! इसके साथ – साथ देश के युवाओ को भी रोजगार मिलेगा !

मेक इन इंडिया योजना क्या है | Make In India Yojana In Hindi

मेक इन इंडिया का उदेश्य (Make In India Objective )

मेक इन इंडिया योजना का मुख्य उदेश्य है कि ज्यादा से ज्यादा सामान का निर्माण भारत में ही हो जिससे लोगो को कम कीमत में सामान उपलब्ध हो सके ! इसके साथ ही विदेशी निवेश को भी बढ़ावा देना है ! मेक इन इंडिया के तहत नई कंपनियां खुलेगी जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही गरीबी कम होगी और देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा !

मोदी सरकार का मुख्य लक्ष्य मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत साल 2022 तक सभी सामान का निर्माण भारत में ही शुरू करना है ! इसके अलावा 100 मिलियन अतिरिक्त रोजगार का भी सृजन करना है ! मेक इन इंडिया के तहत ज्यादा से ज्यादा वस्तुओ का निर्यात अन्य देशो में करना है ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके ! मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत विनिर्माण क्षेत्र में करीब 12 से 14 प्रतिशत बढ़ोतरी करना है !

मेक इन इंडिया के तहत GDP में साल 2022 तक विनिर्माण की हिस्सेदारी 16 से 25 प्रतिशत करना है ! इस मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत विदेशी कंपनियों का ध्यान अपनी तरफ खींचना है ताकि विदेश निवेश को बढ़ावा मिल सके ! इस अभियान का मुख्य लक्ष्य मेक इन इंडिया के तहत महंगाई को कम करना भी है और विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश करने हेतु प्रेरित भी करना है !

मेक इन इंडिया के तहत युवाओ को पूरी स्वतंत्रता दी गई है जिससे युवा अपनी नई सोच के साथ व्यापार कर सकते है इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा ! सरकार का मुख्य उदेश्य पर्यावरण में विकास की स्थिरता सुनिश्चित करना भी है !

मेक इन इंडिया का विजन (Make In India Vision )

मेक इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा घरेलु उत्पादों का निर्माण हमारे देश में ही करना है ! वही अगर हम देश में सकल घरेलु उत्पादों की निर्माण की बात करे तो आज सिर्फ 15 प्रतिशत ही उत्पादों का निर्माण ही भारत में किया जाता है ! जिसकी वजह से ज्यादातर सामान को बाहरी देशो से आयात करने की जरुरत होती है जिससे सामान की कीमते भी काफी बढ़ जाती है !

वही अब मेक इन इंडिया के तहत देश के सकल घरेलु उत्पादो के निर्माण में योगदान करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ाना है ! साफ़ है कि अगर देश में वस्तुओ का निर्माण किया जायेगा तो रोजगार के अवसर ज्यादा बढ़ेंगे , प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ज्यादा बढेगा और भारत आर्थिक रूप में मजबूत होगा !

मेक इन इंडिया विजन से मोदी सरकार का मकसद देश से गरीबी दूर करना और देश को आर्थिक मजबूती देना है ! अगर हम मेक इन इंडिया अभियान के ‘लोगो’ (Logo ) की बात करे तो इसमें एक बेहद सुंदर शेर की तस्वीर है जिसमे अशोक चक्र बने हुए है जो कि भारत के हर क्षेत्र में सफलता भी दर्शाता है !

मेक इन इंडिया से लाभ (Benefit From Make In India )

मोदी सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है ! विदेशी निवेश को काफी बढ़ावा मिला है ! मेक इन इंडिया के माध्यम से युवा नई सोच के साथ व्यापार में अपना हाथ आजमा रहे है इसके साथ ही कई उत्पादों का निर्माण भारत में ही होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे है !

इस योजना के तहत लोगो का विश्वास ब्रांड की तरफ आकर्षित हुआ है जिससे ब्रांड वैल्यू में भी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है ! इसके अलावा सकल घरेलु उत्पादों का विस्तार हुआ है ! तथा तकनिकी ज्ञान में बढ़ोतरी हुई है ! मेक in इंडिया के तहत FDI को बढ़ावा मिला है जिसके तहत डॉलर के खिलाफ भारतीय रूपये को मजबूती मिलेगी !

