Wedding Planner बनकर कमाए लाखो रूपये महिना | How to Start Wedding Planning Business In Hindi
भारत में चाहे वह लड़का हो या लड़की हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी बड़ी धूम – धाम से हो ताकि यह हमेशा के लिए यादगार बन जाए ! हर एक माता – पिता भी चाहते है कि उसके बेटे या बेटी की शादी अलग ही अंदाज में हो , इसलिए वे इस मौके पर पैसे खर्च करने में कंजूसी नहीं करते है और पानी की तरह पैसा बहाते है ! भारत में अलग – अलग धर्म और रीती –रिवाज होने के कारण कई प्रकार की रस्मे निभाई जाती है यही कारण है कि शादी का फंक्शन 15 से 20 दिन लम्बा चलता है ! अगर आप Wedding Planner बनकर इस फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है ! आज की इस पोस्ट में हम Wedding Planning Business Kaise Shuru Kare के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है How to Start Wedding Planning Business In Hindi
आज के समय में हर कोई शादी प्रोग्राम में जमकर पैसा बहा रहा है ! सभी चाहते है कि वे शादी प्रोग्राम में पूरा आनंद ले और काम की जिम्मेदारी किसी अन्य को सोप दे ! यही कारण है कि बड़े शहरो में लोग शादी फंक्शन को मेनेज करने के लिए वेडिंग प्लानर की सेवा लेते है और उसकी एवज में उसे अच्छा पैसा भी देते है ! इसमें शादी की सभी जिम्मेदारियां Wedding Planner को सोप दी जाती है , अब वेडिंग प्लानर का यह दायित्व बन जाता है कि वह शादी फंक्शन को शुरुआत से लेकर समापन तक उसे सफल बनाए ! दोस्तों अगर आप शहर में रहते है तो इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है और बेहतर भविष्य बना सकते है !
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Wedding Planning Business In Hindi
Contents
Wedding Planner कौन होता है ?
वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति या संस्था होती है जिसे शादी की शुरुआत से लेकर उसके समापन तक की सभी जिम्मेदारियां सोपी जाती है ! एक वेडिंग प्लानर का काम होता है कि वह दूल्हा – दुल्हन से लेकर उसके माता – पिता और परिवार की सभी की इछाओ को ध्यान में रखे ! वेडिंग प्लानर की अपनी एक पूरी टीम होती है जिसकी सहायता से वह डेकोरेशन से लेकर मेहमानों की आवभगत और खाने आदि की व्यवस्था को संभालता है !
Wedding Planner के कार्य
वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति या संस्था या कम्पनी होती है जिसकी यह जिम्मेदारी होती है कि वह सोपे गए कार्य को अच्छी तरह से मेनेज करे ! एक वेडिंग प्लानर का काम शादी के कार्ड प्रिंट करवाने से लेकर घर की डेकोरेशन , सजावट , स्टेज , साउंड , लाईटिंग , मनोरंजन तथा मेहमानों के सवागत आदि की जिम्मेदारियां होती है ! हर वेडिंग प्लानर का अपना – अपना बजट होता है ! आप अपने बजट के अनुसार वेडिंग प्लानर को कार्य सोप सकते है ! आप चाहे तो शादी की मुख्य कार्यो की जिम्मेदारी सोप सकते है या फिर पूरी तैयारी का दायित्व भी दे सकते है !
Wedding Planner बनने के लिए क्या करे ?
अगर आप इस फिल्ड में अपना बेहतर करियर बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए थोडा क्रिएटिव होना पड़ेगा ! किसी भी फिल्ड में क्रिएटिविटी तभी आती है जब आप उस फिल्ड के विशेषज्ञ बन जाते है ! कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप Wedding Planner बनकर बेहतर करियर और नाम कमाना चाहते है तो आपको इस फिल्ड का प्रोफेशनल बनना होगा ! एक प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको कोई डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स करना पड़ेगा ! वर्तमान में ऐसे कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो आपको इवेंट मैनेजमेंट में प्रोफेशनल बना सकते है !
वेडिंग प्लानर का कोर्स या डिप्लोमा कहाँ से करे ?
भारत में आपको ऐसे कई कॉलेज और विश्वविद्यालय मिल जायेंगे जो इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करवाते है ! आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कॉलेज का चयन कर सकते है !
- इवेंट मैनेजमेंट संस्थान , मुंबई
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट , मुंबई
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट , दिल्ली
- एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न , नॉएडा
वेडिंग प्लानर बनने में लगने वला समय और फ़ीस
वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आपको इस फिल्ड में कोई डिप्लोमा करना या फिर डिग्री लेनी है ! क्योंकि डिग्री और डिप्लोमा में समय और फीस अलग – अलग होती है ! अगर आप किसी फिल्ड में डिप्लोमा कर रहे है तो यह 6 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है ! वही यदि आप डिग्री कोर्स कर रहे है तो 3 साल का समय देना होता है ! अगर हम फ़ीस की बात करे तो यह 10 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक हो सकती है ! आप निम्न में से किसी भी एक या अधिक फिल्ड में डिप्लोमा कर सकते है –
- वेडिंग प्लानिंग एंड पार्टी मैनेजमेंट
- डेकोरेशन
- वेडिंग थीम एंड कांसेप्ट
- सजावट , साउंड एंड लाइटिंग
- फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
- डेस्टिनेशन वेडिंग
- वेडिंग बजट एंड एस्टीमेशन
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस में कमाई
अगर आपने कही से कोई डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया हुआ है तो शहरो में आपको ऐसी कई इवेंट कंपनियां मिल जाएगी जहाँ पर आप नौकरी से अपने करियर की शुरुआत कर सकते है और अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते है ! यदि आप किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी करते है तो शुरुआत में आप वेतन के तौर पर 25 से 30 हजार रूपये प्राप्त कर सकते है ! अगर आप अधिक क्रिएटिव है तो आप और अधिक वेतन प्राप्त कर सकते है ! आप चाहे तो बतौर कंसलटेंट भी अपनी सेवा दे सकते है और बदले में कमीशन या फ़ीस चार्ज कर सकते है !
अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते है और अपना खुद का Wedding Planning Business शुरू करना चाहते है तो इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप महीने के 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक कमाई कर सकते है ! आप कुछ बाते ध्यान में रखकर यह बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है !
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे ( Wedding Planning Business Kaise Shuru Kare )
अपना ऑफिस सेटअप करे
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले जरुरी है कि आप अपना एक अच्छा सा ऑफिस सेटअप करे ! ऑफिस का इंटीरियर बेहद खुबसूरत और आकर्षक होना चाहिए ताकि जो भी व्यक्ति आपके ऑफिस में आये तो ऑफिस की खूबसूरती को देखकर आपके काम का अंदाजा लगा सकते ! आप अपनी क्रिएटिविटी को ऑफिस की सजावट के माध्यम से लोगो को दिखा सकते है !
बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन
किसी भी बिज़नेस को सफलतापूर्वक चलाने के लिए यह सबसे जरुरी कदम होता है कि आप उसका रजिस्ट्रेशन करवाए ! आप चाहे तो जीएसटी में अपने बिज़नेस का फर्म के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है या फिर किसी नाम से कंपनी भी बना सकते है ! अपने बिज़नेस के लीगल डोक्युमेंटेशन के लिए आप अपने शहर के किसी सीए या वकील से जानकारी ले सकते है !
अपनी एक टीम बनाये
किसी भी इवेंट में कई तरह के काम होते है , ऐसे में एक अकेला आदमी सभी कार्यो को हेंडल नहीं कर सकता है ! इसके लिए उसे एक अच्छी टीम की आवश्यकता होती है ताकि वह कार्यो को अपनी टीम में बाँट सके ! आपको अपनी टीम का चयन सोच – समझकर और अनुभवी लोगो का ही चयन करना चाहिए ताकि वे किसी भी इवेंट को सही तरीके से मेनेज कर सके !
बिज़नेस की मार्केटिंग करना
किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए उसकी मार्केटिंग अहम् भूमिका निभाती है ! आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग कर सकते है ! आप किसी अख़बार या पत्रिका के माध्यम से विज्ञापन दे सकते है ! इसके आलावा विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म से भी अपने बिज़नेस को अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है ! इसके अलावा आपको अपने बिज़नेस के नाम का एक विजिटिंग कार्ड भी छपवाना चाहिए ताकि आपसे मिलने वाले लोगो को आप विजिटिंग कार्ड दे सके !
वेडिंग प्लानर को ध्यान रखने योग्य बाते
- शादी हर किसी के लिए एक यादगार लम्हा होता है , ऐसे में किसी के साथ कोई उंच – नीच बात हो जाती है तो उसका बड़ा इश्यु बन जाता है , ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि एक वेडिंग प्लानर को सभी से प्यार और इज्जत से पेश आना होता है ! अतः एक वेडिंग प्लानर में मृदुभाषी का गुण होना जरुरी है !
- शादी का काम एक जिम्मेदारी भरा होता है , वेडिंग प्लानर को हर काम जिम्मेदारी से निभाना आना चाहिए !
- एक वेडिंग प्लानर में मिलनसार का गुण होना जरुरी है ताकि वह अपनी बातो से और काम से हर किसी का ध्यान अपनी और खींच सके !
- समय का पाबन्द भी होना वेडिंग प्लानर के लिए बहुत जरुरी है ताकि वह हर कार्य को समय पर पूरा कर सके !
- वेडिंग प्लानर के लिए यह महत्वपूर्ण होता है कि वह अपनी टीम को अच्छे से मेनेज करे ! अतः वेडिंग प्लानर में टीम मैनेजमेंट का गुण भी होना आवश्यक है !
फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ How to Start Wedding Planning Business In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट जरुर करे !
FAQs :
Q : वेडिंग प्लानर कौन होता है ?
Ans : वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है जो किसी शादी या इवेंट के कार्यो को मेनेज करता है !
Q : एक वेडिंग प्लानर को कितने टाइम काम करना पड़ता है ?
Ans : एक वेडिंग प्लानर का कार्य का समय निर्धारित होता है लेकिन शादी या इवेंट के दिन उसे 18 से 24 घंटे भी काम करना पड़ सकता है !
Q : इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद नौकरी कहाँ कर सकते है और कितनी सेलरी मिलती है !
Ans : अगर आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर लेते है तो उसके बाद आप किसी भी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी कर सकते है और महीने के 25 से 30 हजार रूपये सेलरी प्राप्त कर सकते है !
Q : Wedding Planning बिज़नेस में कितनी कमाई है ?
Ans : अगर आप एक प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर है तो खुद की वेडिंग प्लानिंग कंपनी या फर्म खोलकर आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है !
Related Post :
- फ़ूड प्रोसेसिंग बिज़नेस आइडियाज
- अपना बुटिक बिज़नेस कैसे शुरू करे
- आर्टिफीशियल ज्वेलरी बिज़नेस शुरू कर कमाए अच्छा मुनाफा
- खिलोने का बिज़नस शुरू करके कमाए अच्छा मुनाफा
- प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शुरू करे
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.