मेक इन इंडिया अभियान के तहत मोदी सरकार ने मुख्यतः 25 क्षेत्रो को फोकस किया है जिसमे ऑटोमोबाइल , दूरसंचार , पर्यटन , मिडिया , मनोरंजन , रक्षा निर्माण समेत कई क्षेत्रो में व्यापारियों को नए विचारो के साथ आगे बढ़ने का मौका मिला है ! इसके तहत नए कारखानों की स्थापना की गई है

मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत छोटी निर्माण करने वाली कंपनियों को काफी फायदा पहुंचा है क्योंकि ज्यादातर लोग ब्रांडेड चीजो का इस्तेमाल करना ही पसंद करते है इससे अंरराष्ट्रीय ब्रांड को काफी फायदा होता है जबकि छोटी निर्माण कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन भारत सरकार के इस कार्यक्रम के तहत ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है !

मेक इन इंडिया के तहत युवाओ को कौशल विकास के लिए नई सोच के लिए स्वतन्त्र रखा गया है जिसके चलते आज की युवा पीढ़ी को अलग – अलग क्षेत्रो में नए विचारो के साथ आने का मौका मिल रहा है जिससे ओध्योगिकी को बढ़ावा मिल रहा है ! भारत के युवाओ के भविष्य के लिए नए विकल्प तैयार किये जायेंगे जिससे देश के युवाओ का भविष्य सुरक्षित होगा और वे रोजगार के लिए अन्य देशो में नहीं जायेंगे !

मेक इन इंडिया प्रोग्राम फोकस (Make In India Program Focus )

सरकार ने मेक in इंडिया प्रोग्राम के तहत 25 मुख्य क्षेत्रो का चयन किया है जिसमे ज्यादा से ज्यादा विकास किया जायेगा ! साथ ही इन  क्षेत्रो में विदेशी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा और भारत सरकार की तरफ से भी निवेश को बढाया जायेगा !

आपको बता दे की इसके तहत भारत में ज्यादा से ज्यादा नई कंपनियों का विकास किया जायेगा ! जिससे देश को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी साथ ही विदेशी कंपनी भी अपना योगदान देगी जिससे देश के विकास को गति मिलेगी ! मेक इन इंडिया के तहत जिन 25 क्षेत्रो का चयन किया गया है वो निम्नलिखित है –

  • ऑटोमोबाइल
  • फ़ूड प्रोसेसिंग
  • मिडिया और मनोरंजन
  • ऑटोमोबाइल कंपोनेंट
  • आईटी और बीपीएम
  • सड़क और राजमार्ग
  • इलेक्ट्रोनिक प्रणाली
  • एवियेशन
  • तेल और गेस
  • चमड़ा
  • अन्तरिक्ष
  • पर्यटन और होस्पीटेलिटी
  • रेलवे
  • जैव प्रोद्योगिकी
  • कपडा और वस्त्र
  • केमिकल
  • खनन
  • इलेक्ट्रिकल मशीनरी
  • थर्मल पॉवर
  • निर्माण
  • रक्षा विनिर्माण
  • फार्मास्युटिकल
  • कल्याण
  • बंदरगाह

मेक इन इंडिया अभियान के तहत इन क्षेत्रो को शामिल किया गया है जिसके चलते in क्षेत्रो में भारतीय अर्थव्यवस्था के कौशल विकाश पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा ! इसके साथ ही मेक इन  इंडिया के तहत  रक्षा उत्पादन , निर्माण और रेलवे infrastrcture में बड़े पैमाने पर FDI को भी खोल दिया गया है ! जिससे भारतीय अर्तव्यवस्था में तेजी आयेगी !

FAQs : 

 Q : मेक इन इंडिया योजना क्या है ?

Ans : यह योजना मुख्यतः निर्माण क्षेत्र पर केन्द्रित है ! साथ ही उद्यमशीलता को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है ताकि लोगो को कम कीमत पर देश में निर्मित चीजे आसानी से मिल सके !

Q : मेक इंडिया की शुरुआत कब हुई ?

Ans : 25 सितम्बर 2014

Q : मेड इन इंडिया का मतलब क्या है ?

Ans : मेड इन इंडिया का अर्थ है कि आवश्यकता की वस्तुओ का उत्पादन भारत में ही किया जाए , जिससे की रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply